Bihar: अपने तीन बच्चों को जहर देकर महिला ने किया खुदकुशी का प्रयास, एक बच्चे की मौत
बिहार के बक्सर जिले में बुधवार को एक महिला ने अपने तीन बच्चों को कथित तौर पर जहर देने के बाद खुद भी जहर निगल लिया। एक बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना राजपुर थाना क्षेत्र के रसने गांव की है। मृतक की पहचान करण कुमार के रूप में हुई है। महिला रूबी देवी और उनके जीवित बचे दो बच्चे अर्जुन और राधा कुमारी बक्सर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला और उसके बच्चे घर के अंदर बेहोशी की हालत में पड़े हैं। उन्होंने कहा, “पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और महिला व उसके तीनों बच्चों को गंभीर हालत में पाया। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। महिला और दो बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया।”
पुलिस को आशंका है कि यह घटना पारिवारिक विवाद का नतीजा हो सकती है। डीएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच जारी है।
Prime Minister Modi ने पवन कल्याण को केंजुत्सु में औपचारिक दीक्षा लेने के लिये बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को जापानी मार्शल आर्ट केंजुत्सु में औपचारिक रूप से दीक्षा लेने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कल्याण के केंजुत्सु में ली गयी इस दीक्षा को एक ‘दुर्लभ उपलब्धि’ बताया और इसके लिए उनके कई सालों की मेहतन तथा लगन की भी सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कल्याण को लिखे पत्र में कहा, “…चाहे आपका व्यस्त फिल्मी करियर हो या आपका सार्वजनिक जीवन, आपने उल्लेखनीय अनुशासन और ईमानदारी के साथ लगातार मार्शल आर्ट का अभ्यास किया है।’’
पत्र में प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि मार्शल आर्ट केवल शारीरिक शक्ति के बारे में नहीं है, बल्कि इसके लिए मानसिक संतुलन, धैर्य और आंतरिक अनुशासन की आवश्यकता होती है। कल्याण ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके प्रेरणादायक शब्दों के लिए धन्यवाद दिया।
कल्याण ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे केंजुत्सु की दीक्षा लेने पर आपकी शुभकामनाओं और प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरे लिए, मार्शल आर्ट हमेशा से अनुशासन, संतुलन और मन, शरीर और आत्मा के सामंजस्य के बारे में रहा है।’’ उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के प्रोत्साहन ने उनकी व्यक्तिगत यात्रा में जिम्मेदारी की एक नई भावना को जन्म दिया है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















