Responsive Scrollable Menu

श्रीनगर में डल झील जमी, पारा -5.2°:राजस्थान के बीकानेर में तापमान 1.4 डिग्री पहुंचा; UP के 25 जिलों में घना कोहरा

पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के कारण मैदानों में सर्दी हो रही है। राजस्थान में कोहरे के साथ सर्दी जारी है। बीकानेर जिले के लूणकरनसर में बुधवार को न्यूनतम पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम 2.2°C, नागौर में 2.6°C, अलवर में 3.0°C, करौली में 3.2°C, गंगानगर में 3.5°C, झुंझुनूं में 3.9°C, पिलानी में 4.1°C और जैसलमेर में 4.7°C दर्ज किया गया। कश्मीर घाटी में भी भीषण ठंड का असर बुधवार को और तेज हो गया। पूरे कश्मीर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है। श्रीनगर में न्यूनतन तापमान -5.2°C दर्ज किया गया, डल झील जम गई। इधर, उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है। बुधवार सुबह मेरठ, संभल, बुलंदशहर समेत 25 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। वहीं, हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 10 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। अगले 2 दिन मौसम का हाल... 16 जनवरी: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट 17 जनवरी: पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी

Continue reading on the app

I-PAC रेड- ममता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई:ED ने CM पर तलाशी के दौरान रुकावट डालने का आरोप लगाया

कोलकाता में I-PAC रेड मामले में रुकावट डालने पर ममता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। ये याचिका प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लगाई है। दरअसल 8 जनवरी को ED ने टीएमसी के आईटी हेड और पॉलिटिकल कंसल्टेंट फर्म (I-PAC) डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर और ऑफिस पर छापा मारा था। इस दौरान ममता बनर्जी रेड के दौरान ऑफिस पहुंचीं और कुछ फाइलें अपने साथ ले गईं। जांच एजेंसी का आरोप है कि ममता ने रेड के दौरान रुकावट पैदा की। सबूतों से छेड़छाड़ की गई, अहम डॉक्यूमेंट छीने गए और ED अधिकारियों को धमकाया गया। ED की मांग है कि अवैध और जबरन ले जाए गए सभी इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड, स्टोरेज मीडिया और दस्तावेजों को जब्त कर सील किया जाए। वहीं एक दिन पहले कलकत्ता हाईकोर्ट में टीएमसी की याचिका को खारिज कर दिया गया। टीएमसी ने ईडी पर दस्तावेज जब्त करने का आरोप लगाया था, हालांकि ईडी ने ऑन रिकॉर्ड मना कर दिया। सुप्रीम कोर्ट में ED की याचिका, लूट-चोरी का आरोप याचिका में ED ने मुख्यमंत्री और शीर्ष पुलिस अधिकारियों पर 17 अपराध करने का आरोप लगाया है। इनमें डकैती, लूट और चोरी जैसे आरोपों के साथ सरकारी काम में लगे अधिकारियों को रोकने, सबूत छिपाने या नष्ट करने और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। ED की याचिका में 5 बड़ी बातें… बंगाल सरकार ने कहा- हमारा पक्ष भी सुना जाए बंगाल सरकार ने 10 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में केविएट दाखिल की थी। सरकार की मांग है कि उसका पक्ष सुने बिना कोई आदेश पारित न किया जाए। जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस विपुल एम पंचोली की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। अब पूरे मामले को समझिए 8 जनवरी: TMC के IT हेड के ठिकानों पर ED की रेड 8 जनवरी को ED की टीम ने प्रतीक जैन के कोलकाता के गुलाउडन स्ट्रीट स्थित घर और दूसरी टीम सॉल्टलेक स्थित दफ्तर पर छापा मारा था। प्रतीक जैन ही ममता बनर्जी के लिए पॉलिटिकल स्ट्रैटजी तैयार करते हैं। कार्रवाई सुबह 6 बजे से शुरू हुई थी, लेकिन करीब 11:30 बजे के बाद मामला बढ़ा। सबसे पहले कोलकाता पुलिस कमिश्नर, प्रतीक के आवास पर पहुंचे। कुछ समय बाद सीएम ममता बनर्जी खुद लाउडन स्ट्रीट स्थित उनके घर पहुंच गईं। ममता वहां कुछ देर रुकीं। जब बाहर निकलीं, तो उनके हाथ में एक हरी फाइल दिखाई दी। इसके बाद वे I-PAC के ऑफिस भी गईं। उन्होंने कहा- गृहमंत्री मेरी पार्टी के दस्तावेज उठवा रहे हैं। ED ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 6 और दिल्ली में 4 ठिकानों पर छापेमारी की गई। 9 जनवरी: ममता बनर्जी ने कोकाता में मार्च निकाला 9 जनवरी को TMC के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली से कोलकाता तक विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडी पर दो FIR भी दर्ज कराई है। उन्होंने कोलकाता में मार्च भी निकाला। इस दौरान ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनके पास गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ पेन ड्राइव हैं। उन्होंने कहा- दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं तक कोयला घोटाले की रकम पहुंचती है। मेरे पास इसके सबूत हैं। जरूरत पड़ी तो मैं इन्हें जनता के सामने पेश कर सकती हूं। सीएम ने कहा था- कोयला घोटाले का पैसा शाह को भेजा गया ममता ने 9 जनवरी को मार्च के दौरान आरोप लगाया है कि कोयला घोटाले का पैसा सुवेंदु अधिकारी ने इस्तेमाल किया और अमित शाह को भेजा। उन्होंने कहा था कि मैं आमतौर पर प्रतिक्रिया नहीं देतीं, लेकिन अगर कोई मुझे छेड़ता है तो मैं छोड़ती नहीं हूं। इस पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने बनर्जी को मानहानि का नोटिस भेजा। नोटिस में उन्होंने 72 घंटे के भीतर कथित आरोपों से जुड़े सभी सबूत पेश करने की मांग की गई। --------------- ये खबर भी पढ़ें… जहां चुनाव, वहां ED ने फाइलें खोलीं:बंगाल से पहले 3 राज्यों में यही पैटर्न; महाराष्ट्र-दिल्ली-झारखंड के बाद तमिलनाडु, असम, केरल, पुडुचेरी में छापेमारी पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बढ़ती सक्रियता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। ED का काम आर्थिक अपराधों की जांच करना, काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग पर रोक लगाना है, लेकिन कई बार उसकी कार्रवाई की टाइमिंग सवालों के घेरे में आ जाती है। पूरी खबर पढ़ें…

Continue reading on the app

  Sports

काली मिट्टी, छोटी बाउंड्री और रनों की सुनामी, इंदौर वनडे जानें किसका बजेगा डंका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. दूसरे मैच में मेहमान टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. ऐसे में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला निर्णायक हो गया है. तीसरा मैच इंदौर में 18 जनवरी को खेला जएगा. इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के लिए अपना पूरा दम लगाएगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच का ये मुकाबला टक्कर की होने की उम्मीद है. ऐसे में आइए जानते हैं इंदौर में होने वाले काली मिट्टी से बने यहां की खास पिच के बारे में जहां गेंद और बल्ले में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. Thu, 15 Jan 2026 09:44:22 +0530

  Videos
See all

BMC Elections 2026 Voting Live Updates: महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में महासंग्राम | Maharashtra #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T05:09:38+00:00

Maharashtra Voting Live Updates: महाराष्ट्र में पलट गए चुनाव के नतीजे BMC Elections 2026 Voting Live #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T05:11:37+00:00

Maharashtra Election 2026 Live: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू | Maharashtra BMC Election #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T05:13:44+00:00

Iran America War Update : ईरान पर अमेरिका के हमले का काउंटडाउन शुरू? |Top News | Iran Latest News| #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T05:15:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers