Responsive Scrollable Menu

भारतीय शेयर बाजार बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों के बीच लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 245 अंक फिसला

मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)। बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। दिन के कारोबारी सत्र में घरेलू बाजार के प्रमुख बेंचमार्कों में उतार-चढ़ाव के साथ ही आईटी और रियल्टी शेयरों में कमजोरी के चलते बाजार पर दबाव बना रहा।

कारोबार के अंत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 244.98 अंक यानी 0.29 प्रतिशत गिरकर 83,382.71 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 66.70 (0.26 प्रतिशत) अंक फिसलकर 25,665.60 पर बंद हुआ।

हालांकि, व्यापक बाजार में मजबूती देखने को मिली। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.29 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

सेक्टरवार बात करें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.08 प्रतिशत और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.92 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके उलट, निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.70 प्रतिशत और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इटरनल और बीईएल टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, टीसीएस, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

एनएसई पर भी टाटा स्टील, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, ओएनजीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स में शामिल रहे, जबकि एशियन पेंट्स, टीसीएस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, मारुति सुजुकी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक बैंक टॉप लूजर्स रहे।

इस बीच, महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के चलते गुरुवार 15 जनवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कारोबार बंद रहेंगे।

मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा कि आज भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक आर्थिक हालात और भू-राजनीतिक तनावों के चलते निवेशकों का रुख सतर्क बना रहा। अमेरिका की ट्रेड और टैरिफ नीतियों को लेकर अनिश्चितता, ईरान में बढ़ती नागरिक अशांति और वहां अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप की आशंका, जिससे पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ सकता है, ने निवेशकों की जोखिम लेने की क्षमता को प्रभावित किया। इन हालातों में बाजार की चाल ज्यादातर वैश्विक संकेतों पर निर्भर रही और निवेशक आक्रामक खरीदारी से बचते हुए चुनिंदा शेयरों में ही सीमित निवेश करते नजर आए।

निफ्टी को लेकर एक्सपर्ट ने कहा कि 25,900 लेवल के आसपास बार-बार रुकावट मिलने से तेजी पर ब्रेक लगा हुआ है और फिलहाल 25,800 एक अहम रेजिस्टेंस बना हुआ है। नीचे की ओर अगर निफ्टी 25,600 के नीचे मजबूती से टूटता है, तो गिरावट 25,500 से 25,450 तक बढ़ सकती है।

एक्सपर्ट ने आगे कहा कि मोमेंटम इंडिकेटर्स भी कमजोरी दिखा रहे हैं। आरएसआई करीब 40 के पास है, जो मंदी का संकेत देता है, जबकि एमएसीडी नेगेटिव जोन में बना हुआ है। इंट्राडे चार्ट से साफ है कि तेजी पर बिकवाली हावी है, हालांकि निचले स्तरों पर चुनिंदा खरीदारी जरूर देखने को मिल रही है।

--आईएएनएस

डीबीपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

'क्वीन रानी इज बैक', Rani Mukerji की 'मर्दानी 3' का ट्रेलर देख बॉलीवुड सेलेब्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

Rani Mukerji Mardaani 3 Trailer: रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर रिलीज हुआ. जिसके बाद फिल्म का जबरदस्त बज बना हुआ है. मर्दानी 3 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में रानी के दमदार पुलिस अवतार की जमकर तारीफ हो रही है. IPS शिवानी शिवजी रॉय बनकर रानी ने फिर साबित कर दिया कि जब वो एक्शन में आती हैं, तो सामने वाला टिक नहीं पाता. वहीं रानी की दमदार एक्टिंग को लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक, कई बॉलीवुड सेलेब्स इस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 

जोया अख्तर ने कहा 'क्वीन इज बैक'

ट्रेलर देखने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स भी खुद को रोक नहीं पाए. जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने पोस्ट कर लिखा कि, 'क्वीन इज बैक.'

आलिया भट्ट ने रानी के करियर को किया सलाम

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने रानी के पुलिस अवतार को मस्ट वॉच बताया और उनके 30 साल के शानदार करियर को सलाम किया.

करीना कपूर ने क्या कहा?

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि रानी पर जमकर प्यार लुटाया. पोस्ट में लिखा कि, ' रानी मेरी जान, किलिंग इट'

करण ने रानी के एक्शन की तारीफ की

बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) बोले कि आज अगर कुछ सबसे बेस्ट देखने को मिला हैं, तो वो रानी का एक्शन है.

इन सेलेब्स ने भी की तारीफ

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने रानी मुखर्जी के लिए खास पोस्ट शेयर किया है.

सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने भी फिल्म और रानी की जमकर तारीफ की. 

ये भी पढ़ें: BTS लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! 4 साल बाद वर्ल्ड टूर करेंगे K-POP स्टार, जानें इंडिया में कब होगा शो?

Continue reading on the app

  Sports

IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में KL Rahul का तूफानी शतक, 2 साल बाद शतक का सूखा किया खत्म

राजकोट वनडे में केएल राहुल ने मुश्किल हालात में टीम इंडिया को संभाला और एक यादगार शतक लगाया. रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के सस्ते में आउट होने के बाद, राहुल ने 92 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था. उन्होंने 193 दिनों के लंबे इंतज़ार के बाद अपना आठवां वनडे शतक जड़ा. Wed, 14 Jan 2026 19:30:38 +0530

  Videos
See all

नया मणिकाकर्णिका घाट...कैसा होगा? Manikarnika New Model | shorts #varanasi #manikarnikaghat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T14:13:40+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: शक्सगाम घाटी पर भारत का चीन को करारा जवाब #jammukashmir #china #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T14:15:12+00:00

Breaking News: हजारीबाग के हबीबीनगर में भीषण बम ब्लास्ट, तीन की मौत, एक गंभीर घायल | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T14:04:23+00:00

ChakraView | Sumit Awasthi: नतीजों के बाद महाराष्ट्र में बदलेगा सत्ता का समीकरण ? | BMC Election #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T14:15:42+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers