Responsive Scrollable Menu

Maharashtra Politics: हिंदुत्व हमारी 'आत्मा', वोट के लिए दिखावा नहीं करते- Fadnavis का Uddhav पर हमला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी ने कभी भी हिंदुत्व का दिखावा करके वोट नहीं मांगे हैं, और इस विचारधारा को अपनी आत्मा बताया। एएनआई से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि हिंदुत्व मराठी समाज में गहराई से समाया हुआ है और उनकी पार्टी हर समुदाय की परंपराओं और मान्यताओं का सम्मान करती है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हिंदुत्व हमारी आत्मा है। हमने कभी भी हिंदुत्व का 'दिखावा' करके वोट नहीं मांगे हैं। हमने तो बस हिंदुत्व का पालन किया है। क्या कोई मराठी व्यक्ति हिंदुत्व में विश्वास नहीं करता? हम हर जाति के हिंदुत्व का सम्मान करते हैं और उनकी अपनी परंपराओं के अनुसार उसका पालन करते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: फडणवीस, ठाकरे ब्रदर्स और शिंदे-पवार हरेक ने BMC चुनाव को बनाया अपनी नाक का सवाल, जानें एशिया के सबसे अमीर निकाय से जुड़ी 10 बड़ी बातें


हिजाब पहनने वाली महिला के महापौर बनने के संबंध में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की हालिया टिप्पणी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए, फडणवीस ने कहा कि "मराठी मुसलमानों" के साथ गठबंधन करके हिजाब पहनने वाली महिला को महापौर बनाने का दावा करना मराठी लोगों की पहचान (अस्मिता) को गुमराह करता है। फडणवीस ने कहा, "लेकिन जब कोई 'मराठी मुसलमानों' के साथ गठबंधन करके हिजाब पहनने वाली महिला को महापौर बनाने का दावा करता है और मराठी लोगों की पहचान (अस्मिता) को गुमराह करता है, तब हमें यह स्पष्ट करना होगा कि हिंदुत्व वास्तव में क्या है। तभी हम हिंदुत्व की बात जनता के सामने रखते हैं।"

फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधते हुए उन पर चुनावी लाभ के लिए एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए हिंदुत्व को त्यागने का आरोप लगाया। पूजा स्थलों के बाहर लगे लाउडस्पीकरों के मुद्दे पर बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने बालासाहेब ठाकरे की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए कानून और सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार उन्हें हटवा दिया है।
 

इसे भी पढ़ें: NCP में चाचा-भतीजे फिर होंगे एक? Devendra Fadnavis के बयान से Maharashtra Politics में अटकलें तेज


उन्होंने कहा कि सिर्फ वोट पाने और एक खास समुदाय को लुभाने के लिए हिंदुत्व से दूरी बनाना... उद्धव ठाकरे को इसका जवाब देना होगा। लाउडस्पीकर हटवाना बालासाहेब का सपना था। हमने कानून और सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेकर लाउडस्पीकर हटवाए। अब यह साफ है कि भविष्य में चाहे जो भी सरकार बने, लाउडस्पीकर दोबारा नहीं लगाए जा सकते। लेकिन जिन्होंने सत्ता में आने के बाद लाउडस्पीकर दोबारा लगाने का दावा किया था, वे अब चापलूसी कर रहे हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए।

Continue reading on the app

क्या चल रहा है? मोदी की चुप्पी देख टेंशन में आए ट्रंप, तुरंत जयशंकर को किया फोन

भारत के एक फोन कॉल ने अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया में जोरदार हड़कंप मचा दिया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दादागिरी और धमकी दिखा रहे ट्रंप और अमेरिका की ऐसी हालत खराब की टैरिफ का सरपंच बने दुनिया भर में घूमने वाले ट्रंप भारत के सामने झुकने को तैयार है। अमेरिका के पूरे तेवर ढीले पड़ चुके हैं। ट्रंप ने जितनी ऊंची आवाज में भारत को धमकी दी भारत ने उतनी ही शांति से अमेरिका को मसल के रख दिया। दरअसल, ट्रंप ने भारत को टेरिफ की धमकी पर धमकी देकर ट्रेड डील को लटका कर खूब दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन भारत ने ट्रंप की सारी धमकियों की हवा निकाल दी और यह बता दिया कि वो अपनी रणनीति से ही काम करेगा जिससे ट्रंप बिलबिला गए क्योंकि उन्हें यह समझ में आ गया कि ट्रंप को अब बस सीरियसली सिर्फ पाकिस्तान लेता है और बाकी कोई उन्हें कुछ नहीं समझता।

इसे भी पढ़ें: BRICS Summit 2026 किस देश में होगा आयोजित? प्रेसीडेंसी का लोगो, थीम और वेबसाइट लॉन्च

इसलिए उन्होंने अटकी हुई ट्रेड डील को लेकर अपने विदेश मंत्री को आगे किया। अब खबर है कि अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गौर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए यह बताया कि मार्को रूबियो जो अमेरिका के विदेश मंत्री है और भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जय शंकर के बीच पॉजिटिव बातचीत फोन पर हुई है। जयशंकर ने कहा कि दोनों विदेश मंत्रियों ने संपर्क में रहने पर सहमति जाहिर की है। सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों में शीर्ष स्तर पर भी संपर्क स्थापित करवाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए भी कूटनीतिक कोशिशें शुरू हो गई हैं। भारत सरकार के सूत्र ने कहा कि डॉनल्ड ट्रंप के दौरे पर भी शुरुआती होमवर्क शुरू हो गया है और वाइट हाउस से हरी झंडी मिलते ही इसपर काम शुरू हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: अब होगी ट्रेड डील! Jaishankar-Rubio की फोन पर बात, 575% टैरिफ पर मचा बवाल

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि अभी-अभी विदेश मंत्री रुबियो के साथ एक अच्छी बातचीत हुई। हमने व्यापार, महत्वपूर्ण खनिजों, परमाणु सहयोग, रक्षा और ऊर्जा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन और अन्य मुद्दों पर संपर्क में रहने पर सहमति बनी है। अमेरिका की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, विदेश मंत्री रुबियो और मंत्री जयशंकर ने जारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते की बातचीत और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने में अपनी साझा रुचि पर चर्चा की। इसमें कहा गया, “उन्होंने क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर भी अपने विचार साझा किए और एक स्वतंत्र व खुले हिंद प्रशांत के प्रति अमेरिका और भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

Continue reading on the app

  Sports

Bangladesh Cricketers Protest: जिसकी खातिर BCCI-ICC से लिया पंगा, उसने ही BCB की पीठ पर चलाया खंजर

बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने हाल ही में अपने ही क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, जिसके चलते बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 2 मुकाबलों को टालना पड़ गया था. इसके चलते ही लीग को भी अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया था. Fri, 16 Jan 2026 09:13:44 +0530

  Videos
See all

मचाडो ने ट्रंप को दिया अपना नोबेल पुरस्कार | #machado #nobelprize #donaldtrump #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T03:33:03+00:00

बाबा महाकाल की शरण में गौतम गंभीर | #gautamgambhir #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T03:31:36+00:00

ट्रंप की पूरी हुई नोबेल पुरस्कार की इच्छा | #donaldtrump #viralvideo #nobelprize #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T03:34:18+00:00

हेमा मालिनी पर फूटा बुज़ुर्ग का गुस्सा | #hemamalini | #bmcelections2026 | #viralvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T03:32:44+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers