विराट कोहली 5 साल बाद नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने:रोहित शर्मा ICC रैंकिंग में तीसरे नंबर पर फिसले, टॉप-10 में 4 भारतीय बैटर
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 5 साल बाद ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस पोजिशन से भारत के ही रोहित शर्मा को बेदखल किया। बुधवार को जारी रैंकिंग में रोहित अब नंबर-3 वनडे बल्लेबाज हैं। उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है। विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 93 रन की पारी खेली थी, इसका उन्हें सीधा फायदा मिला। उनके अब 785 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। विराट अप्रैल 2021 के बाद पहली बार और ओवरऑल अपने करियर में 11वीं बार नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने हैं। पिछले हफ्ते वे नंबर-2 पर थे। रोहित तीसरे स्थान पर पहुंचे इस बीच न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को भी एक स्थान का फायदा मिला है। वे अब 784 की रेटिंग के साथ नंबर दो पर हैं। यानी पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच केवल एक ही रेटिंग अंक का अंतर है। इससे पहले रोहित शर्मा टॉप पर थे, लेकिन अब नीचे आ गए हैं। रोहित शर्मा सीधे दो स्थान के नुकसान के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा ने साल का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसमें उनके बल्ले से 29 बॉल पर 26 रन की पारी आई थी। रोहित शर्मा की रेटिंग अब 775 की हो गई है। जो पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज से काफी नीचे हैं। मोहम्मद सिराज को बॉलिंग में फायदा गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के मोहम्मद सिराज ने कमाल किया और 5 स्थान की छलांग लगाते हुए 15वें पायदान पर पहुंच गए। उनके साथ इस स्थान पर बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज भी मौजूद हैं। वहीं, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान टॉप बॉलर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने भारत के खिलाफ 4 विकेट लेकर करियर-बेस्ट प्रदर्शन किया। इसका फायदा उन्हें रैंकिंग में भी मिला और वे 27 स्थान ऊपर आकर 69वें नंबर पर आ गए। --------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… ND vs NZ दूसरा वनडे:9 ओवर में भारत का स्कोर 55/0 भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। भारतीय टीम 9 ओवर में बिना नुकसान के 55 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।
PICS: गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा ने बाथरूम से शेयर कीं कई तस्वीरें, सिजलिंग अवतार देख बौखलाए यूजर्स
मास्टर शेफ और बिग बॉस के विनर गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. सीरियल ‘स्वरागिनी’ से करियर की शुरुआत करने वाली आकांक्षा इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती है. वो पल-पल की खबर फैंस संग शेयर करती हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18



















