Responsive Scrollable Menu

बॉलीवुड में 'वर्क-लाइफ बैलेंस' की कमी से नाराज हैं Radhika Apte, बोलीं- 'मौका मिला तो सबसे पहले काम के घंटे बदलूँगी'

बॉलीवुड में अपनी बेबाक पहचान रखने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री के कार्यक्षेत्र और वहां के काम करने के माहौल पर सवाल उठाए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राधिका ने 'वर्क-लाइफ बैलेंस' (Work-Life Balance) और इंडस्ट्री में काम के लंबे घंटों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। राधिका आप्टे ने फिल्म उद्योग में थका देने वाली शिफ्टों और काम के अत्यधिक घंटों की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वह फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पहले काम के घंटों (Working Hours) में बदलाव करना चाहेंगी। राधिका का मानना है कि लगातार और लंबे समय तक काम करने से कलाकारों और क्रू मेंबर्स की मानसिक और शारीरिक सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

फिल्मफेयर से बात करते हुए, राधिका ने छोटे काम के दिनों के लिए जोर देने की चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की, खासकर एक पेरेंट के तौर पर। “मैं सबसे पहले काम के घंटे बदल दूंगी। आप किसी से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह पूरे हफ्ते अपने बच्चे को देखे बिना रहे। लंबी शिफ्ट करने से मना करने पर मेरी कई बार बातचीत और झगड़े हुए हैं। आपको हैरानी होगी कि कितना लड़ना पड़ता है। मुझे यह काफी अजीब लगता है। और लोग कहते हैं कि नैनी रख लो और उसे सेट पर ले आओ। मुझे माफ करना, लेकिन यह सच में इसका जवाब नहीं है," उन्होंने कहा।
 

इसे भी पढ़ें: Video | उदयपुर से लौटीं Kriti Sanon का पैपराजी पर फूटा गुस्सा, मिस्ट्री मैन 'कबीर' के साथ वीडियो बनाने पर हुईं आगबबूला


एक्ट्रेस ने आगे बताया कि अब काम के शेड्यूल को लेकर उनकी साफ सीमाएं हैं। राधिका ने कहा कि वह एक ऐसा स्ट्रक्चर्ड वर्क रूटीन पसंद करेंगी जो एक्टर्स और क्रू को प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच एक हेल्दी बैलेंस बनाए रखने में मदद करे। उन्होंने आगे कहा “मैंने अब अपनी बात पर अड़ना शुरू कर दिया है और यह बहुत से लोगों को पसंद नहीं आया है। मैं 12 घंटे से ज़्यादा काम नहीं कर सकती। और इसमें ट्रैवल, हेयर, मेकअप और खुद शूटिंग सब कुछ शामिल है। अगर मेरे ट्रैवल में दो घंटे लगते हैं, तो शिफ्ट उसी हिसाब से प्लान करनी होगी। बेशक, इसके कुछ अपवाद हो सकते हैं लेकिन यह मेरी नॉन-नेगोशिएबल शर्त है। मैं वीकली ऑफ पर जोर देती हूं और आइडियली हफ्ते में पांच दिन से ज़्यादा काम नहीं करना चाहती। जब तक कि कोई छोटी फिल्म न हो जहां प्रोजेक्ट सच में काम नहीं कर सकता। मैं हफ्ते में पांच दिन और 12 घंटे की शिफ्ट पसंद करूंगी।

बॉलीवुड में लंबे काम के घंटों को लेकर यह चर्चा पिछले साल तब तेज़ हुई जब खबरें आईं कि फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास-स्टारर स्पिरिट से दीपिका पादुकोण को हटा दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका की मांगें - जिसमें छोटे काम के दिन, ज़्यादा फीस और प्रॉफिट-शेयरिंग शामिल थे - डायरेक्टर के विज़न से मेल नहीं खाती थीं। एक नई मां के तौर पर, दीपिका कथित तौर पर अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही थीं।

Continue reading on the app

Video | उदयपुर से लौटीं Kriti Sanon का पैपराजी पर फूटा गुस्सा, मिस्ट्री मैन 'कबीर' के साथ वीडियो बनाने पर हुईं आगबबूला

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी बहन नुपुर सेनन की शादी को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन हाल ही में उदयपुर एयरपोर्ट से सामने आए एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। मंगलवार (13 जनवरी, 2026) को जब कृति उदयपुर से मुंबई लौट रही थीं, तब एयरपोर्ट पर पैपराजी (Paparazzi) के साथ उनकी तीखी बहस हो गई।

अब उदयपुर एयरपोर्ट का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस को कबीर के साथ फोटो खींचने की कोशिश कर रहे पैपराज़ी पर गुस्सा करते देखा जा सकता है। उन्होंने कैमरा पर्सन से चिल्लाकर कहा, 'क्यों वीडियो बना रहे हो।' जब एक्ट्रेस ने कैमरा बंद करने को कहा, तो कबीर साइड में खिसकते दिखे।

कृति सेनन अपने कथित बॉयफ्रेंड से 9 साल बड़ी हैं

जनवरी 2026 तक, कबीर बहिया 26 साल के हैं; उनका जन्म 20 नवंबर, 1999 को हुआ था। दूसरी ओर, कृति सेनन 35 साल की हैं। खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने अपना 35वां जन्मदिन अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ एक यॉट पर मनाया था।
 

इसे भी पढ़ें: Jana Nayagan के प्रोड्यूसर्स Supreme Court पहुंचे, CBFC सर्टिफिकेशन रोकने वाले मद्रास HC के आदेश पर रोक लगाने की मांग


कबीर बहिया कौन हैं?

कबीर बहिया ने मिलफील्ड में पढ़ाई की, जो इंग्लैंड के समरसेट में सबसे मशहूर बोर्डिंग स्कूलों में से एक है। वह अपने 52.6K फॉलोअर्स के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल 'k.a.b.b.s' का इस्तेमाल करके अपने दोस्तों, परिवार और पर्सनल लाइफ के बारे में अपडेट पोस्ट करते हैं। कबीर एक जाने-माने परिवार से आते हैं क्योंकि उनके पिता, कुलजिंदर बहिया, साउथॉल ट्रैवल के फाउंडर थे, जो यूके में स्थित एक बहुत पॉपुलर ट्रैवल कंपनी है।

यह लंदन बेस्ड परिवार संडे टाइम्स रिच लिस्ट 2019 में शामिल था, जिसकी अनुमानित नेट वर्थ 427 करोड़ रुपये थी। जबकि कबीर की वर्क लाइफ एक रहस्य बनी हुई है, उनकी अमीर परवरिश और लाइफस्टाइल कृति सेनन के साथ उनके कथित रिश्ते के बाद से काफी चर्चा में रही है, जो उनसे 9 साल बड़ी हैं।
 

इसे भी पढ़ें: John Forte Death | संगीत जगत को बड़ा झटका! मशहूर संगीतकार जॉन फोर्टे का 50 वर्ष की आयु में निधन, घर में मिला शव


वर्क फ्रंट की बात करें तो, कृति सेनन आखिरी बार धनुष के साथ 'तेरे इश्क में' में दिखी थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और अब वह शाहिद कपूर की 'कॉकटेल 2' में नज़र आएंगी। रश्मिका मंदाना भी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के एक्टर्स के साथ नज़र आएंगी।
 

Continue reading on the app

  Sports

1658 दिन बाद विराट बने ICC के नंबर वन बैटर, रोहित को पछाड़कर दोबारा हासिल की बादशाहत

Virat Kohli ICC Batters Ranking: 37 वर्षीय बल्लेबाज जुलाई 2021 के बाद पहली बार नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचा है. पहले वनडे में सस्ते में आउट होने के कारण पूर्व कप्तान रोहित तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. इस तरह वह 1658 दिन बाद दोबारा नंबर वन पोजिशन हासिल कर चुके हैं. Wed, 14 Jan 2026 15:18:18 +0530

  Videos
See all

पटियाला हाउस कोर्ट ने NIA को दी शाहीन की कस्टडी | Shorts | Delhi Terror Blast Case | Patiala House #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T10:07:05+00:00

Mahakumbh Viral Girl Monalisa : मोनालिसा का ऐसा रूप कभी नहीं देखा होगा! | N18S | Shorts | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T10:12:34+00:00

Russia Big Action On America LIVE Updates: अमेरिका के कब्जे में रूसी जहाज! | Putin Vs Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T10:08:34+00:00

Mahakumbh Viral Girl Monalisa : महाकुंभ कली 'मोनालिसा' के साथ ये क्या हो गया! N18S | Top News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T10:11:30+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers