Responsive Scrollable Menu

Thailand Train Accident | थाईलैंड में हुआ भीषण हादसा! चलती ट्रेन पर गिरी विशाल निर्माण क्रेन, 19 यात्रियों की मौत और 80 लोग घायल

थाईलैंड में एक बेहद दर्दनाक और असामान्य ट्रेन दुर्घटना की खबर सामने आई है। राजधानी बैंकॉक से देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से की ओर जा रही एक यात्री ट्रेन पर अचानक एक विशाल निर्माण क्रेन (Construction Crane) गिर गई। इस हादसे में कम से कम 19  लोगों की मौत हो गई है और 80 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। थाई पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग पर गति में थी। रेल पटरी के पास चल रहे एक निर्माण कार्य के दौरान अचानक एक भारी-भरकम क्रेन अनियंत्रित होकर सीधे ट्रेन के डिब्बों के ऊपर गिर गई। ट्रेन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से देश के उत्तर-पूर्वी इलाके की ओर जा रही थी।
 

अब तक की पूरी जानकारी पुलिस ने जारी की 

पुलिस ने बताया कि थाईलैंड में एक कंस्ट्रक्शन क्रेन गिरने और ट्रेन के ऊपर गिरने से कम से कम 19 लोग मारे गए और लगभग 80 घायल हो गए। ट्रेन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से देश के उत्तर-पूर्वी इलाके की ओर जा रही थी। स्थानीय पुलिस ने बताया कि मलबे में और भी शव थे जिन्हें अभी बाहर निकाला जाना बाकी था। यह हादसा बुधवार सुबह बैंकॉक से 230 किमी उत्तर-पूर्व में नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ। ट्रेन उबोन रत्चाथानी प्रांत जा रही थी।
 
 
 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Political Crisis | सिद्धारमैया का राहुल गांधी को संदेश! कर्नाटक में 'पावर गेम' के भ्रम को खत्म करें, कैबिनेट विस्तार पर मांगी चर्चा


यह हादसा बुधवार सुबह बैंकॉक से 230 किमी उत्तर-पूर्व में नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ। ट्रेन उबोन रत्चाथानी प्रांत जा रही थी।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि क्रेन एक हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी, तभी वह गिर गई और गुजर रही ट्रेन पर जा गिरी। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस घटना से ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया और उसमें आग लग गई।
 

इसे भी पढ़ें: आसनसोल में दर्दनाक हादसा: अवैध खनन के दौरान कोयला खदान धंसी, 3 लोगों की मौत, 2 को बचाया गया


पुलिस ने बताया कि आग बुझा दी गई है और फिलहाल बचाव कार्य जारी है। परिवहन मंत्री पिफात रत्चाकितप्रकान ने कहा कि ट्रेन में 195 लोग सवार थे। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, उन्होंने कहा कि उन्होंने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
 

जांच के आदेश

थाईलैंड के परिवहन मंत्रालय ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच में निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों (Safety Protocols) की अनदेखी की बात सामने आ रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या क्रेन का संचालन करने वाली कंपनी के पास पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम थे।

Continue reading on the app

एशियन गेम्स 2026- क्रिकेट मुकाबले 17 सितंबर से शुरू होंगे:टी-20 फॉर्मेट में होंगे मैच, 2023 में भारतीय मेंस-विमेंस टीम ने गोल्ड जीता था

एशियन गेम्स 2026 के क्रिकेट शेड्यूल का ऐलान मंगलवार को किया गया। एशियन गेम्स में क्रिकेट मुकाबले 17 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे। जापान 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आइची-नागोया में एशियन गेम्स 2026 की मेजबानी करेगा। हालांकि, आइची-नागोया एशियाई खेल आयोजन समिति (AINAGOC) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन की शुरुआत आधिकारिक उद्घाटन समारोह से नौ दिन पहले ही हो जाएगी। एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। मुकाबले आइची प्रांत के कोरोगी एथलेटिक पार्क में होगा। मेंस कैटेगरी में 10 टीमें हिस्सा लेंगी विमेंस क्रिकेट मैचेज 17 सितंबर से शुरू होंगे और मेडल मैच 22 सितंबर को होंगे। विमेंस कैटेगरी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इसके मैच क्वार्टर फाइनल से शुरू होंगे। मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 24 सितंबर से शुरू होंगे और 13 अक्टूबर को मेडल फाइनल के साथ समाप्त होगा। इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी और क्वार्टरफाइनल से पहले तीन दिन के प्रीलिमिनरी मैच खेले जाएंगे। सभी मैच दिन में डबल हेडर होंगे। सुबह का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे) शुरू होगा, जबकि दोपहर का मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा। क्रिकेट चौथी बार एशियन गेम्स का हिस्सा होगा क्रिकेट एशियाई खेलों में चौथी बार शामिल होगा। ग्वांगझू 2010 एशियाई खेलों में क्रिकेट सबसे पहली बार शामिल हुआ था। बाद में इंचियोन 2014 में इसकी वापसी हुई, हालांकि इन मैचों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा नहीं दिया गया था। 2022 में हांगझोऊ चीन में हुए एशियन गेम्स का विजेता भारत था। 2026 में क्रिकेट चौथी बार इस गेम्स का हिस्सा होगा। 2018 हटाए जाने के बाद 2023 में क्रिकेट की वापसी इंचियोन 2014 के बाद एशियन गेम्स को जकार्ता 2018 में से हटा दिया गया था। इसके बाद हांगझोऊ ​​​​2022 में क्रिकेट की वापसी हुई और इस बार सभी मैचों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दर्जा दिया गया। भारत ने हांगझोऊ 2022 में मेंस और विमेंस दोनों में गोल्ड मेडल जीता। अफगानिस्तान और श्रीलंका ने मेंस और विमेंस में सिल्वर मेडल, जबकि बांग्लादेश ने दोनों में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 2026 एशियाई खेलों के मैच ऐची में आयोजित किए जाएंगे। ओलिंपिक 2028 में भी खेल जाएगा क्रिकेट क्रिकेट का खेल एक सदी से भी ज्यादा समय के बाद LA 2028 में ओलिंपिक में वापसी करने वाला है। इससे पहले पेरिस 1900 में क्रिकेट सिर्फ एक ही बार खेला गया था। जब ग्रेट ब्रिटेन ने टेस्ट मैच में फ्रांस को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। पढ़ें पूरी खबर...

Continue reading on the app

  Sports

एक IAS अधिकारी जिसने टीम इंडिया में किया धमाकेदार डेब्यू, पहले मैच में जमाया अर्धशतक

IAS Amay Khurasiya: अमय खुरासिया ने भारत के लिए क्रिकेट खेला, यूपीएससी पास कर आईएएस बने डेब्यू पर तेज तर्रार फिफ्टी बनाकर इसे यादगार बनाया. टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने संन्यास लेकर कोचिंग का रुख किया. केरल क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पर काम किया. उनकी कोचिंग में टीम पहली बार रणजी फाइनल में पहुंची. Wed, 14 Jan 2026 15:56:32 +0530

  Videos
See all

Harsha Richhariya News: Kumbh की ‘वायरल गर्ल’ का बहुत बड़ा आरोप! | #harsharichhariya #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T11:02:30+00:00

Tej Pratap Yadav Viral News: 'हमारे छोटे भाई थोड़ा..' तेज प्रताप ने ये कहकर चौंकाया! #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T11:04:33+00:00

बिना डिग्री, बिना डर, यूट्यूब देख कर दिया ऑपरेशन | #viralnews #bhagalpur #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T11:05:01+00:00

Iran में बढ़ते बवाल के बीच भारतीय नागरिकों के लिए सरकार ने Advisory जारी की Breaking News #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T11:04:03+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers