Responsive Scrollable Menu

575% टैरिफ पर हुआ तगड़ा पलटवार, भारत के लिए कूदा ब्रिटेन, 112 बिलियन डील ने मचाया अमेरिका में भूचाल!

 एक तरफ वाशिंगटन में भारत को आर्थिक तौर पर कुचलने की स्क्रिप्ट लिखी जा रही थी। धमकियां दी जा रही थी। फाइलें लिखी जा रही थी और सबसे बड़ा हथियार था टेरिफ। पहले 25% का टेरिफ अमेरिका ने लगाया। फिर 25% का पेनल्टी लगाया रूस से तेल लेने पर और अब वो कह रहा है कि ईरान के साथ अगर कोई भी देश व्यापार करता है तो उस पर 500% का टेरिफ लगा दिया जाएगा। लेकिन उसी वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऐसा दांव चला कि पूरा अमेरिका हिल गया। जिस ब्रिटेन ने कभी भारत पर राज किया था, आज वही ब्रिटेन भारत की ढाल बनकर खड़ा हो गया है और ट्रंप की टेरिफ वाली दीवार पूरी तरह चकनाचूर हो गई है।

इसे भी पढ़ें: Russian Flag वाले मरीनेरा ऑयल टैंकर को अमेरिका ने किया जब्त, गुस्से से लाल हुए पुतिन, होगा बड़ा बवाल?

जब डोनाल्ड ट्रंप दोबारा सत्ता में आए तो एक बात साफ थी कि अमेरिका फर्स्ट और बाकी सब बाद में। सबसे पहले निशाने पर आया भारत। वाशिंगटन से सीधा संदेश आया रूस से तेल खरीदोगे तो सजा मिलेगी। डिजिटल टैक्स नहीं हटाया तो सजा मिलेगी। रणनीतिक आजादी दिखाई तो सजा मिलेगी। 50% 100% नहीं सीधे 575% का टेरिफ। अमेरिका को भरोसा था कि भारत का आईटी सेक्टर घुटने पर आ जाएगा। टेक्सटाइल इंडस्ट्री बर्बाद हो जाएगी। किसान और एमएसएमई टूट जाएंगे। अमेरिकी मीडिया तक लिखने लगी इंडियास ग्रोथ स्टोरी इज ओवर। लेकिन वो भूल गए कि यह 2026 का भारत है।

इसे भी पढ़ें: America ने UK में उतारे Black Hawk और Chinook Helicopters, Greenland की टेंशन बढ़ी

जब अमेरिका धमकियां दे रहा था तब भारत पर्दे के पीछे सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक तैयार कर चुका था। एक ऐसा दांव जो अमेरिका के ब्रह्मास्त्रस को उसी के हाथ में बेकार बना देगा। असली कहानी शुरू होती है लंदन से। ब्रिटेन अपनी डूबती अर्थव्यवस्था बचाने के लिए भारत के दरवाजे पर पहुंच चुका है और भारत ने मौके को पहचाना। इंडिया यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी कि एफटीए। यह कोई साधारण समझौता नहीं। 21वीं सदी का सबसे बड़ा जियोइकोनॉमिक मास्टर स्ट्रोक है। अब जरा ध्यान से समझिए। इस एफटीए के तहत ब्रिटेन ने भारत के 99% उत्पादों पर इंपोर्ट ड्यूटी खत्म कर दी। मतलब भारतीय कपड़े, जूते, दवाइयां, ऑटो पार्ट्स और मशीनरी, जीरो ड्यूटी, नो टैक्स। अब सोचिए जहां अमेरिका टैक्स बढ़ाकर भारतीय सामान को महंगा कर रहा था।

Continue reading on the app

भारत के दोस्त ने ने मार गिराया अमेरिका का F-16 लड़ाकू विमान, हिले ट्रंप

हकीकत चाहे जितनी देर से सामने आए लेकिन जब आती है तो सबसे पहले भ्रम तोड़ती है। आज यूक्रेन से आई एक खबर ठीक वैसा ही कर रही। वो खबर जो सिर्फ यूक्रेन और रूस तक सीमित नहीं बल्कि अमेरिका, नाटो, पाकिस्तान और भारत सबको एक साथ सोचने पर मजबूर कर रही। खबर यह है कि यूएस मेड एप सोलर फाइटर जेट रूसी S300 एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा आसमान से गिराया गया । दरअसल एफ 16 वही फाइटर जेट है जिसे सालों से गेम चेंजर और रशियन एयर डिफेंस ब्रेकर बताया जा रहा था। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप अपने जिन हथियारों का डर दिखाकर दुनिया भर के कई देशों को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं उन पर कब्जा करने के लिए दबाव बनाते हैं और वही हथियार ट्रंप की बेइज्जती करा रहे हैं। ट्रंप अपने जिन हथियारों को ब्रह्मास्त्र बताकर उन्हें दुनिया भर के देशों को खरीदने के लिए ऑफर देते हैं। अब वही हथियार रूस के हथियार के आगे मिट्टी में मिल जा रहे हैं। अमेरिका बहुत गुरूर करता था जो भारत के दुश्मन पाकिस्तान के पास भी बड़ी तादाद में है। साथ ही बताऊंगा कि रूस की इस कार्रवाई ने कैसे अमेरिका को बहुत बड़ा झटका दे दिया है जो अमेरिका को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाने वाला है। दरअसल जहां ट्रंप वेनेजुएला ईरान और ग्रीनलैंड की लड़ाई में फंसे हुए हैं और कब्जे वाली नीति से तनाव बढ़ा रहे हैं। ठीक उसी समय अमेरिका के लिए बहुत बुरी खबर सामने आई है।

इसे भी पढ़ें: मौका मिले तो...Putin का किडनैप करेंगे ब्रिटेन के रक्षा मंत्री?

ट्रंप को यह झटका ऐसे वक्त में लगा है जब रूसी टैंकर पर कब्जा करने के बाद पुतिन भड़के हुए हैं और अमेरिका से बदला लेने के लिए रूस परमाणु हमले की धमकी दे रहा है। खबर है कि रूस ने अमेरिका के उस फाइटर जेट को मार गिराया है जिसे यूक्रेन की वायु सेना इस्तेमाल कर रही थी। रूस ने अमेरिका में बने हुए F16 फाइटर जेट को मार गिराया है और यह जानकारी खुद रूसी सरकारी मीडिया ने दी है। रूस की सेना ने पुतिन के बाहुबली कहे जाने वाले S300 एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से इस लड़ाऊ को विमान को निशाना बनाया। रूसी सेना के कमांडर कॉल साइन सेवर ने जानकारी दी है। इससे पहले मिसाइल से विमान को नुकसान पहुंचाया गया और फिर दूसरी मिसाइल से उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया

इसे भी पढ़ें: Canada पर मिलिट्री अटैक करेगा अमेरिका? खुलासे से हिली दुनिया!

रूस ने अमेरिका के लड़ाऊ विमान को गिराकर यह बता दिया है कि पश्चिमी देशों के हाईटेक फाइटर जेट भी रूसी एयर डिफेंस सिस्टम के सामने नहीं टिक पातेयह वही F16 फाइटर जेट है जो पाकिस्तान के पास भी हैपाकिस्तान के पास अभी कुल 75 F16 फाइटर जेट है जिसकी पाकिस्तान धमकी देता आया हैलेकिन 27 फरवरी 2019 को विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने पुराने MG-21 से इसे मार गिराया थाअब रूस ने भी अमेरिका के इस फाइटर जेट को मारकर ट्रंप की भारी बेइज्जती कर दी हैदरअसल यूक्रेन को अगस्त 2024 से अमेरिका और यूरोपीय देशों से F16 लड़ाकू विमान मिलने शुरू हुए थेइन विमानों को यूक्रेन की एयर डिफेंस क्षमता मजबूत करने के लिए तैनात किया गया

इसे भी पढ़ें: Greenland पर मेलोनी का साफ संदेश, युद्ध के लिए तैयार हो जाए यूरोप

पश्चिमी देशों की ओर से यूक्रेन को रूस से लड़ने के लिए F16 दिया गया थाजिसे लेकर उसकी हवाई सीमा को सुरक्षित और मजबूत बनाने की कोशिश थीदरअसल रूस की ओर से F16 गिराए जाना काफी अहम है क्योंकि यूक्रेन के पास इन फाइटर जेट्स की संख्या काफी सीमित है और हर नुकसान उसकी रक्षा क्षमता पर असर डाल सकता है और अमेरिका के लिए भी यह नुकसान है क्योंकि जिन F16 फाइटर जेट को वो दुनिया भर के देशों को सबसे घातक बताकर बेच रहा है। 

Continue reading on the app

  Sports

WPL 2026: Captain Harmanpreet Kaur का बल्ला गरजा, 1000 रन बनाकर रचा नया इतिहास

मुंबई इंडियंस (एमआई) की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया है। वह महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के इतिहास में नैट साइवर-ब्रंट के बाद 1000 रन पूरे करने वाली दूसरी बल्लेबाज बन गई हैं। कौर ने यह उपलब्धि मंगलवार को नवी मुंबई में चल रहे डब्ल्यूपीएल मुकाबले में गुजरात जायंट्स (जीजी) के खिलाफ हासिल की। ​​उन्होंने मात्र 43 गेंदों में शानदार 71 रन बनाए। कौर के रिकॉर्ड तोड़ 10वें अर्धशतक और बल्लेबाजों अमनजोत कौर और निकोला कैरी के साथ उनकी महत्वपूर्ण साझेदारियों ने मुंबई इंडियंस को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स पर सात विकेट से जीत दिलाई।
 

इसे भी पढ़ें: आर अश्विन ने न्यूज़ीलैंड की रणनीति और जुझारूपन की तारीफ की, पहले वनडे पर दिया बड़ा बयान


कौर ने डब्ल्यूपीएल में अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया, जो टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे अधिक अर्धशतक है। उन्होंने मुंबई इंडियंस की नैट-साइवर ब्रंट और यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग (दोनों के नौ-नौ अर्धशतक) को पीछे छोड़ दिया। कौर ने अब तक 30 मैचों और 29 पारियों में 46.18 के औसत और 146.18 के स्ट्राइक रेट से 1,016 रन बनाए हैं, जिनमें 10 अर्धशतक शामिल हैं।

कौर ने जायंट्स के खिलाफ अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। इस पारी के बाद, उन्होंने जीजी के खिलाफ 84.4 के औसत और 176.56 के स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाए हैं, जिनमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। कौर डब्ल्यूपीएल में रन चेज़ में बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं, उन्होंने सिर्फ 12 पारियों में 72 के प्रभावशाली औसत से 432 रन बनाए हैं, जिनमें पांच अर्धशतक और 95 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है।
 

इसे भी पढ़ें: Alyssa Healy का चौंकाने वाला Retirement, T20 World Cup से पहले भारत के खिलाफ खेलेगी आखिरी Series


इस जीत के साथ, मुंबई इंडियंस ने डब्ल्यूपीएल के इतिहास में गुजरात जायंट्स के खिलाफ सभी आठ मैच जीत लिए हैं। यह प्रतियोगिता के इतिहास में किसी टीम द्वारा किसी प्रतिद्वंदी के खिलाफ 100% जीत का एकमात्र रिकॉर्ड है। यह मुंबई इंडियंस की मौजूदा डब्ल्यूपीएल 2026 सीज़न में लगातार दूसरी जीत है, टूर्नामेंट के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारने के बाद, जिसने उन्हें दूसरे स्थान पर पहुँचा दिया।
Wed, 14 Jan 2026 12:16:34 +0530

  Videos
See all

सरबजीत कौर ने भारत लौटने की लगाई गुहार, पूर्व भारतीय पति से वीडियो कॉल की बातचीत लाक |Sarabjeet Kaur #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T07:12:45+00:00

डिप्टी CM विजय सिन्हा के घर पहुंचे तेज प्रताप यादव #biharnews #tejpratapyadav #laluyadav #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T07:13:32+00:00

Bulldozer Action in Sambhal LIVE: संभल में जबरदस्त बुलडोजर एक्शन | Illegal Mosque | Muslim | Latest #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T07:14:47+00:00

Mathura Murder News: दूसरी शादी का चक्कर, पति ने पत्नी का कर दिया मर्डर! | UP News | UP Police #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T07:10:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers