Jharkhand के खूंटी में आदिवासी ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में सात लोग गिरफ्तार
झारखंड के खूंटी जिले में एक आदिवासी ग्राम प्रधान की हत्या के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 2024 के विधानसभा चुनाव में खूंटी सीट से अबुआ झारखंड पार्टी (एजेपी) के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सोमा मुंडा की सात जनवरी को भूमि विवाद को लेकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष टोप्पो ने बताया, ‘‘मुख्य आरोपी समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो शूटर और अपराध में शामिल कुछ अन्य लोगों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी है।’’
मुंडा की नामकुम-जमुआदग रोड पर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। वह ‘अदेल संगा पड़हा राजा’ थे, जो 22 गांवों का पारंपरिक मुखिया होता है।
एसपी ने बताया कि खूंटी पुलिस थाना क्षेत्र के जियारप्पा गांव में 3.16 एकड़ जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद मुंडा की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा, ‘‘रांची निवासी देवब्रत नाथ शाहदेव जमींदारों के वंशजों से प्राप्त इस जमीन को स्थानीय लोगों की मदद से बेचने की कोशिश कर रहे थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुंडा और कुछ अन्य ग्रामीणों ने जमीन बेचने के इन प्रयासों का विरोध किया था क्योंकि उस जमीन पर कई वर्षों से एक पारंपरिक मेला, पड़हा जात्रा मेला लगता आ रहा था। पिछले नवंबर में जमीन को समतल करने का काम किया गया और पत्थर के चिह्न हटा दिए गए, जिसका मुंडा ने विरोध किया था।’’ एसपी ने बताया कि इसके बाद साजिश रची गई और उनकी हत्या कर दी गई।
Uttar Pradesh के जालौन में गौकशी मामले में मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जलौन में गौकशी के मामले में पुलिस टीम से हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) दुर्गेश कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई जिला स्वाट टीम और कोंच कोतवाली पुलिस ने मिलकर की। उन्होंने कहा कि मंगलवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपियों के पास से अवैध हथियार,कारतूस, एक मोटरसाइकिल, चाकू और कुल्हाड़ी बरामद की गई।
कुमार के अनुसार, 11 जनवरी को कोंच थाना क्षेत्र के कुदरा खुर्द और कुदरा बुजुर्ग गांवों के बीच खेत के किनारे एक नाले के पास मवेशियों के अवशेष मिले, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पशु चिकित्सक से जांच कराकर उन्हें सम्मानपूर्वक दफना दिया।
पुलिस ने बताया कि मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गौकशी निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुमार ने अपराधियों को पकड़ने के लिए चार पुलिस टीम का गठन किया।
पुलिस के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और अन्य सबूतों के आधार पर जांच के दौरान तीन संदिग्धों की पहचान हुई। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि गौकशी मामले में शामिल दो संदिग्ध बहेड़ क्षेत्र में फिर से ऐसा करने की योजना बना रहे हैं, जिसके बाद स्वाट टीम और कोंच पुलिस ने खोवा-रावा लिंक रोड पर अवरोधक लगाकर जांच शुरू की।
उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने कथित तौर पर पुलिस टीम पर गोलियां चला दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें घायल होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आरोपियों की पहचान कल्ला उर्फ जावेद (45) और असगर उर्फ अग्गस (46) के रूप में हुई। दोनों कोंच थाना क्षेत्र की आराजी लाइन इलाके के निवासी हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi




















