Responsive Scrollable Menu

Delhi में कड़ाके की ठंड जारी, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

दिल्ली में बुधवार को कड़ाके की ठंड जारी है और न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शहर की प्राथमिक वेधशाला सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस कम है।

पालम में तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम है। इसके अलावा रोधी रोड वेधशाला में यह 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम है।

रिज स्टेशन में यह 4.6 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 3.5 डिग्री कम) और आयानगर में 4 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस कम) दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है तो शीतलहर घोषित की जाती है।

आईएमडी ने कहा कि शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़कर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 354 दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के मुताबिक, 33 निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि चार केंद्रों में यह ‘गंभीर’ और दो केंद्रों पर ‘खराब’ श्रेणी में रही। जहांगीरपुरी में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई।

यहां एक्यूआई 420 रहा, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

Continue reading on the app

देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे अल्पसंख्यक समाज: Kiren Rijiju

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने अल्पसंख्यक समाज से देश के विकास में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए मंगलवार को कहा कि इसके बिना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकसित भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता।

रीजीजू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश द्वारा यहां आयोजित ‘अल्पसंख्यक स्नेह संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार किसी भी समाज, जाति या वर्ग के साथ भेदभाव किए बिना सर्व समाज के विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय को अलग-थलग रखकर विकसित भारत की परिकल्पना नहीं की जा सकती। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में आप सभी अल्पसंख्यक समाज के लोगों और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि हूं। इसलिए मैं आप सभी से विशेष रूप से यह आग्रह करने आया हूं कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए अपनी भागीदारी और जिम्मेदारी सुनिश्चित करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप लोगों की भागीदारी के बिना विकसित भारत बनाने का प्रधानमंत्री का सपना पूरा नहीं हो पाएगा।’’ रीजीजू ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज यदि संपूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से प्रयास करें तो भारत को सशक्त व विकसित बनाने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। संवाद कार्यक्रम में मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध और जैन समाज के धर्मगुरुओं तथा बुद्धिजीवी वर्ग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली और उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने भी संबोधित किया।

Continue reading on the app

  Sports

IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में KL Rahul का तूफानी शतक, 2 साल बाद शतक का सूखा किया खत्म

राजकोट वनडे में केएल राहुल ने मुश्किल हालात में टीम इंडिया को संभाला और एक यादगार शतक लगाया. रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के सस्ते में आउट होने के बाद, राहुल ने 92 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था. उन्होंने 193 दिनों के लंबे इंतज़ार के बाद अपना आठवां वनडे शतक जड़ा. Wed, 14 Jan 2026 19:30:38 +0530

  Videos
See all

Breaking News: हजारीबाग के हबीबीनगर में भीषण बम ब्लास्ट, तीन की मौत, एक गंभीर घायल | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T14:04:23+00:00

नया मणिकाकर्णिका घाट...कैसा होगा? Manikarnika New Model | shorts #varanasi #manikarnikaghat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T14:13:40+00:00

ChakraView | Sumit Awasthi: नतीजों के बाद महाराष्ट्र में बदलेगा सत्ता का समीकरण ? | BMC Election #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T14:15:42+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: शक्सगाम घाटी पर भारत का चीन को करारा जवाब #jammukashmir #china #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T14:15:12+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers