Responsive Scrollable Menu

देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे अल्पसंख्यक समाज: Kiren Rijiju

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने अल्पसंख्यक समाज से देश के विकास में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए मंगलवार को कहा कि इसके बिना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकसित भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता।

रीजीजू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश द्वारा यहां आयोजित ‘अल्पसंख्यक स्नेह संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार किसी भी समाज, जाति या वर्ग के साथ भेदभाव किए बिना सर्व समाज के विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय को अलग-थलग रखकर विकसित भारत की परिकल्पना नहीं की जा सकती। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में आप सभी अल्पसंख्यक समाज के लोगों और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि हूं। इसलिए मैं आप सभी से विशेष रूप से यह आग्रह करने आया हूं कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए अपनी भागीदारी और जिम्मेदारी सुनिश्चित करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप लोगों की भागीदारी के बिना विकसित भारत बनाने का प्रधानमंत्री का सपना पूरा नहीं हो पाएगा।’’ रीजीजू ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज यदि संपूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से प्रयास करें तो भारत को सशक्त व विकसित बनाने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। संवाद कार्यक्रम में मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध और जैन समाज के धर्मगुरुओं तथा बुद्धिजीवी वर्ग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली और उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने भी संबोधित किया।

Continue reading on the app

Makar Sankranti | प्रयागराज माघ मेला! एकादशी पर संगम तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, मकर संक्रांति के लिए प्रशासन मुस्तैद

संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे माघ मेले ने अपने एक महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर लिया है। एकादशी के पावन अवसर पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कड़ाके की ठंड के बावजूद देश के कोने- कोने से आए श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के मिलन स्थल) पर आस्था की डुबकी लगाई। ताजा तस्वीरों में दिख रहा है कि श्रद्धालु बड़ी संख्या में पवित्र स्नान करने के लिए आ रहे हैं, जबकि प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा और लगातार पुलिस निगरानी लागू की है। इस मौसम का दूसरा बड़ा स्नान, मकर संक्रांति स्नान, 15 जनवरी को होगा। 3 जनवरी को सफल पौष पूर्णिमा स्नान के बाद, जिसमें 31 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु आए थे, अब 1 करोड़ से ज़्यादा तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद के लिए तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं।

रिकॉर्ड भीड़ के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां

अधिकारियों ने अपेक्षित भीड़ को संभालने के लिए एक व्यापक योजना बनाई है, जो माघ मेला 2024 के दौरान दर्ज की गई भीड़ से लगभग तीन गुना ज़्यादा है, जब लगभग 28.95 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया था। सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए घाटों पर विशेष व्यवस्था की गई है। पार्किंग ज़ोन भी स्नान स्थलों के पास बनाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को कम से कम चलना पड़े।
 

इसे भी पढ़ें: Iran Protests | ईरान में कोहराम! प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई में अब तक 2,571 की मौत, 18,000 से अधिक हिरासत में... मानवाधिकार संस्था HRANA का दावा


अधिकारियों ने बताया कि 12,100 फीट में फैले स्नान घाटों को चेंजिंग रूम, शौचालय और समर्पित रास्तों जैसी सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। एक लाख से ज़्यादा वाहनों को रखने में सक्षम 42 अस्थायी पार्किंग स्थलों का एक नेटवर्क भी बनाया गया है। बुजुर्गों और दिव्यांगों की मदद के लिए, पूरे मेला क्षेत्र में बाइक-टैक्सी सेवाएं और गोल्फ कार्ट भी तैनात किए गए हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम और निगरानी

लाखों की भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस और मेला प्रशासन ने "टाइट सिक्योरिटी" मॉडल अपनाया है:
 
सीसीटीवी और ड्रोन: पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस मॉनिटरिंग: भारी संख्या में पुलिस बल, पीएसी (PAC) और जल पुलिस को तैनात किया गया है।
ट्रैफिक डायवर्जन: शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और श्रद्धालुओं के लिए विशेष पार्किंग जोन बनाए गए हैं।

पानी, स्वच्छता और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा

पवित्र संगम पर पानी का पर्याप्त स्तर बनाए रखने के लिए, कानपुर में गंगा बैराज से रोज़ाना लगभग 8,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। अधिकारियों ने पानी की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नदियों में गिरने वाले सभी 81 नालों को भी बंद कर दिया है, जिसकी चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है, जिसमें 3,300 कर्मचारी तैनात किए गए हैं, 25,880 शौचालय लगाए गए हैं और पूरे क्षेत्र में 11,000 कूड़ेदान रखे गए हैं। ज़ीरो-डिस्चार्ज और खुले में शौच मुक्त मेला क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए सक्शन मशीनों और अन्य उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। कई लेयर की निगरानी के साथ सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: Terror Funding Case | आखिर 6 साल से हिरासत में क्यों? अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने NIA को लगाई कड़ी फटकार

 

श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं

प्रयागराज प्रशासन ने कड़ाके की शीतलहर को देखते हुए कई इंतजाम किए हैं:
रेन बसेरे और अलाव: संगम के पास और मेला क्षेत्र में जगह-जगह अलाव और ठहरने की व्यवस्था की गई है।
स्वच्छता: 'स्वच्छ कुंभ, स्वच्छ माघ मेला' की तर्ज पर हजारों सफाईकर्मियों को तैनात किया गया है।
स्वास्थ्य शिविर: मेला क्षेत्र में अस्थाई अस्पताल और एंबुलेंस की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है।

माघ मेले के पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इलाके को 17 पुलिस स्टेशन ज़ोन और 42 चौकियों में बांटा गया है। 20 फायर स्टेशन, सात फायर चौकियां, 20 वॉचटावर, एक वाटर पुलिस स्टेशन, एक मुख्य कंट्रोल रूम और चार सब-कंट्रोल रूम से सुरक्षा को और मज़बूत किया गया है। पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है। अधिकारियों ने एक तरफा आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 8 किमी से ज़्यादा गहरी पानी की बैरिकेडिंग और 2 किमी नदी-लाइन बैरिकेडिंग लगाई है। भीड़ की निगरानी, ​​घनत्व विश्लेषण और घटना की रिपोर्टिंग में मदद के लिए मेले और शहर भर में AI-सक्षम सिस्टम सहित 400 से ज़्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

धार्मिक महत्व

माघ मेले में एकादशी और मकर संक्रांति के स्नान का विशेष आध्यात्मिक महत्व माना जाता है। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस दौरान संगम में स्नान करने से जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिलती है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

Continue reading on the app

  Sports

11 चौके और 2 छक्के, केएल राहुल के शतक पर भारी मिचेल की सेंचुरी, करो या मरो मैच में रिकॉर्ड पारी से हारा भारत

Daryl Mitchell Special century : राजकोट में भारतीय टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की सेंचुरी के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के बैटर डेरिल मिचेल की नाबाद 131 रन की पारी से टीम को भारत के खिलाफ 7 विकेट से जीत दिलाई और सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली. Wed, 14 Jan 2026 21:27:51 +0530

  Videos
See all

PoK में लश्कर कमांडर के घर में लगी आग #shorts #LeT #PoK #rizwanhanif #shortsviral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T16:05:28+00:00

Donald Trump का एक कदम, NATO खत्म? #shorts #donaldtrump #greenland #nato #shortsviral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T16:07:37+00:00

News Ki Pathshala: Iran में तख्तापलट करेंगे Donald Trump? | #iran #donaldtrump #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T16:05:27+00:00

Iran Protest Updates: ईरान में हर साल इतने लोगों को दी जाती है सजा #shorts #ytshorts #iran #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T16:07:04+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers