Rahul Gandhi की सिद्धरमैया व शिवकुमार से संक्षिप्त बातचीत के बाद कर्नाटक में नेतृत्व को लेकर अटकलें तेज
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर सरकार के नेतृत्व को लेकर जारी खींचतान के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार डी.के. शिवकुमार से हुई संक्षिप्त मुलाकात ने अटकलों को और तेज कर दिया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह संक्षिप्त बातचीत उस समय हुई जब राहुल गांधी तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के गुडालूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नयी दिल्ली लौटते समय यहां मंडकल्ली हवाई अड्डे पर संपर्क उड़ान के लिए उतरे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सिद्धरमैया और शिवकुमार से अलग-अलग और फिर एकसाथ भी संक्षिप्त बातचीत की। दरअसल, गांधी मंगलवार को दो बार मैसूरु हवाई अड्डे से गुजरे पहली बार गुडालूर जाते समय और दूसरी बार वहां से लौटते हुए। दोनों ही मौकों पर सिद्धरमैया और शिवकुमार हवाई अड्डे पर मौजूद थे।
तीनों नेताओं के बीच हालांकि क्या बातचीत हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच जारी खींचतान और संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं को देखते हुए इन मुलाकातों को अहम माना जा रहा है।
पार्टी के कुछ सूत्रों का कहना है कि बातचीत के दौरान राज्य में कांग्रेस के ‘मनरेगा बचाओ’ अभियान और इस कानून को बहाल कराने की मांग को लेकर राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर भी चर्चा हुई। यह संक्षिप्त बातचीत ऐसे समय हुई है जब सिद्धरमैया और शिवकुमार दोनों ही राहुल गांधी से औपचारिक मुलाकात की उम्मीद कर रहे हैं।
Rajasthan: अवैध बजरी खनन में लापरवाही पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित
अवैध बजरी खनन और परिवहन पर सख्ती बरतने के आदेश के बावजूद ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सहायक उपनिरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि निलंबन की कार्रवाई कई आधारों पर की गई है, जिसमें बजरी रोकथाम के निर्देशों का पालन न करना और ड्यूटी में लापरवाही बरतना शामिल है।
उन्होंने बताया कि सोप थाने में तैनात सहायक पुलिस निरीक्षक प्रह्लाद नारायण और कांस्टेबल साबूलाल को ड्यूटी में लापरवाही के कारण निलंबित किया गया है। दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच प्रस्तावित है।
इसी प्रकार, अलीगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश, चालक कांस्टेबल राजेंद्र और कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव को भी निलंबित किया गया। सोप थाने के बाहर से 10 जनवरी को बिना जांच किए बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली निकलने का वीडियो कुछ लोगों ने बनाकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा था।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi




















