Bihar Budget Session: बिहार में देखिए कब से शुरू होगा नीतीश सरकार की सौगातों वाला बजट सत्र?
Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान कुल 19 बैठकें होंगी, जिनमें राज्य का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा. नई एनडीए सरकार के गठन के बाद यह पहला बजट सत्र होगा, ऐसे में इसे काफी अहम माना जा रहा है. जनता को इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं, खासकर किसानों, गरीबों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के लिए राहत और योजनाओं की घोषणा की संभावना जताई जा रही है.
सूत्रों के अनुसार इस बार का बजट पिछले वर्षों की तुलना में बड़ा हो सकता है. केंद्र बजट के बाद राज्य बजट आने से बिहार को अतिरिक्त सौगात मिलने की भी उम्मीद है. सरकार पर चुनावी वादों को पूरा करने का दबाव रहेगा, वहीं विपक्ष सीमित संख्या में होने के बावजूद सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. कुल मिलाकर यह बजट सत्र बिहार की राजनीति और विकास की दिशा तय करने वाला माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 40 दिन बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव, प्रदेश सरकार को दी खुली चुनौती
दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन; ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ के तहत 48 घंटे में 854 बदमाश गिरफ्तार
Delhi Police Operation Gang Bust: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. संगठित अपराध के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ नाम से एक मेगा अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत महज 48 घंटे में 854 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 280 कुख्यात गैंगस्टर शामिल हैं, जबकि कुछ नाबालिग भी पकड़े गए हैं. पुलिस का कहना है कि ये सभी लोग हत्या, रंगदारी, फिरौती, ड्रग तस्करी और अवैध हथियारों की सप्लाई जैसे गंभीर अपराधों में शामिल थे.
दिल्ली समेत 6 राज्यों में एक साथ छापेमारी
आपको बता दें कि इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए दिल्ली पुलिस ने करीब 9,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया. एक साथ 4,299 जगहों पर छापेमारी की गई. यह अभियान सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भी एक साथ पुलिस की टीमें सक्रिय रहीं. कई राज्यों में एक साथ कार्रवाई होने से अपराधियों में हड़कंप मच गया.
दिल्ली पुलिस के Law & Order Zones, @CrimeBranchDP और @CellDelhi का संगठित अपराध के विरुद्ध वृहद अभियान "Gang Bust 2026".
— Delhi Police (@DelhiPolice) January 13, 2026
अभियान में 10 से अधिक आपराधिक गिरोहों के दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश स्थित 4000 से अधिक ठिकानों पर छापे मार, 6500 से अधिक… pic.twitter.com/SsHbK9imCM
पुलिस के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान 6,500 से ज्यादा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई. इसी पूछताछ के आधार पर कई बड़े गैंग्स और उनके नेटवर्क का खुलासा हुआ. दिल्ली पुलिस का मकसद उन पूरे नेटवर्क को तोड़ना था, जो जेल में बंद या विदेश में बैठे गैंगस्टरों के इशारों पर अपराध करा रहे थे.
300 से ज्यादा हथियार और 25 लाख नकद बरामद
जानकारी के मुताबिक, इस अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध सामान भी बरामद किया है. इसमें करीब 300 अत्याधुनिक हथियार, 130 कारतूस, लगभग 25 लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये बरामदगी दिखाती है कि अपराधी कितने संगठित तरीके से काम कर रहे थे.
???? BIG BREAKTHROUGH | NDR, CRIME BRANCH | DELHI POLICE ????
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) January 12, 2026
????️♂️ Under Operation Gang Bust, NDR/Crime Branch has nabbed a notorious member of Rohit Godara–Goldy Brar gang from Loni, UP.
???? Proclaimed Offender in multiple cases
???? Involved in 18 heinous criminal cases across Delhi,… pic.twitter.com/ACsxtJKYwd
ऑपरेशन गैंग बस्ट के तहत लॉरेंस बिश्नोई, हिमांशु भाऊ, रोहित गोदारा, नीरज बवानिया, काला जठेड़ी और जितेंद्र गोगी गैंग से जुड़े कई गुर्गों और मददगारों को भी निशाने पर लिया गया. दिल्ली पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से इन गैंग्स की कमर टूट गई है. पुलिस ने साफ कहा है कि अपराधियों के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- गैंगस्टरों ने दिल्ली पुलिस को दी खुली चुनौती, ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट' के बीच लगातार वारदात
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















