Responsive Scrollable Menu

वाशिंगटन सुंदर की जगह किसे मिलेगा मौका:न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 8वीं घरेलू सीरीज जीत सकता है भारत, दूसरा वनडे आज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 1:00 बजे होगा। टीम इंडिया पहले वनडे में जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत आज दूसरा मैच भी जीतता है, तो वह सीरीज भी जीत लेगा। भारतीय सरजमीं पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 7 वनडे सीरीज खेली गई हैं। सभी 7 सीरीज भारतीय टीम ने जीती हैं। इस तरह भारत के पास कीवियों के खिलाफ लगातार आठवीं घरेलू वनडे सीरीज जीतने का मौका है। पहले मैच में चोटिल हुए वॉशिंगटन सुंदर सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में आज प्लेइंग-XI में बदलाव तय है। अगर टीम मैनेजमेंट पहले वनडे के प्लेइंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखता है, तो युवा ऑलराउंडर आयुष बडोनी को इंटरनेशनल वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं, अगर संतुलन के लिए टीम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतरना चाहती है, तो ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी प्लेइंग-XI में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है। भारत में न्यूजीलैंड का वनडे परफॉर्मेंस सबसे कमजोर भारत ने सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 121 वनडे खेले गए। 63 में भारत और 50 मे न्यूजीलैंड को जीत मिली। 7 बेनतीजा रहे, वहीं 2014 में एक मैच टाई भी रहा। भारत में कम से कम 20 वनडे मैच खेलने वाली विदेशी टीमों में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड सबसे खराब है। न्यूजीलैंड ने भारत में अब तक 41 में से सिर्फ 8 वनडे मैच जीते हैं, जबकि 32 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। विराट ने पहले मैच में 93 रन बनाए पहले मैच में विराट कोहली ने शतक तो नहीं लगाया लेकिन 93 रन की पारी खेली। कोहली सीरीज में टॉप स्कोरर हैं। कोहली पिछले साल भी टीम के लिए सबसे ज्यादा 651 रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वहीं, पहले मैच में मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और 2 विकेट लिए। जैमीसन ने पिछले मैच में 4 विकेट लिए डेरिल मिचेल ने इस सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 84 रन बनाए थे। हालांकि टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके। वहीं, काइल जैमीसन ने गेंदबाजी में 4 विकेट लिए। जैमीसन सीरीज के टॉप विकेट टेकर हैं। राजकोट में भारत का रिकॉर्ड खराब राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, हालांकि गेंदबाजों को भी कुछ मौके मिलते हैं। इस मैदान पर वनडे में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारत ने यहां अब तक 4 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 3 में उसे हार झेलनी पड़ी है। इस मैदान पर आखिरी वनडे मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था, जिसमें भारत को 66 रन से हार मिली थी। यहां खेले गए अब तक के चारों वनडे मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। राजकोट का मौसम साफ रहेगा मैच के दिन राजकोट में बारिश की कोई आशंका नहीं है। दिन में धूप निकलेगी, जिससे मैच में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। टेम्परेचर 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। राजकोट में ओस इतनी ज्यादा नहीं होगी कि गेंद पकड़ने में दिक्कत हो, लेकिन ठंडे मौसम की वजह से पिच थोड़ी तेज हो सकती है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी/आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह। न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जैक फॉल्क्स, काइल जैमिसन, माइकल रे, अदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क। मैच कहां देख सकते हैं? भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के मुकाबले टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी। आप दैनिक भास्कर पर भी मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं।

Continue reading on the app

भिवानी की बॉक्सर पूजा बोहरा रिकॉर्ड 10वीं बार नेशनल चैंपियन:पिता से छिपकर प्रैक्टिस, हाथ जले, कंधा टूटा, फिर शादी हुई; हर बार कमबैक किया

हरियाणा के भिवानी की पूजा बोहरा नेशनल लेवल पर सीनियर कैटेगरी में 10 खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला मुक्केबाज बन गई हैं। पहले भिवानी की ही कविता चहल के नाम यह रिकॉर्ड रहा। उन्होंने 9 बार नेशनल खिताब जीते। ग्रेटर नोएडा में 10 जनवरी को समाप्त हुई 9वीं एलीट महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप- 2025 में पूजा ने 75-80 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने फाइनल में रोहतक की नैना को 5-0 से हराया। नैना यूथ चैंपियन रही हैं। प्रतियोगिता के बाद मंगलवार को भिवानी लौटी पूजा का जोरदार स्वागत हुआ। पूजा का यहां का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा। शुरुआत में परिवार से छिपकर बॉक्सिंग प्रैक्टिस की। फिर दिवाली पर हाथ में पटाखा फट गया। हाथ जल गए। उसके बाद कंधे में चोट लगी। यही नहीं, पूजा शादी के बाद फिर रिंग में लौटीं। हर बार कमबैक किया। दैनिक भास्कर एप से बातचीत में पूजा ने अपने 17 साल के सफर के अनुभव साझा किए। अब पढ़िए….कैसे परिवार-समाज का विरोध झेला पिता को पता चला तो साफ कह दिया- कल से बॉक्सिंग बंद पूजा ने बताया कि शुरुआत में पापा को नहीं पता था कि मैंने बॉक्सिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी। जब पता चला तो साफ मना कर दिया-कल से बॉक्सिंग में नहीं जाएगी। गेम करना है तो कोई और कर ले। फिर कोच ने पापा को मिलने बुलाया। कोच ने समझाया कि लड़की के पंच में दम है, ये कामयाब हो सकती है। तब पिता कुछ राजी हुए। दिवाली पर हाथ में पटाखा फटा, लगा करियर खतरे में पड़ गया 2016 में दिवाली पर पूजा के हाथ में ही पटाखा फट गया। हाथ झुलस गए। उस दौरान नेशनल चैंपियनशिप होनी थी। जिसमें पूजा खेल नहीं पाई। उसके बाद रेस्ट के कारण पूजा के कंधे में भी इंजरी हो गई। यहीं से पूजा का स्ट्रगल स्टार्ट हुआ। तब लगा कि पूजा अब खेल नहीं पाएगी। इंजरी से उभरने में डेढ़ साल लग गया। उसने फिर कमबैक किया। शादी के बाद रिंग में लौटीं, टॉप लेवल बॉक्सिंग में आसान नहीं होता फरवरी 2023 में पूजा की शादी जींद निवासी आकाश सिंहमार से हुई। पति का कोई स्पोर्ट्स बैकग्राउंड नहीं है। तब भी खेल जगत को लगा कि अब पूजा रिंग में नहीं लौटेंगी। शादी के कुछ महीने बाद ही पूजा ने कम बैक किया। और दिसंबर 2023 में नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीता। पूजा कहती हैं- आपका एक अच्छा प्लेयर होना ही मायने नहीं रखता। आपका स्पोर्ट सिस्टम कैसा है, वह भी काफी मायने रखता है। इसमें सास सरला देवी और पति ने उनका पूरा सहयोग किया। दैनिक भास्कर एप से बातचीत में पूजा ने कहीं ये 4 अहम बातें...

Continue reading on the app

  Sports

Virat Kohli Runs: सचिन तेंदुलकर से आगे निकले विराट कोहली, सबसे ज्यादा रन बनाकर हुए नंबर-1

विराट कोहली एक बार फिर जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं. उनके बल्ले से निकल रहे रन के साथ ही फिर से पहले की तरह रिकॉर्ड भी टूटने लगे हैं. अब सचिन का एक और रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है. Wed, 14 Jan 2026 00:04:45 +0530

  Videos
See all

AAJTAK 2 LIVE |Tension In Iran | Iran में हो रहे प्रदर्शन का जिम्मेदार कौन? | Donald Trump |AT2 LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T01:01:08+00:00

US Attack on Greenland: आव देखा ना ताव, ग्रीनलैंड पर किया हमला! | Breaking News | Donald Trump |N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T01:01:21+00:00

BMC Elections 2026: थमा चुनावी प्रचार, आखिरी दिन MVA और Maha Yuti ने दिखाया दम, 15 January को मतदान #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T01:10:35+00:00

AajTak 2 LIVE |आज का राशिफल । Aapke Tare | Daily Horoscope । Praveen Mishra । ZodiacSign।AT2 LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T01:04:03+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers