Responsive Scrollable Menu

MI vs GG WPL 2026: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से हराया, हरमनप्रीत कौर ने खेली मैच विनिंग पारी

MI vs GG WPL 2026: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 192 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 4 गेंद शेष रहते 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 71 रनों की नाबाद पारी खेलीं. वहीं निकोला कैरी नाबाद 38 रन बनाईं.

कुछ खास नहीं रही मुंबई इंडियंस की शुरुआत

गुजरात जायंट्स के दिए 193 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए जी कमलिनी और हेले मैथ्यूज ओपनिंग करने उतरी, लेकिन फिर जी कमलिनी 12 गेंद पर 13 रन बनाकर चलती बनीं. फिर हेले मैथ्यूज भी 12 गेंद पर 22 रनों छोटी लेकिन तूफानी पारी खेलकर आउट हुईं. फिर अमनजोत कौर के रूप में मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा. अमनजोत कौर ने 26 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेलीं. 

हरमनप्रीत कौर खेलीं 71 रनों की नाबाद पारी

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और निकोला कैरी ने एक शानदार साझेदारी कर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाकर नाबाद लौटीं. हरमनप्रीत कौर 73 गेंदों पर नाबाद 71 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौका और 2 छक्का निकला. वहीं निकोला कैरी 23 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहीं. इस दौरान निकोला कैरी ने 6 चौके लगाए.

ऐसी रही गुजरात की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 5 विकेट पर 192 रन बनाया. टीम के लिए जॉर्जिया वेयरहैम ने सबसे ज्यादा 33 गेंदों पर 43 रन बनाईं. वहीं भारती फुलमाली ने 15 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. जबकि कनिका आहूजा ने 18 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. इसके अलावा बेथ बूनी ने 33 रन और एशले गार्डनर ने 20 रनों का योगदान दिया. मुंबई इंडियंस के लिए शबनीम इस्माइल, हेले मैथ्यूज, निकोला कैरी और अमेलिया केर ने 1-1 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: राजकोट का ये रिकॉर्ड देख टेंशन में होंगे शुभमन गिल, Team India को रहना होगा सावधान

Continue reading on the app

Kal Ka Mausam: शीतलहर का रेड अलर्ट, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के 7 राज्यों में 'कड़ाके की ठंड', जानें कब मिलेगी राहत?

Kal Ka Mausam: मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. इसके बाद धीरे-धीरे ठंड की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.

कई हिस्सों में होगा घना कोहरा

अगले 5 से 6 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. बीते 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई. अमृतसर, अंबाला, पंतनगर और हिंडन एयरफोर्स स्टेशन जैसे स्थानों पर विजिबिलिटी शून्य मीटर तक रही. इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर खासा असर पड़ा है.

यूपी और उत्तराखंड में पाले की चेतावनी

उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पाला पड़ने की भी चेतावनी जारी की गई है, जिससे किसानों को फसलों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

दक्षिण भारत में बारिश में आएगी कमी

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई, जहां 7 से 20 सेंटीमीटर तक वर्षा हुई. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश धीरे-धीरे बंद होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं.

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

मौसम प्रणालियों के अनुसार 15 जनवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में आ सकता है. इसके असर से 16 से 19 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 18 और 19 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है.

आगे का तापमान पूर्वानुमान

उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 48 घंटों तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने के संकेत हैं. देश के अन्य हिस्सों में फिलहाल तापमान सामान्य के आसपास बने रहने की संभावना जताई गई है.

मछुआरों के लिए चेतावनी

मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे 13 से 18 जनवरी 2026 के दौरान बंगाल की खाड़ी, विशेषकर मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में समुद्र में न जाएं, क्योंकि वहां तेज हवाएं और खराब मौसम की संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: देशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर, 50 से ज्यादा जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

Continue reading on the app

  Sports

T20 वर्ल्ड कप के लिए कनाडा की टीम का ऐलान, पंजाब में जन्मे खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Canada T20 World Cup team announced: कनाडा ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारत के पंजाब में जन्मे दिलप्रीत बाजवा टीम की कमान संभालेंगे. ग्रुप D में मौजूद कनाडा की टक्कर साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और UAE से होनी है. टीम अपने अभियान की शुरुआत 9 फरवरी को अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी. Wed, 14 Jan 2026 23:38:09 +0530

  Videos
See all

Iran America War: ईरान पर हमला हुआ तो पुतिन लेंगे बदला ? | Trump Vs Ali Khamenei | World War #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:14:39+00:00

Trump Tariff: ट्रंप टैरिफ पर टला फैसला | US Tariff | Supreme Court | America #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:11:12+00:00

India Pakistan:योगी ने फेल कर दिया आतंकियों का प्लान? | Hindu | Abu Musa #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:13:06+00:00

India Pakistan:हिंदुओं के सिर काटने की धमकी..योगी ने उतारे कमांडो! | Hindu | Abu Musa #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:12:16+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers