Responsive Scrollable Menu

GNDU की खेल मंत्रालय से शिकायत, MAKA ट्रॉफी के नियमों में बदलाव को पंजाब ने बताया भेदभावपूर्ण

देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी खेल ट्रॉफी Maulana Abul Kalam Azad Trophy को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है. पिछले करीब 65 वर्षों से यह ट्रॉफी पूरे साल के प्रदर्शन, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट और AIU चैंपियनशिप में उपलब्धियों के आधार पर दी जाती रही है. लेकिन सत्र 2023-24 से इसकी गणना प्रणाली में अहम बदलाव किया गया है. अब इसमें Khelo India University Games को कहीं अधिक वेटेज दिया जा रहा है.

KIUG का बढ़ा वेटेज और बदलती रैंकिंग

नए नियमों के तहत KIUG में बेहतर प्रदर्शन करने वाली यूनिवर्सिटीज़ को पदक तालिका में सीधा फायदा मिल रहा है. खेल विशेषज्ञों का मानना है कि इससे साल भर की निरंतरता की बजाय एक ही टूर्नामेंट पर अत्यधिक निर्भरता बढ़ गई है. इसका असर यह हुआ है कि कुछ यूनिवर्सिटीज़, जो पारंपरिक रूप से MAKA ट्रॉफी की दौड़ में पीछे रहती थीं, अब अचानक शीर्ष स्थानों पर पहुंच गई हैं.

नए खेलों का समावेश और मेडल की बाढ़

सत्र 2024-25 में KIUG में कैनोइंग और कयाकिंग जैसे नए खेलों को शामिल किया गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जहां इन खेलों के लगभग 10 ओलंपिक इवेंट्स होते हैं, वहीं KIUG में इनकी संख्या बढ़ाकर करीब 30 कर दी गई. इन खेलों के लिए अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, वाटर बॉडी और महंगे उपकरणों की जरूरत होती है, जो हर यूनिवर्सिटी के पास उपलब्ध नहीं हैं. मेडल इवेंट्स की संख्या बढ़ने से कुल पदकों में भी भारी इजाफा हुआ है, जिससे रैंकिंग के समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं.

निजी यूनिवर्सिटीज़ को बढ़त

नए नियमों के बाद एक निजी यूनिवर्सिटी के मेडल टैली में असाधारण उछाल देखा गया है. जहां पहले इसके मेडल 3 तक सीमित थे, वहीं बाद के सत्रों में यह संख्या 32 और फिर 42 तक पहुंच गई. दूसरी ओर, पंजाब की सरकारी और पारंपरिक यूनिवर्सिटीज़, जो दशकों तक यूनिवर्सिटी खेलों में दबदबा बनाए हुए थीं, अब संसाधनों की कमी और बदले हुए वेटेज सिस्टम के कारण पिछड़ती नजर आ रही हैं.

पारदर्शिता को लेकर सवाल

Guru Nanak Dev University सहित कुछ अन्य यूनिवर्सिटीज़ ने नियमों में बदलाव और खिलाड़ियों की एंट्री प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि नियमों में किसी भी तरह का संशोधन खेल सत्र शुरू होने से पहले ही स्पष्ट कर दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही एंट्री लिस्ट, पात्रता और समय सीमा का सख्ती से पालन होना जरूरी है, ताकि किसी भी तरह के पक्षपात या भ्रम की गुंजाइश न रहे.

समान अवसर की मांग

खेल विशेषज्ञों और यूनिवर्सिटी अधिकारियों का मानना है कि MAKA ट्रॉफी जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में संसाधनों की ताकत नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की प्रतिभा और निरंतर प्रदर्शन को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. अब निगाहें संबंधित खेल संघों और नीति निर्माताओं पर टिकी हैं कि वे इन चिंताओं पर क्या फैसला लेते हैं और यूनिवर्सिटी खेलों में संतुलन कैसे बहाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें-Punjab News: सीएम भगवंत सिंह मान ने स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव 2026 का किया उद्घाटन, नवाचार और उद्यमिता को मिला प्रोत्साहन

Continue reading on the app

Lohri Celebration 2026: देशभर में लोहड़ी की धूम, दिल्ली से कश्मीर तक जश्न; राजनीति और परंपरा का भी दिखा संगम

Lohri Celebration 2026: देश के विभिन्न हिस्सों में लोहड़ी का पर्व पूरे उत्साह और पारंपरिक रंगों के साथ मनाया गया. उत्तर भारत में खास तौर पर इस पर्व ने सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक एकता की सुंदर तस्वीर पेश की.

दिल्ली में कैसा रहा लोहड़ी

दिल्ली में लोहड़ी का जश्न खास रहा. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हरियाणा भवन में लोहड़ी मनाई, जहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस आयोजन में लोकगीत, पारंपरिक नृत्य और अग्नि के चारों ओर परिक्रमा ने माहौल को उत्सवमय बना दिया.

हिमाचल में सीएम सक्खू ने परिवार संग की पूजा

 

Himachal CM Sakhu celebrates lohri Photograph: (ANI X post)

 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला स्थित ओकओवर में अपने परिवार के साथ लोहड़ी के अवसर पर पूजा-अर्चना की. यह आयोजन पारिवारिक और आध्यात्मिक भावना से जुड़ा रहा.

यूपी में भी दिखा गजब का उत्साह

उत्तर प्रदेश में भी लोहड़ी बड़े उत्साह के साथ मनाई गई. नोएडा में लोगों ने पारंपरिक अंदाज़ में अलाव जलाकर पर्व मनाया. वहीं अयोध्या में पंजाबी समुदाय ने गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में लोहड़ी मनाई. यहां अलाव जलाया गया, प्रसाद वितरित हुआ और परंपरागत रीति-रिवाजों का पालन किया गया.

 

Noida Lohri Photograph: (NN)

 

पंजाब और हरियाणा में दिखी लोहड़ी की धूम

 

Punjab lohri Photograph: (ANI)

 

पंजाब में लोहड़ी का उत्साह चरम पर रहा. अमृतसर में लोगों ने भांगड़ा और गिद्धा कर पर्व का आनंद लिया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के साथ पंजाब लोक भवन में लोहड़ी मनाई. यह आयोजन राजनीतिक सौहार्द का भी प्रतीक बना.

यह भी पढ़ें: Lohri 2026: सावधान! आज लोहड़ी की रात अग्नि में भूलकर भी ना डालें ये चीजें, वरना रातों-रात पलट सकती है किस्मत

जम्मू-कश्मीर में CRPF जवानों का भी दिखा जोश

 

CRPF Personnel Celebrate Lohri

 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में तैनात सीआरपीएफ जवानों ने भी लोहड़ी पूरे जोश के साथ मनाई. दक्षिण कश्मीर में जवानों ने अलाव के चारों ओर गीत गाकर और मिठाइयां बांटकर पर्व की खुशियां साझा कीं. कुल मिलाकर, लोहड़ी ने इस बार भी देशभर में एकता, परंपरा और उत्साह का संदेश दिया.

यह भी पढ़ें: Lohri 2026 Katha: इस कथा के बिना अधूरी मानी जाती है लोहड़ी की पूजा, जीवन में बना रहता है खुशहाल

Continue reading on the app

  Sports

VIDEO: शमी के बाद अब जितेश शर्मा ने सेलेक्शन कमेटी को कटघरे में खड़ा कर दिया

नई दिल्ली. जितेश शर्मा ने टीम से बाहर होने पर कहा कि उन्हें तब तक इस बारे में पता नहीं था जब तक टीम का ऐलान नहीं हुआ. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे अपनी बाहर होने की जानकारी तब मिली जब टीम की घोषणा हुई. उसके बाद मैंने चयनकर्ताओं द्वारा दिए गए कारण को समझा और सही पाया. बाद में कोच और चयनकर्ताओं से बात हुई और मैं पूरी तरह उनके तर्क से सहमत हूं. जितेश शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत के पहले विकल्प के विकेटकीपर-बल्लेबाज थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे में अंतिम एकादश में संजू सैमसन की जगह ली थी और अपनी जगह बनाए रखी थी. संजू सैमसन केवल पांचवें टी20 में चोटिल गिल की जगह खेले और 22 गेंदों में 37 रन बनाकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह पक्की कर ली. गिल की चोट ने जितेश के मौके पर असर डाला और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.जितेश के खुल्लआम बयान देने से क्रिकेट जानकार इस परेशानी में पड़ गए है कि कही इस विकेटकीपर का हश्र मोहम्मद शमी की तरह ना हो जाए जो बयान देने के बाद आजतक टीम में नहीं आ पाए. Wed, 14 Jan 2026 19:28:41 +0530

  Videos
See all

नया मणिकाकर्णिका घाट...कैसा होगा? Manikarnika New Model | shorts #varanasi #manikarnikaghat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T14:13:40+00:00

Breaking News: हजारीबाग के हबीबीनगर में भीषण बम ब्लास्ट, तीन की मौत, एक गंभीर घायल | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T14:04:23+00:00

ChakraView | Sumit Awasthi: नतीजों के बाद महाराष्ट्र में बदलेगा सत्ता का समीकरण ? | BMC Election #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T14:15:42+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: शक्सगाम घाटी पर भारत का चीन को करारा जवाब #jammukashmir #china #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T14:15:12+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers