राहुल गांधी तमिलनाडु में बोले-लोगों की आवाज दबाई जा रही:इससे लोकतंत्र को खतरा; एक्टर विजय की फिल्म पर रोक की आलोचना की
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर लगातार हमला हो रहा है और लोगों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक संस्थानों को निशाना बनाया जा रहा है। तमिलनाडु के नीलगिरी में एक स्कूल कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राहुल गांधी ने छात्रों से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग मौजूदा विचारधारा से सहमत नहीं हैं, उन्हें धमकाया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र का मतलब है कि हर नागरिक की आवाज सुनी जाए। अगर लोगों की आवाज दबाई जाएगी, तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। इससे पहले राहुल ने X पर पोस्ट कर सूचना और प्रसारण मंत्रालय (IB) के अभिनेता विजय (थलापति) की फिल्म ‘जना नायकन’ की रिलीज पर रोक लगाने की आलोचना की। राहुल गांधी के बयान की 4 प्रमुख बातें... ------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... ब्लॉगर का दावा– राहुल गांधी से वियतनाम में मुलाकात हुई, फ्लाइट में साथ थे, फोटो–वीडियो पोस्ट किए ट्रैवल ब्लॉगर दक्ष ने 12 जनवरी को दावा किया कि राहुल गांधी से उनकी वियतनाम के हनोई एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई। दोनों ने एक ही फ्लाइट में सफर किया। ब्लॉगर ने राहुल गांधी के साथ फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए हैं। हालांकि यह नहीं बताया कि फ्लाइट कहां की थी। पूरी खबर पढ़ें...
अल्मॉन्ट सिरप में मिला जहरीला केमिकल:इसी से गई थी छिंदवाड़ा में 25 से ज्यादा बच्चों की जान; MP में सीज करने की कार्रवाई शुरू
बच्चों को एलर्जी में दिए जाने वाले अल्मॉन्ट किड सिरप में वही इंडस्ट्रियल केमिकल मिला जो कोल्ड्रिफ कफ सिरप में मौजूद था। यानी खराब एथलीन ग्लायकॉल, इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से गाड़ियों के कूलेंट में किया जाता है। यही केमिकल छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड के पीछे की वजह था। जिसने मध्यप्रदेश के 25 से ज्यादा मासूमों की जान ले ली। मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोलर दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह तेलंगाना सरकार के बैन के बाद नोटिस सभी राज्यों के पास शनिवार को आ गया था। इसके बाद इसे आगे बढ़ाते हुए हमने राज्य के हर जिले में मौजूद ड्रग इंस्पेक्टर को जानकारी भेजी है। साथ ही संबंधित सिरप को सीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूरे राज्य में यह प्रक्रिया चल रही है। मध्यप्रदेश सरकार ने अल्मॉन्ट किड सिरप को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए स्टाॅक और बिक्री पर रोक लगा दी है। जबलपुर में भी ड्रग इंस्पेक्टर ने सभी मेडिकल शाॅप संचालकों को निर्देश दिए हैं कि अगर कहीं पर इस सिरप को रखा है, तो उसे जमा कर दें। हालांकि ड्रग इंस्पेक्टर का कहना है कि अभी तक जिले में स्टाक होने की जानकारी नहीं मिली है। अल्मॉन्ट-किड सिरप में इथाइलीन ग्लाइकॉल मिलने पर रोक दरअसल, कुछ माह पहले छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप में केमिकल डायएथिलीन ग्लाइकॉल पाए जाने के बाद कई बच्चों की मौत हो गई थी। अब एक और दवा में खतरनाक केमिकल मिला है। तेलंगाना औषधि नियंत्रण प्रशासन ने बच्चों को दी जाने वाली अल्मॉन्ट-किड सिरप पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। विभाग ने इस संबंध में अर्जेंट एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि इस सिरप में इथाइलीन ग्लाइकॉल नामक अत्यंत जहरीला रसायन पाया गया है। यह कार्रवाई केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन से प्राप्त लैब रिपोर्ट के आधार पर की गई है। बिहार की कंपनी के बैच पर रोक, रिपोर्ट में दवा को बताया जानलेवा तेलंगाना सरकार की रिपोर्ट में यह भी पुष्टि हुई है कि बिहार स्थित कंपनी ‘ट्रिडस रेमेडीज’ द्वारा निर्मित बैच नंबर AL-24002 की यह दवा मिलावटी और जानलेवा है। यह सिरप आमतौर पर बच्चों में एलर्जी, फीवर और अस्थमा के इलाज के लिए डॉक्टरों द्वारा लिखी जाती है। मामला सामने आने के बाद जबलपुर और आसपास के जिलों का खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग भी अलर्ट मोड पर है। दवा के विक्रय पर रोक लगाने के लिए दवा विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, संबंधित दवा का कोई स्टॉक फिलहाल किसी के पास नहीं मिला है। जानिए, सिरप की जांच में क्या निकला लैब जांच के दौरान पाया गया कि सिरप में इथाइलीन ग्लाइकॉल की मात्रा तय मानकों से कहीं अधिक है। इथाइलीन ग्लाइकॉल एक औद्योगिक सॉल्वेंट है, जिसका उपयोग एंटी-फ्रीज और कूलेंट बनाने में किया जाता है। यदि यह शरीर में चला जाए तो यह किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है, तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है और विशेष रूप से बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। बिहार के हाजीपुर में बना है सिरप जबलपुर केमिस्ट एवं ड्रग एसोसिएशन के पूर्व सचिव चंद्रेश जैन ने बताया कि अल्मॉन्ट सिरप का बैच नंबर AL-24002, जिसे प्रतिबंधित किया गया है, जबलपुर के किसी भी मेडिकल स्टोर या आसपास के जिलों में फिलहाल उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि एडवाइजरी जारी की गई है कि यदि किसी दुकान पर यह सिरप मौजूद हो, तो उसे तुरंत सरेंडर कर दिया जाए। ड्रग इंस्पेक्टर देवेंद्र जैन ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से निर्देश मिले हैं कि जिले की हर मेडिकल शॉप पर जांच की जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं अल्मॉन्ट सिरप की बिक्री नहीं हो रही है। साथ ही डीलरों से भी जानकारी जुटाई जा रही है कि यदि AL-24002 बैच का सिरप स्टॉक में हो, तो उसे तुरंत अलग कर लिया जाए। ये खबर भी पढ़ें... कफ सिरप केस- छिंदवाड़ा के एक और बच्चे की मौत मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा बढ़कर 25 हो गया है। वहीं, बच्चों की मौत का कारण बने कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के डायरेक्टर गोविंदन रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई SIT की टीम ने बुधवार रात चेन्नई में दबिश देकर रंगनाथन को पकड़ा। पढ़ें पूरी खबर...
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 






















