'Jana Nayakan' विवाद के बीच TVK का बड़ा ऐलान, Tamil Nadu Alliance पर सिर्फ Vijay लेंगे फैसला
इसे भी पढ़ें: North-South पर फिर छिड़ी बहस, DMK नेता Dayanidhi Maran का विवादित बयान, बोले- North India में लड़कियों को घर पर रखते हैं
इसे भी पढ़ें: 41 मौतों का मामला: Karur भगदड़ केस में TVK चीफ Actor Vijay से CBI की लंबी पूछताछ
Karnataka के Mangaluru में झारखंडी मजदूर पर जानलेवा हमला, बांग्लादेशी समझकर बेरहमी से पीटा गया
झारखंड के एक प्रवासी मजदूर को कर्नाटक में बांग्लादेशी नागरिक बताकर बेरहमी से पीटा गया। दिलजान अंसारी, जो लगभग 15 वर्षों से राज्य में मौसमी तौर पर काम कर रहे हैं, पर मंगलुरु में चार लोगों के एक समूह ने हमला किया। उन्होंने उससे पहचान पत्र मांगे और उस पर अवैध अप्रवासी होने का आरोप लगाया। यह हमला कर्नाटक के मंगलुरु शहर में हुआ। यह हमला तब शुरू हुआ जब हमलावरों ने अंसारी से उसकी राष्ट्रीयता के बारे में पूछताछ की और उसके बार-बार भारतीय नागरिक होने के दावे को मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद उस पर धारदार वस्तुओं से हमला किया गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं।
इसे भी पढ़ें: Karnataka: गडग जिले में घर की नींव के लिए खुदाई के दौरान सोना मिला
हिंसा तब रुकी जब एक स्थानीय महिला ने हस्तक्षेप किया और हमलावरों को मौके से भागने पर मजबूर कर दिया। पुलिस ने बताया कि अंसारी ने प्रवासी मजदूर होने के कारण संभावित परिणामों के डर से तुरंत अधिकारियों से संपर्क नहीं किया। वह बिना शिकायत दर्ज कराए घर लौट गया, और मामला बाद में तब सामने आया जब स्थानीय नेताओं ने इस मुद्दे को उठाया और पुलिस कार्रवाई की मांग की। जांच के बाद पुलिस ने अंसारी के दस्तावेजों की जांच की और पुष्टि की कि वह भारतीय नागरिक है। संदिग्धों की पहचान सागर, धनुष, लालू रतीश और मोहन के रूप में हुई है, जिनका कथित तौर पर एक दक्षिणपंथी संगठन से संबंध है।
इसे भी पढ़ें: Karnataka-Kerala सीमा पर नया भाषा विवाद, मंत्रीजी परमेश्वर बोले- CM करें समाधान
आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत हत्या के प्रयास और आपराधिक धमकी से संबंधित आरोप लगाए गए हैं। अंसारी का इलाज चल रहा है और बताया जा रहा है कि वे अपनी चोटों से उबर रहे हैं। चारों आरोपी अभी भी फरार हैं और उन्हें ढूंढने और गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi














.jpg)






