Iran Protest: इरफान सुल्तानी को कल फांसी देगी ईरानी सरकार, ईश्वर के खिलाफ हिंसा छेड़ने का आरोप; जानें इनके बारे में
Iran Protest: ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक 26 साल के प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी को कथित रूप से बुधवार को फांसी दी जाएगी. अगर ईरानी सरकार सजा का ऐलान करती है तो ये सरकार विरोधी आंदोलन से जुड़ी फांसी की पहली आधिकारिक सजा होगी. मानवाधिकार संगठन इसे कानून का उल्लंघन बताया है.
कौन हैं इरफान सुल्तानी?
इरफान सुल्तानी तेहरान के कराज इलाके के फर्दीस के रहने वाले हैं. आठ जनवरी को सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उन पर मोहरेबेह यानी ईश्वर के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप है. ईश्वर के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोपी को ईरान में मौत की सजा दी जाती है.
मानवाधिकार समूहों ने उठाए सवाल
मानवाधिकार समूहों ने इरफान को न्याय देने की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं. इरफान को अपना बचाव करने के लिए वकील नहीं दिया गया, यहां तक की उनकी बहन को भी केस की फाइल देखने और भाई का केस लड़ने से रोक दिया गया. पुलिस ने आठ जनवरी को उन्हें गिरफ्तार किया था. चार दिन के अंदर ही अदालत ने मौत की सजा भी दे दी. परिवार को सिर्फ 10 मिनट ही उससे मिलने दिया गया.
ईरान ह्यूमन राइट्स ने इंटरनेशनल कम्युनिटी से अपील की है कि वे तुरंत मामले में हस्तक्षेप करें. उन्होंने चेतावनी दी कि सामूहिक फांसी का दौर इससे शुरू हो सकता है. सोशल मीडिया पर 'StopExecutionsInIran' हैशटैग चलाया जा रहा है और इरफान सुल्तानी के लिए न्याय की मांगा जा रहा है.
ईरान में कैसी है प्रदर्शनों की वर्तमान स्थिति
ईरान में प्रदर्शन दिसंबर 2025 के अंत में शुरू हुआ था, जो धीरे-धीरे हिंसक बन गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 646 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है. प्रशासन ने 10 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. हिंसा की वजह से इंटरनेट और संचार सेवाओं पर कड़ा प्रतिबंध लगा हुआ है, जिससे सही जानकारी ईरान से बाहर नहीं आ पा रही है. इरफान को फांसी देकर जनता के मन में डर पैदा करना है, जिससे प्रदर्शन को कुचला जा सके.
इलाज न मिलने पर भड़का शख्स, कोबरा को साथ लेकर सड़क किया जाम
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को कोबरा सांप के काटने के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते देखा जा सकता है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि शख्स न सिर्फ खुद अस्पताल आता है, बल्कि अपने साथ उसी सांप को भी लेकर पहुंच जाता है जिसने उसे काटा था.
सांप के साथ अस्पताल पहुंचा शख्स
वायरल वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि एक रिपोर्टर शख्स से सवाल करता है कि क्या हुआ है. इस पर शख्स जवाब देता है कि वह आधे घंटे पहले अस्पताल आया था और उसे सांप ने काट लिया है. जब रिपोर्टर पूछता है कि सांप कहां है, तो शख्स अपनी जैकेट खोलकर हाथ में पकड़ा हुआ कोबरा दिखा देता है. यह दृश्य वहां मौजूद लोगों और रिपोर्टर दोनों को हैरान कर देता है.
इलाज न मिलने का आरोप
वीडियो में शख्स यह दावा करता नजर आता है कि वह करीब आधे घंटे पहले अस्पताल पहुंचा था, लेकिन उसे इलाज देने से मना कर दिया गया. शख्स का कहना है कि जब सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं मिलेगा तो वह कहां जाएगा.
सड़क जाम करने की बात आई सामने
शख्स वीडियो में यह भी कहता है कि इलाज न मिलने की वजह से उसने सड़क जाम कर दी थी. उसका आरोप है कि मजबूरी में उसे यह कदम उठाना पड़ा. वीडियो में आसपास मौजूद लोग भी यह कहते सुने जा सकते हैं कि शख्स अपने साथ सांप लेकर अस्पताल आया है, जो स्थिति को और भी गंभीर बना देता है.
मथुरा का बताया जा रहा है मामला
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के मुताबिक यह घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की बताई जा रही है. हालांकि, अब तक प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शख्स को बाद में इलाज मिला या नहीं.
स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं और सांप काटने जैसे गंभीर मामलों में त्वरित इलाज की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि सांप के काटने के मामलों में समय पर इलाज बेहद जरूरी होता है, क्योंकि थोड़ी सी देरी भी जानलेवा साबित हो सकती है.
In UP's Mathura, a man arrived at a government hospital complaining of snake bite.
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 13, 2026
Reporter: Where is the snake?
Man opens jacket zip, draws the snake out.
Here it is. pic.twitter.com/ub1Pvq6ifz
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग शख्स के इस कदम को खतरनाक और लापरवाह बता रहे हैं, जबकि कई यूजर्स सरकारी अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो चर्चा में बना हुआ है और लोग मामले में सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















