Responsive Scrollable Menu

भ्रष्टाचार कानून पर सुप्रीम कोर्ट जज बंटे:जस्टिस नागरत्ना बोलीं- धारा 17A असंवैधानिक, जस्टिस विश्वनाथन बोले- प्रावधान खत्म करना नहाने के पानी के साथ बच्चा फेंकने जैसा

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को भ्रष्टाचार के मामलों में सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ जांच से पहले परमिशन लेने की अनिवार्यता पर सुनवाई हुई। जस्टिस नागरत्ना और जस्टिस विश्वनाथन की बेंच ने इस पर स्प्लिट वर्डिक्ट (बंटा हुआ फैसला) सुनाया। मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (PC Act) की धारा 17A की संवैधानिक वैधता से जुड़ा है। इसमें किसी भी सरकारी कर्मचारी के खिलाफ जांच करने से पहले सरकार की परमिशन लेना जरूरी है। इसी को लेकर विवाद है। सुनवाई में जस्टिस नागरत्ना ने कहा- धारा 17A असंवैधानिक है। किसी भी जांच के लिए पहले परमिशन लेना जरूरी नहीं। वहीं, जस्टिस विश्वानाथन ने कहा- धारा 17A संवैधानिक रूप से वैध है। इस प्रावधान को खत्म करने मतलब ‘नहाने के पानी के साथ बच्चे को फेंकने’ जैसा होगा। जस्टिस विश्वनाथन ने यह भी कहा कि उन्होंने कहा कि इस प्रावधान को खत्म करनाऔर इसका इलाज बीमारी से भी ज्यादा नुकसानदेह साबित होगा। बशर्ते जांच की मंजूरी लोकपाल या राज्य लोकायुक्त के जरिए तय की जाए। CJI सूर्यकांत के पास भेजा गया मामला जस्टिस नागरत्ना और जस्टिस विश्वनाथन की अलग-अलग राय के चलते अब मामला CJI सूर्यकांत के पास भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि चीफ जस्टिस इस मुद्दे पर सुनवाई के लिए बड़ी बेंच गठित करेंगे, जो अंतिम फैसला देगी। NGO की याचिका पर सुनवाई दरअसल NGO सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (CPIL) एनजीओ ने जनहित याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट ने दलील दी कि यह प्रावधान भ्रष्टाचार विरोधी कानून को कमजोर करता है, क्योंकि सरकार से अक्सर जांच की मंजूरी नहीं मिलती। वहीं केंद्र सरकार की ओर से तुषार मेहता ने पक्ष रखा था।

Continue reading on the app

कश्मीर के बाद राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर पर दिखा ड्रोन,VIDEO:एक घंटे तक उड़ने के बाद गायब, सीमा में घुसपैठ की आशंका, एजेंसियां अलर्ट

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर पर हलचल बढ़ गई है। घुसपैठियों के साथ बढ़ती ड्रोन एक्टिविटी ने भी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को भी जैसलमेर के रामगढ़ में थर्मल पावर प्लांट के ऊपर सेंसेटिव एरिया में ड्रोन नजर आया। एक घंटे तक दिखने के बाद ये गायब हो गया। आशंका है ये पाकिस्तान की साजिश हो सकती है। एक दिन पहले कश्मीर में भी पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक ऐसे ही ड्रोन नजर आए थे। रात 10 बजे दिखा था ड्रोन रामगढ़ थाना प्रभारी भूटाराम विश्नोई ने बताया कि- स्थानीय निवासियों के अनुसार रात करीब 10 बजे बिजलीघर के ऊपर चमकती हुई रोशनी दिखाई दी। आशंका है कि ये ड्रोन था। यह करीब एक घंटे तक प्लांट और आसपास के आसमान में मंडराता रहा। करीब 11 बजे के बाद यह अचानक गायब हो गया। प्रशासनिक प्रतिबंध की अनदेखी जैसलमेर जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों और सीमावर्ती स्थिति के चलते जिले भर में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद थर्मल पावर प्लांट के ऊपर ड्रोन का उड़ना सुरक्षा में सेंध माना जा रहा है। पूर्व में जैसलमेर सेक्टर में भी पाकिस्तानी ड्रोन सीमा उल्लंघन कर चुके हैं, जिन्हें भारतीय सेना ने नष्ट किया था। विशेषज्ञों के अनुसार, पावर प्लांट जैसे 'सॉफ्ट टारगेट' पर ड्रोन का दिखना किसी बड़ी साजिश की तैयारी की ओर इशारा हो सकता है। ग्रामीणों में दहशत, रेकी की आशंका ड्रोन देख ग्रामीणों में चिंता और डर का माहौल है। उन्होंने कहा कि अगर यह ड्रोन हमले या रेकी के उद्देश्य से आया था, तो यह पूरे क्षेत्र के लिए बड़ा खतरा है। बिजलीघर न केवल बिजली उत्पादन का केंद्र है, बल्कि सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। यदि यह ड्रोन किसी स्थानीय या पर्यटक द्वारा अनजाने में उड़ाया गया पाया गया, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हथियार भेजने की आशंका देश में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इन ड्रोन्स का इस्तेमाल सीमा पर सेना की पोजिशन जानने या फिर आतंकियों के लिए हथियार और नशीले पदार्थ गिराने के लिए किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ में पाकिस्तान से लगी सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास रविवार शाम करीब 5 ड्रोन दिखाई दिए। पिछले साल राजस्थान में सबसे ज्यादा ड्रोन की घुसपैठ रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार साल 2025 में पाकिस्तान से लगते अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर अवैध ड्रोन एक्टिविटी के 791 केस सामने आए थे। इनमें सबसे ज्यादा राजस्थान में 782 शामिल हैं। बाकी घटनाएं पंजाब व अन्य एरिया में हुईं। अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में भारतीय सुरक्षा बलों ने कुल 237 ड्रोन मार गिराए। इनमें पांच ड्रोन युद्ध जैसी सामग्री के साथ, 72 ड्रोन नशीले पदार्थों के साथ और 161 ड्रोन बिना किसी पेलोड के थे। राजस्थान में की थी हमले की कोशिश मई 2025 में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान राजस्थान में ड्रोन्स से हमले की कोशिश की थी। जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर से लगती सीमा पर उस दौरान पाकिस्तान ने बड़ी संख्या में ड्रोन भेजे थे। जिन्हें सुरक्षा एजेंसियों ने आसमान में मार गिराया था। दरअसल, पाकिस्तान के बड़े एयरबेस और आतंकी ठिकानों को राजस्थान से ही टारगेट बनाया गया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान राजस्थान से लगते बॉर्डर को ज्यादा टारगेट कर रहा है। अभी खत्म नहीं हुआ है ऑपरेशन सिंदूर- सीडीएस सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के 8 महीने बाद ड्रोन पर अटैक किया। ऑपरेशन सिंदूर भारत का सैन्य अभियान था जो 7 मई 2025 को चलाया गया, जिसमें पाकिस्तानी और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक/एयर स्ट्राइक्स की गईं। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया था। यह अभियान 22 अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। लगभग 25 मिनट के अंदर पाकिस्तान में बहावलपुर, मुरीदके जैसे जैश और लश्कर के 9 ठिकानों को स्ट्राइक करके ध्वस्त किया गया था। हाल ही में पुणे में एक इवेंट के दौरान CDS अनिल चौहान ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, बल्कि इसे रोका गया है। पाकिस्तान अगर आतंकी हमले या घुसपैठ करेगा तो ऑपरेशन सिंदूर दोबारा एक्टिव कर दिया जाएगा। .... बॉर्डर पर ड्रोन से घुसपैठ की आशंका से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... सांबा, राजौरी और पुंछ में LoC पर दिखे 5 ड्रोन:दावा- पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिश में; सेना का काउंटर अटैक, सर्चिंग जारी न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक राजौरी में नौशेरा सेक्टर में तैनात जवानों ने शाम करीब 6.35 बजे गनिया-कलसियां ​​गांव के ऊपर ड्रोन देखा। इसके बाद मीडियम और लाइट मशीन गन से फायरिंग की। पूरी खबर पढ़िए...

Continue reading on the app

  Sports

आर अश्विन ने न्यूज़ीलैंड की रणनीति और जुझारूपन की तारीफ की, पहले वनडे पर दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज ऑफ-स्पिनर आर अश्विन एक बार फिर अपने बेबाक विश्लेषण को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने न्यूज़ीलैंड टीम की जुझारू मानसिकता और मैच-तैयारी के तरीके की खुलकर सराहना की है। अश्विन का मानना है कि कीवी टीम की प्लानिंग इतनी मजबूत होती है कि वह खुद उनकी टीम मीटिंग्स को करीब से देखना चाहेंगे।

बता दें कि वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में न्यूज़ीलैंड की अपेक्षाकृत कम अनुभवी टीम ने भारत को कड़ी चुनौती दी। मौजूद जानकारी के अनुसार, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 300 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया और भारत को आख़िरी ओवरों तक दबाव में रखा। हालांकि अंत में केएल राहुल की नाबाद पारी ने भारत को 49वें ओवर में जीत दिला दी है।

गौरतलब है कि साल 2024 में न्यूज़ीलैंड ने भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज़ में 0-3 से क्लीन स्वीप कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था, जिसे भारतीय टेस्ट टीम के बदलाव के दौर की शुरुआत माना गया है। इसी संदर्भ में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि न्यूज़ीलैंड उन चुनिंदा टीमों में से है जो विश्लेषण आधारित क्रिकेट खेलती हैं और अपनी योजनाओं को मैदान पर सटीक ढंग से लागू करती है।

अश्विन ने यह भी स्वीकार किया कि पहले वनडे में प्रदर्शन के लिहाज़ से न्यूज़ीलैंड बेहतर टीम रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का खेल पूरी तरह संतुलित नहीं था, लेकिन कुछ अहम मौकों पर खिलाड़ियों ने मैच का रुख बदला है। विशेष रूप से युवा ऑल-राउंडर हर्षित राणा के योगदान और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी की उन्होंने जमकर तारीफ़ की है। अश्विन के अनुसार, कोहली की 93 रनों की पारी तकनीक, फुटवर्क और आत्मविश्वास का बेहतरीन उदाहरण रही है।

पूर्व स्पिनर का मानना है कि भले ही न्यूज़ीलैंड के पास हर विभाग में बड़े नाम न हों, लेकिन अनुशासन, फील्डिंग और योजनाओं के सही क्रियान्वयन के दम पर वे किसी भी मजबूत टीम से मुकाबला करने में सक्षम हैं और यही उनकी असली ताकत है।

Tue, 13 Jan 2026 20:44:26 +0530

  Videos
See all

Hindi News LIVE | रात 9 बजे की बड़ी खबरें | Din Bhar Ki Khabar | Breaking News | Live TV | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T15:14:42+00:00

Saurabh Bhardwaj ने Delhi पुलिस पर लगाए आरोप #shortsvideo #delhinews #saurabhbhardwaj #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T15:11:06+00:00

Delivery Boys को मिलेगी बड़ी राहत, 10 Minutes Delivery पर आया बड़ा फैसला!| Hindi News | Latest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T15:13:18+00:00

Maharashtra BMC Election: Shinde या Thackrey कौन बनेगा बीएमसी का King ?| Sumit Awasthi |Mumbai News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T15:15:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers