ऑपरेशनल चुनौतियों के चलते ब्लूमबर्ग ने इंडेक्स में शामिल करने का फैसला टाला, जानिए क्या पड़ेगा असर
भारतीय सरकारी बॉन्ड को ब्लूमबर्ग ग्लोबल एग्रीगेट इंडेक्स में शामिल करने की प्रक्रिया फिलहाल टल गई है। ट्रेडिंग ऑटोमेशन, सेटलमेंट में देरी और फंड रजिस्ट्रेशन जैसी ऑपरेशनल चुनौतियों के चलते ब्लूमबर्ग 2026 तक समीक्षा जारी रखेगा। जानिए इस फैसले का भारत के बॉन्ड बाजार और विदेशी निवेश पर क्या असर पड़ सकता है।
राजस्थान में तापसी पन्नू ने खाकी वर्दी में चलाई बुलेट:महिला कॉन्स्टेबल को पीछे बैठाया; मंडावा की गलियों में गश्त लगाई; स्कूल बना थाना
तापसी पन्नू राजस्थान में बुलेट चलाती नजर आई। झुंझुनूं के मंडावा की गलियों में उन्होंने ब्लैक चश्मा लगाए बुलेट की सवारी की। तापसी यहां अपनी आने वाली फिल्म घूंघट की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में वे इंस्पेक्टर दुर्गा का किरदार निभा रहीं हैं। इस फिल्म की शूटिंग झुंझुनूं की अलग-अलग लोकेशन पर हो रही है। मंडावा में झुंझुनूवाला हवेली से लेकर किशोर भवन और सर्राफा हवेली तक के मुख्य मार्ग को फिल्म के सेट में तब्दील कर दिया गया। इस एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। देखिए मंडावा सेट की तस्वीरें… बुलेट सीन के लिए 2 घंटे लगे राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित घूंघट में तापसी एक फीमेल कॉप का किरदार निभा रहीं हैं। इसकी शूटिंग हफ्तेभर से झुंझुनूं के मंडावा और नवलगढ़ में चल रही है। मंडावा में हुए शूट में तापसी बुलेट लेकर गश्त पर जाती नजर आई। इसके बाद उन्होंने अपनी सहयोगी महिला कॉन्स्टेबल ( साक्षी दिवाकर) से बात करती नजर आई। इस शॉट में साक्षी को लेकर वे बुलेट पर निकली तो साक्षी बुलेट पर उल्टा मुंह करके बैठी नजर आई। इस शॉट को परफेक्ट बनाने के लिए करीब 2 घंटे तक री-टेक और विभिन्न एंगल से शूटिंग चली। शूटिंग देखने जुटी भीड़ तापसी को देखने यहां ग्रामीणों और सैलानियों की भीड़ इकठ्ठा हो रही है। ऐसे में, फिल्म का क्रू सुबह शूट शुरू करने के साथ जल्द से जल्द इसे पूरा करने की कोशिश कर रहा है। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा और मकबूल खान संयुक्त रूप से कर रहे हैं। निर्माताओं के अनुसार, फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। देखिए नवलगढ़ सेट की तस्वीरें.. स्कूल को बनाया थाना वहीं इससे पहले शुक्रवार को नवलगढ़ में फिल्म में थाने के सीन फिल्माए गए थे। इसमें जयपुरिया स्कूल परिसर को फिल्म के लिए पुलिस थाना बारवाड़ा के रूप में दिखाया गया। यहां भी तापसी इसी किरदार में शूट करती नजर आई थी। यही से तापसी बुलेट लेकर निकलती नजर आ रहीं हैं। इसके बाद का सीन मंडावा में फिल्माया गया।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Haribhoomi






















