Responsive Scrollable Menu

चांदी दो दिन में ₹20,000 बढ़कर ₹2.63 लाख/kg हुई:सोना ₹1.40 लाख प्रति 10 ग्राम बिक रहा; दोनों लगातार दूसरे दिन ऑलटाइम हाई पर

सोने-चांदी के दाम आज (13 जनवरी) को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, एक किलो चांदी की कीमत 6,566 रुपए बढ़कर 2,62,742 रुपए पर पहुंच गई है। कल इसने 2,57,283 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। दो दिन में चांदी करीब 20 हजार रुपए महंगी हो चुकी है। वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 33 रुपए बढ़कर 1,40,482 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। कल ये 1,40,449 रुपए प्रति 10 ग्राम था। अलग-अलग शहरों में रेट्स अलग क्यों होते हैं? IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज, ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता। इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं। इन रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं। 2025 में सोना 75% और चांदी 167% महंगी हुई गोल्ड में तेजी के 3 प्रमुख कारण चांदी में तेजी के 3 प्रमुख कारण आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं दाम केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि चांदी की डिमांड में अभी तेजी है जिसके आगे भी बने रहने का अनुमान है। ऐसे में चांदी इस साल 2.75 लाख तक जा सकती है। वहीं अगर सोने के बात करें तो इसकी डिमांड में भी तेजी बनी हुई। ऐसे में इस साल आखिर तक ये 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है। असली चांदी की पहचान करने के 4 तरीके ये खबर भी पढ़ें... भारतीय घरों में देश की GDP से ज्यादा का सोना: 34,600 टन गोल्ड की कीमत ₹450 लाख करोड़, देश की GDP ₹370 लाख करोड़ भारतीय परिवारों के पास मौजूद कुल सोने की वैल्यू 5 ट्रिलियन डॉलर (₹450 लाख करोड़) के पार निकल गई है। यह आंकड़ा देश की कुल 4.1 ट्रिलियन डॉलर यानी, 370 लाख करोड़ रुपए की GDP से भी ज्यादा है। सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के कारण ऐसा हुआ है। मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय घरों में लगभग 34,600 टन सोना जमा है। अभी सोने की वैल्यू 1.38 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब चल रही है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में सोना 4,500 डॉलर प्रति औंस (करीब 28 ग्राम) के पार ट्रेड कर रहा है। रुपए में इसे बदलें तो इसकी वैल्यू 1.30 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब होती है। पूरी खबर पढ़ें...

Continue reading on the app

Gujarat में मारुति सुजुकी का मेगा प्लान, ₹4,960 करोड़ से बनेंगी 10 लाख और गाड़ियां

ऑटो सेक्टर से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने गुजरात में अपनी विनिर्माण क्षमता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। सोमवार को कंपनी के निदेशक मंडल ने करीब 4,960 करोड़ रुपये की लागत से जमीन अधिग्रहण और क्षमता विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मौजूद जानकारी के अनुसार, यह जमीन गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से खरीदी जाएगी और यह विस्तार गुजरात के खोराज औद्योगिक क्षेत्र में किया जाएगा। कंपनी ने नियामक फाइलिंग में बताया है कि प्रस्तावित विस्तार के तहत उत्पादन क्षमता में अधिकतम 10 लाख यूनिट प्रतिवर्ष तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी की बोर्ड बैठक में केवल जमीन अधिग्रहण, विकास और शुरुआती तैयारियों से जुड़े खर्च को स्वीकृति दी गई है। कंपनी ने साफ किया है कि कुल निवेश की अंतिम राशि और चरणबद्ध तरीके से क्षमता स्थापना की योजना बाद में तय की जाएगी और उसके लिए फिर से बोर्ड की मंजूरी ली जाएगी।

कंपनी के मुताबिक, जमीन खरीद और उससे जुड़ी तैयारियों पर लगभग 4,960 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस निवेश को आंतरिक संसाधनों और बाहरी उधारी, दोनों के मिश्रण से पूरा किया जाएगा।

फिलहाल मारुति सुजुकी की कुल उत्पादन क्षमता हरियाणा के गुरुग्राम, मानेसर और खरखौदा, तथा गुजरात के हंसालपुर प्लांट को मिलाकर करीब 24 लाख यूनिट प्रतिवर्ष है, जबकि तकनीकी रूप से यह क्षमता 26 लाख यूनिट तक जा सकती है। इसमें पहले सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड में बनने वाली गाड़ियों का उत्पादन भी शामिल है, जिसे बाद में कंपनी में मिला दिया गया था।

कंपनी ने यह भी बताया कि मौजूदा सभी संयंत्र फिलहाल पूरी क्षमता पर काम कर रहे हैं। ऐसे में नए प्लांट और विस्तार की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का मानना है कि घरेलू बाजार में मजबूत मांग, निर्यात संभावनाओं और इलेक्ट्रिक वाहनों की तैयारी के चलते यह विस्तार रणनीतिक रूप से अहम है।

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2024 में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने घोषणा की थी कि कंपनी की भारतीय इकाई गुजरात में दूसरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए करीब 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस प्रस्तावित प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता भी 10 लाख यूनिट रहने की योजना है।

उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, गुजरात सरकार की औद्योगिक नीतियां, बेहतर लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सुविधाएं मारुति सुजुकी के लिए आकर्षण का बड़ा कारण हैं। जमीन उपलब्ध कराने में गुजरात औद्योगिक विकास निगम की भूमिका को भी अहम माना जा रहा है।

Continue reading on the app

  Sports

हम भारत जाकर नहीं खेलेंगे! टी20 वर्ल्ड कप से पहले खड़ा हो गया बड़ा बवाल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड जिद पर अड़ा

Bangladesh refusal to travel India for T20 WC: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों से भारत में मैच खेलने से इनकार कर दिया है. बोर्ड जिद पर अड़ा है और न्यूट्रल वेन्यू की मांग कर रहा है. आईसीसी से बातचीत जारी है, अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ. Tue, 13 Jan 2026 16:20:27 +0530

  Videos
See all

Rashtravad Live | Rakesh Pandey के साथ देश का बेस्ट डिबेट शो | Modi | Owaisi | Rahul Gandhi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T11:03:33+00:00

Kailash Vijayvargiya: मीडिया में दिखे कैलाश विजयवर्गीय #aajtak #shorts #news #mpnews #bjp #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T11:06:00+00:00

Hindi News LIVE | रात 8 बजे की बड़ी खबरें | Din Bhar Ki Khabar | Breaking News | Live TV | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T11:07:59+00:00

Bangladesh में हिन्दू ऑटो चालक की कट्टरपंथियों ने की बेरहमी से हत्या! | Bangladeshi Hindus #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T11:06:28+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers