Responsive Scrollable Menu

मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के लिए छतें किराए पर:अहमदाबाद में कई इलाकों में ऊंची छतों का किराया 20 हजार से डेढ़ लाख रुपए तक पहुंचा

गुजरात में मकर संक्रांति का मतलब है पतंगबाजी। राज्य में पतंगबाजी की तैयारियां एक-दो महीने पहले से ही शुरू हो जाती हैं। इसके चलते पिछले कुछ वर्षों में 'छत पर्यटन' का चलन भी शुरू हो गया है। इस साल भी अहमदाबाद के पोल, खाडिया और रायपुर इलाकों में सभी ऊंची छतें बुक हो चुकी हैं। छतों का किराया 20 हजार से डेढ़ लाख रुपए तक जा पहुंचा है। ओल्ड अहमदाबाद में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग अब विदेशों में बस गए हैं। इसलिए ये पतंगबाजी के साथ अपनी पुरानी यादें ताजा करने हर साल यहां आते हैं। दरअसल, रायपुर इलाके में शहर का सबसे बड़ा पतंग मार्केट भी है। इसके चलते यहां की पतंगबाजी भी पूरे अहमदाबाद में फेमस है। इसी मौके पर दिव्य भास्कर ने अहमदाबाद के इन इलाके में स्थानीय लोगों से बात की। छतों के साथ गुजराती व्यंजनों का लुत्फ भी इस मौके पर हमने पोल इलाके में रहने वाले अजय मोदी से बात की। उन्होंने बताया कि इस साल उनके यहां पंजाब से एक फैमिली आ रही हैं। वहीं, कई एनआरआई ने भी इलाके में छतें किराए पर ले चुके हैं। इस साल किराया 15 हजार से डेढ़ लाख रुपए तक पहुंच गया है। हम मेहमानों को पतंगों के साथ-साथ खाने-पीने का सामान भी उपलब्ध कराते हैं। इसमें उंधियू-पूरी, जलेबी, भजिया और तिल की चिक्की जैसे व्यंजन शामिल होते हैं। इसके अलावा मिनरल वाटर, बैठने के लिए छतों पर सोफे-कुर्सियां ​​और बुजुर्गों-बच्चों के आराम के लिए दो कमरे भी दिए जाते हैं। अजय भाई ने आगे बताया कि इस तरह के टेरेस टूरिज्म से न केवल मकान मालिकों को फायदा होता है, बल्कि आसपास के छोटे व्यापारियों को भी फायदा होता है। नाश्ते के स्टॉल, पतंग की डोर बेचने वाले और घरेलू उद्योग चलाने वाली महिलाएं (जो बाजरे के बड़े या अन्य स्नैक्स बनाती हैं) भी इन दो दिनों के दौरान 2,000 रुपए से 5,000 रुपए तक आसानी से कमा लेती हैं। एनआरआई और विदेशी भी यहां आते हैं पोल में रहने वाले और हर साल उत्तरायण पर छतें किराए पर देने वाले जिग्नेशभाई रामी ने बताया कि छतें किराए पर देने-लेने का चलन पिछले 4-5 सालों से शुरु हुआ है। अब तो यह अहमदाबाद में आम हो चुका है। जितनी ऊंछी छत, उसका उतना ही ज्यादा किराया। आमतौर पर छतों का एक दिन (चौबीस घंटे) का किराया 20 से 25 हजार रुपए होता है। मकर संक्रांति के आखिरी वक्त पर किराया लाखों में पहुंच जाता है। हम पतंगों के साथ-साथ सुबह-शाम का नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना भी उपलब्ध कराते हैं। अहमदाबाद में प्रवासी भारतीय के अलवा पतंगबाजी के लिए काफी संख्या में विदेशी भी आने लगे हैं। वैसे भी त्योहार का असली मजा लोगों के बीच में रहकर आता है। इसी के चलते विदेशी लोग भी होटलों की जगह हमारे इलाके चुनते हैं। इससे वे न सिर्फ त्योहार को एन्जॉय ही करते हैं, बल्कि करीब से भारतीय संस्कृति को देख पाते हैं। इसके अलावा उन्हें घर में रहने जैसी फीलिंग भी आती है। जिग्नेशभाई ने आगे बताया कि शाम से देर तक का नजारा तो देखने लायक होता है। इस दौरान छतों पर दिवाली की तरह शानदार आतिशबाजी भी देखने को मिलती है। पुरानी हवेलियां और छतें आपस में जुड़े होने के कारण वातावरण बेहद खुशनुमा हो जाता है। मकर संक्रांति से काफी आर्थिक मदद हो जाती है: गीताबेन गीताबेन राणा ने बताया कि मेरे पति और मैं दोनों दिव्यांग हैं। मेरी बेटी भी बोल-सुन नहीं सकती। हम मध्यम वर्ग के लोग हैं। इसलिए घर खर्च के लिए छोटे-मोटे काम धंधे करते ही रहते हैं। इसीलिए हम भी विदेशियों दूर-दराज के लोग छत पर आते हैं, तो हम उन्हें छत किराए पर दे देते हैं। इस तरह, खाने-पीने के साथ प्रति व्यक्ति 3 से 4 हजार रुपए चार्ज करते हैं। दिव्यांगता के चलते हम उन्हें खाना नहीं दे सकते। इसलिए हम सिर्फ छत किराए पर देते हैं। इसीलिए मेहमानों से 2000 रुपए प्रतिदिन ही लेते हैं। इससे मुझे हर साल 20 से 30 हजार रुपए की मदद मिल जाती है। ---------------------- ये खबर भी पढ़ें… मोदी जर्मन चांसलर से मिले, साथ मिलकर पतंग उड़ाई:पीएम ने कहा- भारत-जर्मनी करीबी सहयोगी, भारत में 2000 से ज्यादा जर्मन कंपनियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के बीच सोमवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर कनवेंशन सेंटर में द्विपक्षीय वार्ता हुई। इससे पहेल बाद मोदी और मर्ज साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे थे। यहां पर इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में शामिल होकर साथ में पतंग उड़ाई। पूरी खबर पढ़ें…

Continue reading on the app

एफसी बार्सिलोना में होगी जोआओ कैंसेलो की वापसी

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। एफसी बार्सिलोना ने पुर्तगाल के डिफेंडर जोआओ कैंसेलो को सीजन के अंत तक लोन पर अपने क्लब में शामिल करने की घोषणा की है। स्पेनिश सुपर कप में जीत के बाद क्लब ने अपने फैंस के लिए ये रोमांचक खबर दी है।

Continue reading on the app

  Sports

Virat Kohli: सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते ही विराट को मिला बड़ा ‘धोखा’, इतिहास रचने से चूके

Virat Kohli vs NZ: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. लेकिन तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क की एक गेंद पर वह चकमा खा गए और वनडे क्रिकेट में इतिहास रचने से चूक गए. Wed, 14 Jan 2026 15:55:42 +0530

  Videos
See all

Harsha Richhariya News: Kumbh की ‘वायरल गर्ल’ का बहुत बड़ा आरोप! | #harsharichhariya #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T11:02:30+00:00

UP Top Five Gangster Story: यूपी के 5 कुख्यात गैंगस्टर की कहानी | Crime News | N18P | UP Mafia Don #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T11:04:21+00:00

Iran में बढ़ते बवाल के बीच भारतीय नागरिकों के लिए सरकार ने Advisory जारी की Breaking News #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T11:04:03+00:00

बिना डिग्री, बिना डर, यूट्यूब देख कर दिया ऑपरेशन | #viralnews #bhagalpur #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T11:05:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers