Iran Protest: इस शर्त के साथ अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार हुआ ईरान, US-इस्राइल पर लगाए ये आरोप
Iran Protest: ईरान में खामेनेई सरकार के विरोध में पिछले 16 दिनों से प्रदर्शन हो रहा है. आज प्रदर्शन का 17वां दिन है. खामेनेई सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शन को अमेरिका के ट्रंप प्रशासन को पूरा सहयोग मिल रहा है. खास बात है कि ईरान और अमेरिका के रिश्ते इतने खट्टे पड़ गए हैं कि युद्ध जैसी नौबत आ गई है. तनाव के बीच, ईरान के विदेश मंत्री ने एक शर्त पर अमेरिका से बातचीत पर सहमति जताई है.
हम युद्ध के लिए भी तैयार है- ईरान
ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागची ने कहा कि ईरान सिर्फ और सिर्फ आपसी सम्मान के आधार पर अमेरिका के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ हम सिर्फ बातचीत के लिए ही नहीं बल्कि युद्ध के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं.
अमेरिका और इस्राइल की अहम भूमिका- ईरान
ईरान के मौजूदा हालात के लिए अरागची ने अमेरिका और इस्राइल को सीधे तौर पर जिम्मेदार माना है. उन्होंने कहा कि ईरानी सरकार के पास सबूत हैं, जिससे पता चलता है कि हाल की घटनाओं में अमेरिका और इस्राइल की अहम भूमिका है. अरागची ने पुलिस थानों पर हुए हमलों और सार्वजनिक संपत्तियों को पहुंचाए जा रहे नुकसान का जिक्र करते हुए ये बातें कही.
ये खबर भी पढ़ें- Iran Protest: ईरान हिंसा का 17वां दिन आज, अब तक 646 लोगों की मौत; हजारों लोग गिरफ्तार
तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान
हिंसा में मारे गए सुरक्षबलों और पुलिस के जवानों के साथ-साथ आम नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए ईरानी सरकार ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. बता दें, पिछले दो सप्ताह से भी अधिक वक्त से ईरान में हिंसा जारी है. पूरे देश में 100 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है. शुक्रवार को ईरान में दोपहर तक इंटरनेट सेवा बंद पड़ी रही. पूरे देश में राजधानी तेहरान के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. देश के प्रमुख इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.
BMC Election को लेकर आज थम जाएगा प्रचार, 227 सीटों के लिए 15 जनवरी को होगी वोटिंग
महाराष्ट्र में बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) सहित 29 महानगरपालिकाओं के लिए वोटिंग 15 जनवरी को होनी है. चुनाव प्रचार आज यानि मंगलवार को अंतिम दिन है. बीएमसी में 227 वार्ड हैं. 1,700 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव परिणाम का ऐलान 16 जनवरी को होगा. बीएमसी के मौजूदा पार्षदों का कार्यकाल सात मार्च, 2022 को ही खत्म हो गया. दरअसल, चुनाव फरवरी 2022 में हो जाने चाहिए थे, मगर कई अलग-अलग वजहों से ये स्थगित होता गया.
2022 तक शिवसेना का राज रहा
इस बीच, चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले सोमवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने मराठी लोगों की दुर्दशा के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. शिंदे ने पूछा की ठाकरे ने बीएमसी में अपनी पार्टी के 25 वर्षों के शासनकाल में क्या किया? आपको बता दें कि दो गुटों (शिंदे और उद्धव गुट) में बंटने से पहले बीएमसी पर 1997 से 2022 तक शिवसेना का राज रहा है. उद्धव और राज ठाकरे 20 वर्षों के अलगाव के बाद पहली बार साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं. 2006 में अपने चाचा बाला ठाकरे से अलग होकर राज ठाकरे ने अपनी पार्टी बनाई थी. इस नाम 'महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना' रखा.
कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा
भाजपा इस चुनाव में 137 पर लड़ रही है. वहीं शिंदे की शिवसेना 90 सीटों पर चुनावी मैदान में हैं. उद्धव की पार्टी 150 और मनसे 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीएमसी की 32 सीटों पर भाजपा-शिंदे सेना और ठाकरे की सेना-एमएनएस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां पर हालात इसलिए उत्पन्न हुए क्योंकि कांग्रेस-बहुजन वंचित अघाड़ी (वीबीए) गठबंधन ने इन सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. कांग्रेस ने मुंबई में 143 उम्मीदवारों का ऐलान किया. वहीं वीबीए 46 सीटों पर खड़ा है. छह सीटों पर वामपंथी दलों और राष्ट्रीय समाज पार्टी समेत अन्य सहयोगी दल है. ऐसे में कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन ने कुल 195 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
ये भी पढ़ें: खातों में नहीं आएगा लाडकी बहन योजना का पैसा, महाराष्ट्र में चुनाव आयोग का बड़ा फैसला
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation

















.jpg)





