Responsive Scrollable Menu

Sivakarthikeyan की फिल्म Parasakthi पर प्रतिबंध की मांग, तमिलनाडु यूथ कांग्रेस ने बताया 'हिंदू विरोधी', मिला 'DMK समर्थक' होने का टैग

तमिलनाडु की राजनीति और फिल्म जगत में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। अभिनेता शिवकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पाराशक्ति' (Parasakthi) को लेकर तमिलनाडु यूथ कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'पाराशक्ति' 1960 के दशक के छात्र आंदोलन और हिंदी विरोधी प्रदर्शनों पर आधारित है। तमिलनाडु यूथ कांग्रेस का आरोप है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है ताकि कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल किया जा सके। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 25 कट लगाए थे और कुछ दृश्यों को काल्पनिक बताया था।

यूथ कांग्रेस के गंभीर आरोप

तमिलनाडु यूथ कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण भास्कर ने फिल्म को लेकर कई तीखे सवाल उठाए हैं:

डीएमके समर्थक और हिंदू विरोधी स्टैंड: भास्कर ने आरोप लगाया कि यह फिल्म पूरी तरह से "डीएमके समर्थक" (Pro-DMK) है और इसमें "तमिल समर्थक, लेकिन हिंदू विरोधी" (Pro-Tamil, Anti-Hindu) रुख अपनाया गया है।

इतिहास के साथ छेड़छाड़: उनका दावा है कि फिल्म में यह गलत तरीके से दिखाया गया है कि आजादी के बाद पोस्ट ऑफिस के फॉर्म में केवल हिंदी की अनुमति थी। उन्होंने इसे "पूरी तरह से मनगढ़ंत" बताया।

कांग्रेस की छवि खराब करने की साजिश: यूथ कांग्रेस का कहना है कि फिल्म जानबूझकर कांग्रेस के कार्यकाल की घटनाओं को गलत संदर्भ में पेश कर रही है।

तमिलनाडु यूथ कांग्रेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरुण भास्कर ने आरोप लगाया कि 'पराशक्ति' एक "DMK समर्थक फिल्म" है, जिसका उन्होंने "तमिल समर्थक, हिंदू विरोधी रुख" बताया। उन्होंने दावा किया कि फिल्म गलत तरीके से दिखाती है कि पोस्ट ऑफिस के फॉर्म में सिर्फ हिंदी की अनुमति थी और यह कांग्रेस को बदनाम करने के मकसद से "पूरी तरह से मनगढ़ंत" कहानी है।

मुख्य आपत्तियों में से एक, भास्कर ने 1965 के भाषा विवाद के चित्रण का हवाला दिया। उन्होंने कहा, "1965 में, कांग्रेस सरकार ने कभी भी आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की थी कि सभी राज्यों में पोस्ट ऑफिस के फॉर्म सिर्फ हिंदी में भरे जाएंगे। यह हमारी पार्टी को बदनाम करने के लिए जानबूझकर बनाई गई पूरी तरह से मनगढ़ंत कहानी है।"

भास्कर के अनुसार, फिल्म में शिवकार्तिकेयन को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से हिंदी थोपने का विरोध करने के लिए मिलते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं जो उन्हें खराब रोशनी में दिखाते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Golden Globes 2026 Winners | Timothee Chalamet ने दी Leonardo DiCaprio को मात, 'बेस्ट एक्टर' का खिताब जीतकर रचा इतिहास!


भास्कर ने इस दृश्य को काल्पनिक बताते हुए कहा, "इंदिरा गांधी 12 फरवरी को कभी कोयंबटूर नहीं गईं। यह मुलाकात हुई ही नहीं थी। वह उस दिन कोयंबटूर में नहीं थीं।"

एक और सीक्वेंस पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में इंदिरा गांधी के सामने एक जलती हुई ट्रेन गिरते हुए दिखाई गई है, जिसे उन्होंने पूरी तरह से आधारहीन बताया। उन्होंने दावा किया, "यह सरासर बकवास है और इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।"
 

इसे भी पढ़ें: सिनेमा के 30 साल और निडर सफर! Rani Mukerji ने Mardaani 3 और बिना किसी 'मास्टर प्लान' की सफलता पर की खुलकर बात


उन्होंने कहा, "फिल्म गलत तरीके से दिखाती है कि इंदिरा गांधी 12 फरवरी, 1965 को कोयंबटूर गईं - एक ऐसी यात्रा जो कभी हुई ही नहीं। फिर यह उनकी मौजूदगी में एक ट्रेन में आग लगाने के दृश्य गढ़ती है और उन्हें हिंदी थोपने के खिलाफ हस्ताक्षर स्वीकार करते हुए दिखाती है। इनमें से कोई भी घटना इतिहास में कभी नहीं हुई।"

भास्कर ने फिल्म के क्लाइमेक्स की भी आलोचना की, यह दावा करते हुए कि इसमें इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और के कामराज की असली तस्वीरें दिखाई गई हैं, जबकि कांग्रेस पर पोलाची में 200 से ज़्यादा तमिल लोगों को गोली मारने और हत्या करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा, "इतने गंभीर आरोप का समर्थन करने के लिए एक भी सबूत नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा, "हम इस फिल्म की कड़ी निंदा करते हैं। परशक्ति ऐतिहासिक तथ्यों को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर पेश करती है और इसे बैन किया जाना चाहिए।" उन्होंने ऐसे सभी सीन को तुरंत हटाने और फिल्म की प्रोडक्शन टीम से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की। भास्कर ने चेतावनी दी कि अगर फिल्म को नहीं हटाया गया और अगर फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने माफी नहीं मांगी, तो सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

अपना बयान खत्म करते हुए, भास्कर ने पार्टी सदस्यों से विरोध करने का आह्वान किया - "मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने का आह्वान करता हूं।"
 
सुधा कोंगारा प्रसाद द्वारा निर्देशित परशक्ति में शिवकार्तिकेयन, रवि मोहन, अथर्व और श्रीलीला मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों से मिली-जुली समीक्षाएं मिलीं।

आगे क्या?

जहाँ एक ओर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं राजनीतिक विरोध ने इसकी स्क्रीनिंग पर संकट के बादल मंडरा दिए हैं। अभी तक फिल्म के मेकर्स या अभिनेता शिवकार्तिकेयन की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Continue reading on the app

आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं हारी हिम्मत, एशियन यूथ पैरा गेम्स में जीते मेडल, जानें कौन हैं प्रवीण शर्मा

Dhaulpur News: धौलपुर के गांव बांसरई के प्रवीण शर्मा ने एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में स्वर्ण तथा जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया. महज डेढ़ साल की उम्र में स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम के कारण आंखों की रोशनी खोने के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी. दादा रामबाबू और पिता ब्रजेश के संघर्ष, मार्गदर्शन और गो स्पोर्ट्स की मदद ने प्रवीण को मानसिक और तकनीकी रूप से मजबूत बनाया. उनकी यह जीत गांव से विश्व मंच तक तिरंगे की उड़ान का प्रतीक बनी.

Continue reading on the app

  Sports

VIDEO: दामाद जी के शतक को देख फूला सुनील शेट्टी का सीना, सोशल मीडिया पर यूं लुटाया प्यार

Suniel Shetty shared KL Rahul Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने दमदार खेल दिखाया. राहुल ने भारत के लिए नाबाद शतकीय पारी खेली. राहुल के इस शतक को देखकर उनके ससुर और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी गदगद हो गए. Thu, 15 Jan 2026 06:10:39 +0530

  Videos
See all

Magh Mela 2026 Live: मकर संक्रांति पर जानें स्नान-दान का शुभ समय, श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T02:11:03+00:00

BMC Election Voting Day LIVE: बीएमसी चुनाव के लिए मतदान शुरू, मैदान में 1700 उम्मीदवार | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T02:03:08+00:00

Mumbai BMC Election 2026 LIVE: BMC चुनाव के लिए आज मतदान | MVA | Mahayuti | BJP | NCP | Fadnavis #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T02:07:42+00:00

Mehbooba Mufti News: 'जल प्रहार' पर महबूबा का मातम! | R.Bharat | Mehbooba Mufti Reaction | Kashmir #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T02:03:02+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers