Happy Lohri 2026 Wishes: लोहड़ी के खास मौके पर अपने दोस्तों और परिवार को ऐसे करें विश, ये रहे बेस्ट कोट्स और विशेज
Happy Lohri 2026 Wishes: आज यानी 13 जनवरी, मंगलवार को लोहड़ी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. यह एक त्योहार नहीं बल्कि खुशियों, उम्मीदों और नई शुरुआत का प्रतीक है. ये त्योहार सर्दियों की विदाई और फसल के स्वागत के साथ-साथ रिश्तों में मिठास घोलने का भी खास मौका होता है. जलती हुआ आग के चारों और अपनों के साथ बैठना, मूंगफली बांटना और लोकगीतों की धुन पर झूमना. लोहड़ी के ये पल दिलों को करीब ले आते हैं. इसके साथ ही लोहड़ी पर एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजना भी परंपरा का हिस्सा है. अगर आप भी लोहड़ी के खास मौके पर अपने दोस्तों और परिवारों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए ऐसे ही कुछ खास विशेज और शायरी लेकर आए हैं.
Happy Lohri 2026 Wishes In Hindi
ढोल की थाप, भंगड़े की धूम,
खुशियों से भर जाए हर रूम,
स्वास्थ्य और समृद्धि मिले,
हर दिन हंसी में खिले
हैप्पी लोहड़ी
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार
Happy Lohri 2026
दिल में खुशी और अपनों का ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आप सभी को लोहड़ी का त्योहार
लोहड़ी का लख-लख बधाइयां
त्योहार वही जिसे सबने मिलकर मनाया
जैसे मिलता है गुड़ में तिल,
वैसे ही आप भी एक दूसरे के साथ जाओ घुल-मिल
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां.
लोहड़ी का प्रकाश
आपकी जिंदगी से हर अंधकार मिटा दे,
इसी शुभकामना के साथ
आइए मिलकर लोहड़ी का पर्व मनाएं.
हैप्पी लोहड़ी 2026
सर्दी की ठिठुरन में
मूंगफली, गुड़ और रेवड़ी की मिठास,
अलाव की गर्माहट के साथ
आपकी जीवन खुशियों से भर जाए
मुबारक हो लोहड़ी का त्योहार
हम आपके दिल के करीब रहते हैं,
इसलिए आपकी हर खुशी की दुआ करते हैं
कहीं कोई पहले न कह दें
इसलिए सबसे पहले कहते हैं
हैप्पी लोहड़ी 2026
यह भी पढ़ें: क्या है निपाह वायरस और कैसे फैलती है ये घातक बीमारी? जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव का तरीका
IPL 2026: चिन्नास्वामी में नहीं, इन 2 स्टेडियम में RCB खेलेगी अपने सभी होम मैच, बड़ी अपडेट आई सामने
IPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. पिछले सीजन RCB के खिताबी जीत दर्ज करने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए सेलिब्रेशन के दौरान हादसे के बाद से ही इस मैदान पर कोई मैच नहीं खेले जा रहे हैं. उम्मीद भी जताई जा रही थी कि आईपीएल 2026 में आरसीबी अपने होम मैच चिन्नास्वामी में नहीं खेलेगी. इसी से जुड़ी एक बड़ी अपडेट रिपोर्ट्स के माध्यम से सामने आ रही है कि बोल्ड आर्मी आईपीएल के 19वें सीजन में अपने सभी 7 होम मैचों को 2 अलग स्टेडियम में खेलने वाली है.
IPL 2026 में RCB कहां खेलेगी होम मैच?
आईपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के वेन्यू में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि अपकमिंग सीजन में बोल्ड आर्मी अपने होम मैच चिन्नास्वामी में नहीं खेलेगी. RCB के होम मैचों के लिए 2 मैदानों को चुना गया है, जिसमें नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम और रायपुर के स्टेडियम को चुना गया है. हालांकि, अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
???? NEW HOME GROUND OF RCB IN IPL 2026. ????
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 13, 2026
- RCB likely to play their home matches at the DY Patil Stadium and in Raipur.
RCB to play 5 matches in Navi Mumbai and 2 in Raipur. (Gaurav Gupta/TOI). pic.twitter.com/sVHpaDpB2X
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेंगी आखिरी मैच
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















