'विशाल के अलावा ये गाना कोई और नहीं गा सकता', जाते हुए लम्हों गाने को लेकर सुनील शेट्टी ने बयां किए
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म के गाने लगातार चर्चा में बने हुए हैं. जैसलमेर के लोंगेवाला–तनोट में लॉन्च हुए गीत ‘घर कब आओगे’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और अब मेकर्स ने फिल्म का अगला इमोशनल सॉन्ग ‘जाते हुए लम्हों’ रिलीज कर दिया है.12 जनवरी की शाम मुंबई के यूनाइटेड सर्विसेज क्लब में इस गाने का खास लॉन्च इवेंट रखा गया. नौसेना अधिकारियों की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान शेट्टी और अनन्या सिंह के साथ सरप्राइज एंट्री की. इसके बाद नेवल ऑफिसर्स की बैंड परफॉर्मेंस और गायक रूप कुमार राठौड़ व विशाल मिश्रा की लाइव सिंगिंग ने माहौल को और भावुक बना दिया.सुनील शेट्टी ने कहा कि बड़ी बात है कि अहान को इतनी बड़ी फिल्म में काम करने का मौका मिला.उन्होंने ये भी कहा कि रूप जी के इस गाने को रीक्रिएट विशाल मिश्रा के अलावा कोई और कर ही नहीं सकता था.
बेटे का इंतजार और वो आखिरी उम्मीद... मां के दर्द पर बना वो कालजयी गाना, जिसने नम कर दी पूरे देश की आंखें
भारतीय सिनेमा के इतिहास में कुछ गाने ऐसे होते हैं, जो महज धुन नहीं, बल्कि देश का जज्बात बन जाते हैं. ऐसा ही एक कालजयी गाना है 'संदेसे आते हैं', जिसके पीछे छिपी असल जिंदगी की कहानी किसी को भी रुला सकती है. 1971 के युद्ध के दौरान जब फिल्मकार जेपी दत्ता की मां हर शाम रेडियो के पास बैठकर शहीदों की लिस्ट में अपने बेटे का नाम न सुनकर बड़े भरोसे से कहती थीं कि मेरा बेटा घर आएगा, तो उसी तड़प और उम्मीद को जावेद अख्तर ने शब्दों में पिरोया.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18














.jpg)



