बॉर्डर 2 के इवेंट में इमोशनल हुए सुनील शेट्टी:बेटे अहान के संघर्ष पर बोले- उसने बहुत कुछ झेला है
फिल्म बॉर्डर 2 का नया गाना 'जाते हुए लम्हों' सोमवार को लॉन्च हुआ। इस मौके पर आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म के कलाकार अहान शेट्टी अपने पिता सुनील शेट्टी के साथ पहुंचे। इवेंट के दौरान सुनील बेटे के संघर्ष और फिल्म पर बात करते हुए भावुक नजर आए। नेपोटिज्म पर बनी आम धारणा को लेकर एक्टर ने कहा, “लोगों को लगता है कि सुनील शेट्टी का बेटा है, तो उसे आसानी से काम मिल गया होगा, लेकिन सच्चाई यह है कि अहान ने जिंदगी में बहुत कुछ झेला है, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि उसे बॉर्डर जैसी फिल्म मिली। इससे बेहतर फिल्म नहीं मिल सकती। मैं यही प्रार्थना करूंगा कि वह अपने रोल के साथ जस्टिस करें और फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे।” वहीं, फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर बात करते हुए सुनील ने कहा, इतनी बड़ी फिल्म मिलना अपने आप में बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। जब अहान यह फिल्म कर रहा था, तब मैंने उससे साफ कहा था कि यह सिर्फ एक यूनिफॉर्म पहनने की बात नहीं है, इसे हमेशा याद रखना। आज अगर देश प्रगति के लिए पहचाना जाता है, तो उसके साहस के लिए भी जाना जाता है। यह साहस हमें हमारे सैनिक और अधिकारी देते हैं, जिनका हम सब पर बहुत बड़ा कर्ज है। मैंने बस यही कहा था कि जो भी करो, दिल से करो। इस दौरान सुनील ने फिल्म की प्रोड्यूसर निधि दत्ता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि निधि उनके लिए छोटी बेटी जैसी हैं और इतनी बड़ी फिल्म लिखना और उसमें अहान को कास्ट करना बहुत बड़ी बात है। एक पिता के तौर पर वह हमेशा उनके कर्जदार रहेंगे। जेपी दत्ता को भी सुनील ने धन्यवाद दिया सुनील शेट्टी ने फिल्म बॉर्डर के पहले पार्ट के डायरेक्टर जेपी दत्ता का भी आभार जताया। उन्होंने कहा, “मैं जेपी दत्ता का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे मौका दिया। आज अहान यहां है, तो उसी वजह से है।”गौरतलब है कि अहान शेट्टी ने साल 2021 में तड़प से एक्टिंग की शुरुआत की थी। अब वह बॉर्डर 2 में सनी देओल और वरुण धवन के साथ नजर आएंगे। फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉर्डर 2 का गाना 'जाते हुए लम्हों' लॉन्च बॉर्डर 2 के मेकर्स ने गाना जाते हुए लम्हों सोमवार शाम मुंबई के यूनाइटेड सर्विसेज क्लब में लॉन्च किया। इस मौके पर नौसेना अधिकारी मौजूद रहे। सुनील शेट्टी ने बेटे अहान शेट्टी और अन्या सिंह के साथ एंट्री की। इसके बाद नेवल ऑफिसर्स द्वारा बैंड परफॉर्मेंस दी गई। इवेंट में सिंगर रूप कुमार राठौड़ और विशाल मिश्रा ने लाइव परफॉर्मेंस भी दी। इस मौके पर बॉर्डर 2 के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, निधि दत्ता और को-प्रोड्यूसर्स शिव चनाना और बिनॉय गांधी भी मौजूद रहे। बॉर्डर के लिए अनु मलिक और जावेद अख्तर ने इस गाने को बनाया था, जिसे मिथुन ने नए सिरे से बॉर्डर 2 के लिए क्रिएट किया है। जाते हुए लम्हों के इस री-क्रिएटेड वर्जन को विशाल मिश्रा ने ओरिजिनल सॉन्ग के सिंगर रूप कुमार राठौड़ के साथ मिलकर गाया है। बॉर्डर 2 गुलशन कुमार और टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत है और जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के सहयोग से बनी है। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है।
आमिर खान को अपने ही घर से होना पड़ा बेघर, बॉडीगार्ड्स ने धक्का मार किया बाहर, गुहार लगाते रह गए एक्टर
फिल्म 'हैप्पी पटेल' के टीजर में सुनील ग्रोवर ने आमिर खान की नकल की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सुनील ग्रोवर इस वीडियो में आमिर से भी असली आमिर लग रहे हैं. इस कंफ्यूजन में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बॉडीगार्ड्स उन्हें उनके घर से ही बेघर कर दिया है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18













.jpg)







