Responsive Scrollable Menu

Diljit Dosanjh के ‘Kufar’ गाने पर क्रॉप टॉप-जींस में लड़की का गजब डांस, मूव्स देख फैन हो जाएंगे आप

दिलजीत दोसांझ के सुपरहिट पंजाबी गाने ‘Kufar’ पर क्रॉप टॉप और जींस में एक लड़की का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जैसे ही गाने की बीट्स शुरू होती हैं, लड़की अपने जबरदस्त एनर्जी, कॉन्फिडेंस और स्टाइलिश मूव्स से हर किसी का ध्यान खींच लेती है. उसका स्वैग, एक्सप्रेशंस और परफेक्ट स्टेप्स देखकर लोग वीडियो बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं. बिना किसी बड़े स्टेज, लाइट्स या प्रोफेशनल सेटअप के भी इस लड़की ने साबित कर दिया कि टैलेंट किसी जगह का मोहताज नहीं होता. क्रॉप टॉप और जींस में उसका सिंपल लेकिन बोल्ड लुक डांस के साथ पूरी तरह मैच करता है, जिससे परफॉर्मेंस और भी ज्यादा आकर्षक बन जाती है. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर तारीफ करना शुरू कर दिया. कोई उसके कॉन्फिडेंस की सराहना कर रहा है तो कोई उसके स्टेप्स को “फुल स्वैग” बता रहा है. कई लोग इसे अब तक का सबसे स्टाइलिश ‘Kufar’ डांस कह रहे हैं. दिलजीत दोसांझ के फैंस भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और तेजी से शेयर कर रहे हैं. Video credit- @officiallprachiityagii_1

Continue reading on the app

Body Detox से लेकर Glowing Skin तक, कमाल का है हल्दी-मोरिंगा का ये Ayurvedic काढ़ा

जब इंफेक्शन हो जाएं या फिर बार-बार बीमार पड़ने लगते हैं, तो ऐसे में लोग काढ़ा पीते हैं, जिससे शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करने, शरीर को गर्म रखने और इंफेक्शन से बचाव भी करता है। डिटॉक्स जैसे कई स्वास्थ्य लाभ पाने के लिए अलग-अलग प्रकार के काढ़ों का सेवन किया जाता है। हेल्दी रहने के लिए आयुर्वेद में काढ़ों को विशेष महत्व दिया गया है। हल्दी और मोरिंगा से बना काढ़ा भी सेहत के लिए काफी लाभकारी माना जाता है। हल्दी और मोरिंगा दोनों ही आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ हैं, जिनमें भरपूर औषधीय गुण पाए जाते हैं। इनसे तैयार काढ़े का नियमित सेवन शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है और ओवरऑल हेल्थ को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है। आइए जानते हल्दी और मोरिंगा का काढ़ा पीने के फायदे।

हल्दी और मोरिंगा का काढ़ा पीने के फायदे

इम्यूनिटी बूस्ट करें

मोरिंगा और हल्दी के काढ़ा में अच्छी मात्रा में विटामिन-ए और सी जैसे पोषक तत्व और एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल के गुण होते हैं। ऐसे में इसका सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करने, इंफेक्शन से बचाव करने और बीमारियों से बीमारियों से बचाव करने में मदद मिलती है।

पाचन के लिए फायदेमंद

हल्दी और मोरिंगा से तैयार काढ़ा में फाइबर सहित कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं और इसमें सूजन कम करने वाले गुण भी होते हैं। इसका नियमित सेवन पाचन तंत्र को दुरुस्त करने में सहायक होता है। इसके साथ ही यह कब्ज, पेट फूलना और गैस जैसी आम पाचन समस्याओं से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।

हार्ट के लिए फायदेमंद

हल्दी और मोरिंगा में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इसका सेवन करने से हार्ट के कार्यों को बेहतर करने और हार्ट हेल्थ में सुधार करने में मदद मिलती है।

शरीर को डिटॉक्स करे

हल्दी और मोरिंगा से बने काढ़ा में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। इसका सेवन शरीर को प्राकृतिक रूप से डिटॉक्स करने में मदद करता है और रक्त की शुद्धता बनाए रखने में सहायक होता है। साथ ही यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है और संपूर्ण स्वास्थ्य को सुधारने में योगदान देता है।

स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है

इस काढ़ा में विटामिन-ए, सी और ई जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं और साथ ही इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण होते हैं। इसलिए यह स्किन और बालों के लिए हेल्दी है, यह झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने, इंफेक्शन से बचाता है और स्किन ग्लोइंग करता है।

सूजन को कम करता है

मोरिंगा और हल्दी वाला काढ़ा पीने से शरीर की सूजन कम होती है, मांसपेशियों को रिलैक्स करता है, दर्द और ऐंठन को कम करने में मदद करता है।

कैसे बनाएं हल्दी-मोरिंगा का सूप

- सबसे पहले 1 पैन में घी या ऑलिव ऑयल को डालकर प्याज, लहसुन और गाजर को अच्छे से भून लें और इसमें हल्दी और काली मिर्च का पाउडर डाल दें।

- अब इसमें मोरिंगा के पत्ते और वेजिटेबल स्टॉक को डालें। अब इसको 10-12 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकाएं।

- फिर इसको हल्का ब्लैंड करें। अब इसमें धनिया के पत्तों को डालकर इसका सेवन करें। 

Continue reading on the app

  Sports

VIDEO: किसने कहा पाकिस्तान-बांग्लादेश चोर-चोर मौसेरे भाई, करनी होगी अब भरपाई

नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने से इनकार कर दिया है और अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की है. इसके बाद PCB ने ICC को सूचित किया कि यदि श्रीलंका में मैच कराना संभव नहीं हो पाता है, तो पाकिस्तान अपने स्टेडियम बांग्लादेश के मैचों के लिए उपलब्ध करा सकता है. हालांकि, इस पूरे मामले पर अब तक न तो PCB और न ही ICC की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है.टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है. टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला करेगी. ये तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं. इसके अलावा, बांग्लादेश का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ निर्धारित है. इधर पाकिस्तान के बांग्लादेश के पक्ष में बोलते ही फैंस का ग़ुस्सा आसमान पर पहुँच गया . फैंस एशिया कप वापस देने कीं डिमांड करने लगे और साथ ही ICC से माँग की कि अगर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी वापस नहीं करते तो पाकिस्तान को वर्ल्ड कप नहीं खेलने देना चाहिए Tue, 13 Jan 2026 19:35:50 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: 500% टैरिफ की धमकी देते Trump का PM Modi ने इलाज किया? #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T14:12:24+00:00

Shankhnaad: Sambhal में 40 मकानों पर Bulldozer की तैयारी, Deoria में अवैध मजार पर कार्रवाई स्थगित #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T14:12:27+00:00

News Ki Pathshala Sushant Sinha:भारत यात्रा पर बड़ी बात बोले German Chancellor Friedrich #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T14:11:55+00:00

Syeda Falak News | कौन हैं ‘लेडी ओवैसी’? #syedafalak #asaduddinowaisi #shorts #aimim #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T14:12:33+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers