Greenland पर मेलोनी का साफ संदेश, युद्ध के लिए तैयार हो जाए यूरोप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयान से दुनिया की राजनीति में हलचल पैदा कर रहे हैं। इस बार मामला ग्रीनलैंड का है। दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप जो राजनीतिक रूप से डेनमार्क का हिस्सा है। लेकिन अब अमेरिका इसे किसी भी कीमत पर अपने नियंत्रण में लेने की बात कर रहा है। ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर अमेरिका ने ग्रीनलैंड पर नियंत्रण नहीं किया तो रूस या चीन वहां अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं। अमेरिका किसी भी हाल में रूस या चीन को अपना पड़ोसी नहीं बनने देगा। ट्रंप के इस बयान के बाद यूरोप में चिंता बढ़ गई है। वाइट हाउस की ओर से यह संकेत भी दिए गए हैं कि ग्रीनलैंड को लेकर सैन्य विकल्पों को पूरी तरह खारिज नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Iran Protest: बगावत से सुलगता ईरान, ट्रंप को सैन्य विकल्पों पर ब्रीफिंग
यही बात यूरोपीय देशों के लिए सबसे बड़ी चिंता बन गई है क्योंकि ग्रीनलैंड का मुद्दा सीधे नाटो और यूरोप की सामूहिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। इसी बीच इस मामले पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का बड़ा बयान सामने आया है। मेलोनी ने ग्रीनलैंड पर किसी भी तरह की सैन्य कारवाई का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका की सुरक्षा चिंताओं को समझा जा सकता है लेकिन उसका समाधान सैन्य कारवाई नहीं हो सकता। मिलोनी ने इस पूरे मामले में आर्कटिक क्षेत्र में नाटो की भूमिका को और मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया है।
इसे भी पढ़ें: Iran की America और Israel को खुली धमकी, Donald Trump की एक गलती पड़ेगी बहुत भारी
मेलोनी का साफ कहना है कि ग्रीनलैंड में मिलिट्री एक्शन किसी के भी हित में नहीं होगा और इसका असर सीधे नाटो पर पड़ेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इटली किसी भी सैन्य कारवाही का समर्थन नहीं करेगा। उनका मानना है कि सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को सहयोग और कूटनीति के जरिए सुलझाया जाना चाहिए। ग्रीनलैंड भले ही बर्फ से ढका हुआ एक विशाल द्वीप हो और यहां की आबादी सिर्फ 57,000 के आसपास हो, लेकिन इसकी रणनीतिक और आर्थिक अहमियत बहुत बड़ी है। भौगोलिक रूप से यह उत्तरी अमेरिका के बेहद करीब है, लेकिन राजनीतिक रूप से यह डेनमार्क का हिस्सा है और इसकी संप्रभुता को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है। ग्रीनलैंड सिर्फ बर्फ का इलाका नहीं है।
हमले को लेकर भारत का बड़ा धमाका, पाकिस्तान में आया भूचाल!
भारतीय सेना ने पाकिस्तान से जंग को लेकर एक बहुत बड़ा ऐलान कर डाला है। जिसने मुनीर और शहबाज के परखच्चे उड़ा दिए हैं। भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांडर चीफ ने पाकिस्तान और उसकी सेना को लेकर जो कहा उसे हर भारतीयों को जरूर सुन लेना चाहिए और पाकिस्तानियों को तो खास सुनना चाहिए क्योंकि उसे सुनकर वह खुद शर्म से डूब जाने का उनका मन करेगा। भारत-पाकिस्तान जंग को लेकर अब तक का सबसे बड़ा और सबसे सख्त संकेत सामने आ चुका है। भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांड चीफ के बयान ने पाकिस्तान की सियासत से लेकर उसकी फौज तकको हिला कर रख दिया है। सवाल सीधा है। क्या भारत ने पाकिस्तान को आखिरी चेतावनी दे दी है।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने बीएनपी के नए अध्यक्ष Tarique Rahman से मुलाकात की
भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांड चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कटिहार ने साफ शब्दों में कहा है कि वेस्टर्न फ्रंट पर युद्ध की संभावनाएं बेहद प्रबल है। पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध इसलिए खराब है क्योंकि वहां का शीर्ष नेतृत्व जो सेना के हाथ में है वो जानबूझकर टकराव का माहौल बनाए रखना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत-पाक के बीच शांति होगी तो पाकिस्तान की सेना की अहमियत खत्म हो जाएगी। और यही वजह है कि पाकिस्तान आतंकवाद को हथियार बनाकर ब्लीड इंडिया थ्रू क्रस्ट की नीति पर काम कर रहा है। वेस्टर्न कमांड चीफ ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए क्या कुछ कहा अब आप वो भी जान लीजिए। उन्होंने यह कहा कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह किया। उसकी पोस्ट और एबेस को भारी नुकसान पहुंचाया और पाकिस्तान को करारा सबक भी सिखाया। इसके बाद सबसे बड़ा बयान जो उन्होंने दिया वो यह था कि अब अगर युद्ध हुआ तो वो निर्णायक होगा।
इसे भी पढ़ें: Britain की विपक्ष की नेता ने बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए हस्तक्षेप का आग्रह किया
सीधे शब्दों में साफ कह दिया गया कि पाकिस्तान के पास भारत से लड़ने की ना तो ताकत है, ना साहस है और ना उसकी औकात है। यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब 2026 में पूरा क्षेत्र पूरा जियोपॉलिटिकल जो अभी क्राइसिस चल रहे हैं वह भरपूर तनाव से गुजर रहे हैं। और इससे पहले आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब भारत ने इस तरीके की चेतावनी दी हो। इसके पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कह चुके हैं कि इस बार पाकिस्तान का नक्शा बदलेगा।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi






















