Kokrajhar में मानसिक रूप से दिव्यांग महिला से दुष्कर्म के विरोध में बंद
असम के कोकराझार जिले में मानसिक रूप से दिव्यांग महिला से कथित दुष्कर्म के विरोध में रविवार को बुलाए गए बंद के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। शनिवार को पत्थरघाट इलाके में हुई इस घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि धुबरी जिले का रहने वाला आरोपी उस समय पुलिस की गोलीबारी में घायल हो गया, जब उसने एक पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर कथित तौर पर भागने की कोशिश की। विश्व हिंदू महासंघ (डब्ल्यूएचएफ) द्वारा बुलाए गए इस बंद के दौरान बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
सार्वजनिक वाहन भी सड़कों से दूर रहे। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।
प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही, किसी भी संदिग्ध सूचना की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष को देने को कहा गया है।
जिलाधिकारी पंकज चक्रवर्ती और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अक्षत गर्ग ने शांति सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की। चक्रवर्ती ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में व्याप्त तनाव को देखते हुए आरोपी को सेफ जोन (सुरक्षित स्थान) में रखा गया था, जहां से अदालत ले जाते समय उसने भागने का प्रयास किया। आरोपी को कोकराझार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Meerut में पांच जनवरी को ओबीसी व्यक्ति की हत्या को लेकर अखिलेश, मायावती ने आक्रोश जताया
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मेरठ के सरधना इलाके में एक युवक की हत्या के मामले पर रविवार को नाराजगी व्यक्त की। यह घटना करीब एक सप्ताह पहले की है और पुलिस ने बताया कि इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर कहा कि दबंगों ने सरधना क्षेत्र के ज्वालागढ़ में कश्यप समाज के एक युवक की हत्या का जो ‘‘कुकृत्य किया है, उसके लिए हम पूरे पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) समाज की तरफ से आवाज उठाते हैं।’’
मायावती ने भी ‘एक्स’ पर कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अंतर्गत आने वाले कश्यप समुदाय के युवक की हत्या की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों को कानून का डर होना जरूरी है।
इस बीच, अखिलेश यादव और मायावती के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मेरठ पुलिस ने कहा कि यह मामला हाल का नहीं है और हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर घटना के 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी नाबालिग है, जिसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को अक्खेपुर-रार्धना रोड पर हुई थी। मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर शहर के मोहल्ला किला निवासी रोहित उर्फ सोनू (28) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि टेंपो में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद 16 वर्षीय टेंपो चालक ने रोहित की हत्या की।
सरधना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी ने पहले रोहित से दोस्ती की, फिर उसे शराब पिलाई और खुद ‘एनर्जी ड्रिंक’ पी तथा बाद में उसने ईंट से रोहित के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने शव को लगभग 15 मीटर तक स्कूल की दीवार के पास एक जगह तक घसीटा और कपड़े, सूखे पत्तों एवं तेल का इस्तेमाल करके उसमें आग लगा दी। घटना की जानकारी तब हुई जब स्कूल के चौकीदार ने सोमवार रात आग जलती देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी। अगले दिन शव की पहचान रोहित के रूप में हुई।
परिजनों के अनुसार, रोहित मुंबई में हलवाई का काम करता था और शादी के लिए लड़की देखने गांव आया था। पुलिस ने शराब के पाउच पर लगे बारकोड और ठेके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की और हत्याकांड का खुलासा किया।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















