Meerut में पांच जनवरी को ओबीसी व्यक्ति की हत्या को लेकर अखिलेश, मायावती ने आक्रोश जताया
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मेरठ के सरधना इलाके में एक युवक की हत्या के मामले पर रविवार को नाराजगी व्यक्त की। यह घटना करीब एक सप्ताह पहले की है और पुलिस ने बताया कि इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर कहा कि दबंगों ने सरधना क्षेत्र के ज्वालागढ़ में कश्यप समाज के एक युवक की हत्या का जो ‘‘कुकृत्य किया है, उसके लिए हम पूरे पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) समाज की तरफ से आवाज उठाते हैं।’’
मायावती ने भी ‘एक्स’ पर कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अंतर्गत आने वाले कश्यप समुदाय के युवक की हत्या की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों को कानून का डर होना जरूरी है।
इस बीच, अखिलेश यादव और मायावती के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मेरठ पुलिस ने कहा कि यह मामला हाल का नहीं है और हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर घटना के 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी नाबालिग है, जिसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को अक्खेपुर-रार्धना रोड पर हुई थी। मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर शहर के मोहल्ला किला निवासी रोहित उर्फ सोनू (28) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि टेंपो में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद 16 वर्षीय टेंपो चालक ने रोहित की हत्या की।
सरधना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी ने पहले रोहित से दोस्ती की, फिर उसे शराब पिलाई और खुद ‘एनर्जी ड्रिंक’ पी तथा बाद में उसने ईंट से रोहित के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने शव को लगभग 15 मीटर तक स्कूल की दीवार के पास एक जगह तक घसीटा और कपड़े, सूखे पत्तों एवं तेल का इस्तेमाल करके उसमें आग लगा दी। घटना की जानकारी तब हुई जब स्कूल के चौकीदार ने सोमवार रात आग जलती देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी। अगले दिन शव की पहचान रोहित के रूप में हुई।
परिजनों के अनुसार, रोहित मुंबई में हलवाई का काम करता था और शादी के लिए लड़की देखने गांव आया था। पुलिस ने शराब के पाउच पर लगे बारकोड और ठेके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की और हत्याकांड का खुलासा किया।
Jammu and Kashmir: पुलिस की कार्रवाई में नौ संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर पकड़े गए
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से नौ संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उनके पास से प्रतिबंधित नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के सोपोर में चार, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक, सांबा में एक और उधमपुर जिले में तीन मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि सोपोर में डांगरपोरा रोड पर एक जांच चौकी पर पुलिस ने दो संदिग्धों माजिद अशरफ खान और मुसादिक मेहराज को रोककर उनके पास से स्पास्मो-प्रॉक्सिवोन प्लस के कैप्सूल बरामद किए।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह, नथीपोरा-तुज्जर लिंक रोड पर उमर मोहम्मद नामक व्यक्ति से चरस जैसा पदार्थ मिला, जबकि सोपोर बस अड्डे के पास नासिर यूसुफ शाह से हेरोइन और अल्प्राजोलम की गोलियां बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि कुलगाम के नासु बद्रागुंड में पुलिस ने आजाद अहमद नायकू को पकड़ा, जिसके पास से आठ ग्राम ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ मिला।
पुलिस के एक अन्य प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू डिवीजन के सांबा में एक कुख्यात तस्कर को हिरासत में लिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि बारी ब्राह्मणा निवासी मासूम अली उर्फ काला सांबा और बारी ब्राह्मणा में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज कई मामलों में शामिल रहा है।
पुलिस ने अली के खिलाफ एक विस्तृत ‘डोजियर’ तैयार किया और मंडल आयुक्त से मंजूरी मिलने के बाद उसे नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम (पीआईटी-एनडीपीएस) अधिनियम के तहत हिरासत में ले लिया। अली को उधमपुर जिला जेल में रखा गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में, रविवार को उधमपुर जिले के चेनानी में वाहनों की जांच के दौरान तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 8.29 ग्राम हेरोइन मिली। ये तीनों जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे।
इस बीच, कश्मीर के मंडल आयुक्त के आदेशों का पालन करते हुए शोपियां पुलिस ने एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर परवेज अहमद गनई को पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत निरुद्ध किया है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi



















