Responsive Scrollable Menu

तुम यादव हो... कहकर 12 इंच लंबी चोटी उखाड़ी:रीवा में युवक बोला- सात साल से रखी थी; थाने में पुलिस ने कहा- डस्टबिन में डाल दो

मैं ब्राह्मण हूं और तुम यादव हो। तुम्हें चोटी रखने का कोई अधिकार नहीं... कहते हुए उसने मेरी 12 इंच लंबी चोटी उखाड़ दी। ये आरोप रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव में रहने वाले रोहित यादव ने एक ब्राह्मण युवक पर लगाए हैं। उनसे थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रोहित ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि दीपक पांडेय ने उसे गालियां दीं और सात साल से रखी हुई चोटी भी उखाड़ दी। उसे पीटा। साथ ही कहा कि आज चोटी रखोगे, कल कथा करने जाओगे। रोहित का यह भी आरोप है कि उसने पुलिस को चोटी दिखाई तो मुंशी ने कहा- इसे डस्टबिन में डाल दो। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने यह चोटी सनातन धर्म और हनुमान जी की उपासना के कारण रखी थी। चोटी उखाड़ने की घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। सरपंच ने इसे शर्मसार कर देने वाली घटना बताया है। दैनिक भास्कर को पीड़ित ने उस दिन की पूरी कहानी बताई। पढ़िए इस रिपोर्ट में... बोला- मेरे ऊपर पैर रखा और पूरी ताकत से चोटी उखाड़ दी शिकायतकर्ता रोहित यादव ने बताया कि वो सीवर लाइन प्रोजेक्ट में ड्राइवर और हेल्पर के रूप में काम करता है। अलग-अलग जगहों पर जाकर सीवर लाइन बिछाता है। उसने बताया कि मुख्य मार्ग में सड़क किनारे काम चल रहा था। जब वह मशीन में डालने के लिए पेट्रोल निकाल रहा था, तभी दीपक पांडेय पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया और पीटना शुरू कर दी। दीपक ने जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि तेरा चेहरा देखकर लगता है तू छोटी जाति से है। तू चोरी कर रहा है और ब्राह्मण न होते हुए भी इतनी लंबी चोटी रखी है। तुझे चोटी रखने का कोई अधिकार नहीं है। रोहित के अनुसार आरोपी ने यह भी कहा कि “आज चोटी रखोगे, कल कथा करने जाओगे।” यह कहते हुए उसने पीड़ित के ऊपर पैर रखा और पूरी ताकत से उसकी चोटी खींच ली, जिससे चोटी उखड़ गई। इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका और मारपीट करता रहा। अब आरोपी उसे कहीं भी आने-जाने पर डराता और धमकाता है। उसने कहा इस घटना ने न मुझे मानसिक रूप से भी चोट पहुंचाई है। आरोपी ने कहा था– डॉक्टर और पुलिस सबको मैनेज कर लूंगा पीड़ित रोहित यादव ने बताया कि जब मैंने थाने में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने धमकी दी कि थाने जाने की हिम्मत की तो अभी तो चोटी उखाड़ी है, आगे जिंदा जला दूंगा। आरोपी दीपक पांडेय लगातार उसे धमकाता रहा। कहा कि उसकी पहुंच के बारे में वह नहीं जानता और ऐसा कोई विभाग नहीं है, जहां उसकी पकड़ न हो। उसने दावा किया कि डॉक्टर मेडिकल रिपोर्ट बनाएंगे और पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी, लेकिन वह सभी को मैनेज कर लेगा। थाने के अधिकांश लोग उसे जानते हैं और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, फिर भी आज तक कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाया। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद उसने गांव के लोगों से जानकारी ली, तब आरोपी का नाम दीपक पांडेय सामने आया। थाने में मुंशी ने कहा- चोटी डस्टबिन में डाल दो पीड़ित ने बताया कि आरोपी के चंगुल से निकलकर वह किसी तरह थाने पहुंचा और मुंशी को पूरी घटना बताई। मुंशी ने पहले मारपीट की जानकारी देने को कहा, लेकिन चोटी के बारे में यह कहते हुए टालने की कोशिश की कि इसे डस्टबिन में डाल दो। पीड़ित ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह उसकी आस्था का प्रतीक है, जिसे वह पिछले सात वर्षों से रखे हुए है और वह स्वयं सनातन धर्म को मानने वाला है। बिना शिकायत दर्ज कराए चोटी को डस्टबिन में डालना उसे स्वीकार नहीं था। इसी दौरान उसे डर लगा कि कहीं चोटी उससे छीन न ली जाए। इसके बाद वह कुछ कदम पीछे गया और चोटी को जेब में छिपा लिया, ताकि जरूरत पड़ने पर इसे सबूत के तौर पर पेश किया जा सके। घटना के बाद आरोपी करता रहा डराने की कोशिश पीड़ित के अनुसार घटना के बाद भी आरोपी बार-बार लौटकर उसे आंखें दिखाने और डराने की कोशिश करता रहा। वह सड़क के उस पार खड़ा होकर इशारों से धमकाता था, ताकि पीड़ित डरकर अपनी शिकायत वापस ले ले। पीड़ित ने बताया कि डर तो लगता था, लेकिन वह आरोपी की ओर देखना ही बंद कर देता था। आरोप है कि आरोपी घटना के बाद से लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। अब तक पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो आरोपी में इस तरह की हिम्मत नहीं होती। घटना के बाद दूसरे गांव में शिफ्ट किया गया काम घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पीड़ित और उसकी टीम ने सुरक्षा के चलते अपना काम मझिगवां गांव से लगभग 20 किलोमीटर दूर क्योंटी गांव में शिफ्ट कर दिया है। पीड़ित का कहना है कि फिलहाल वहीं काम शुरू कर दिया गया है और मझिगवां का काम बाद में पूरा किया जाएगा। पीड़ित ने आशंका जताई कि कब, कहां और किस तरह का हमला हो जाए, इसका कोई भरोसा नहीं है। उसने कहा कि यदि पुलिस ऐसे लोगों पर सख्ती नहीं करेगी तो फिर उन्हें रोकने वाला कोई नहीं रहेगा। सरपंच राहुल सिंह बोले- इस कृत्य से पूरा गांव शर्मसार मझिगवां गांव के सरपंच राहुल सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आरोपी युवक के इस कृत्य ने पूरे गांव को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने बताया कि गांव में इससे पहले इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। पहली बार इस प्रकार की घटना सामने आने से ग्राम पंचायत की छवि को ठेस पहुंची है। सरपंच ने आरोपी युवक और उसके परिजनों को सख्त हिदायत दी है कि इस तरह की हरकत दोबारा न करें, अन्यथा ग्राम पंचायत सर्वसम्मति से उनका बहिष्कार करने पर विचार करेगी। उन्होंने पुलिस से भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संबंधित खबर पढ़ें... रीवा में युवक की 12 इंच लंबी चोटी उखाड़ी, पीटा:पेट्रोल चोरी के शक में हमला; शिखा लेकर थाने पहुंचा, शिकायत की रीवा के मझीगवां थाना अंतर्गत बैकुंठपुर गांव में कथित चोरी के शक में एक युवक के साथ बर्बरता की घटना सामने आई। आरोप है कि पेट्रोल चोरी के शक में 23 वर्षीय रोहित यादव के साथ मारपीट की गई और उसकी पहचान व आस्था से जुड़ी 12 इंच लंबी चोटी जबरन उखाड़ दी गई। पूरी खबर पढ़ें

Continue reading on the app

98वें ऑस्कर की रेस में शामिल हुई 'कांतारा चैप्टर 1', खुशी से गदगद हुए विवेक ओबेरॉय, 'हमारे पूर्वजों की दहाड़ है'

‘कांतारा: चैप्टर 1’ को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स की बेस्ट पिक्चर कैटेगरी की पात्र फिल्मों की सूची में शामिल किया गया है. 317 फिल्मों की लिस्ट जारी की गई है जो बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के पात्र हैं. ऋषभ शेट्टी की फिल्म की इस उपलब्धि पर विवेक ओबेरॉय खुशी से गदगद हो उठे. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर एक्टर औऱ फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी.

Continue reading on the app

  Sports

India Open 2026 आज से शुरू, भारतीय खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें, मुश्किल ड्रॉ में आगे बढ़ना होगा चुनौती

India Open 2026 आज यानी मंगलवार 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। भारतीय खिलाड़ियों के लिए चुनौती सबसे बड़ी ये है कि उनको मुश्किल ड्रॉ से बाहर निकलकर आगे बढ़ना होगा। पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन समेत कई शीर्ष खिलाड़ी इसमें खेलने वाले हैं। Tue, 13 Jan 2026 09:43:52 +0530

  Videos
See all

Odisha विधानसभा में बड़ा बदलाव.. सीटें 147 से 200 ? Odisha Assembly l CM Mohan Charan Majhi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T05:17:20+00:00

PM Modi से लेकर Donald Trump तक, नेताओं के चेहरे वाली पतंग मिल रही बाजार में #viral #makarsankranti #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T05:12:15+00:00

#shortvideo : ठाकरे ब्रदर्स मुसलमान मेयर बनना चाहते हैं | Uddhav Thackeray | Raj Thackeray #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T05:06:46+00:00

Owaisi Controversial Statement: ओवैसी का 15 मिनट वाला बयान, मचा हंगामा! #asaduddinowaisi #15minutes #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T05:14:47+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers