Responsive Scrollable Menu

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X ने अश्लील कंटेट पर गलती मानी:3500 कंटेंट ब्लॉक और 600 अकाउंट डिलीट किए; कहा- भारत के कानून का पालन करेंगे

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अपनी कंटेंट मॉडरेशन में गलतियां स्वीकार की हैं। कंपनी ने कहा है कि वह अब भारत के कानूनों का पूरी तरह पालन करेगी। सरकार के मुताबिक, यह फैसला अश्लील कंटेंट वायरल होने के बाद लिया गया। प्लेटफॉर्म ने बताया कि उन्होंने 3,500 से ज्यादा कंटेंट ब्लॉक कर दिए हैं। साथ ही 600 से अधिक अकाउंट्स भी डिलीट कर दिए गए। कंपनी ने कहा कि आगे से अश्लील तस्वीरें प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल नहीं चलेंगी। दरअसल, शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने 2 जनवरी को AI चैटबोट Grok के गलत इस्तेमाल को लेकर आईटी मिनिस्टर को लेटर लिखा था। इसके बाद केंद्र सरकार ने उसी दिन X से कहा था कि वह AI ऐप Grok से बनाई जा रही अश्लील, फूहड़ कंटेंट को तुरंत हटाए, नहीं तो कानून कार्रवाई की जाएगी। X ने कहा- भारत हमारे लिए बड़ा बाजार है X ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि भारत हमारे लिए बड़ा बाजार है। कंपनी ने कहा कि वह यहां के नियमों का सम्मान करेगी। यह कदम कंटेंट मॉडरेशन को मजबूत बनाएगा। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- X ने कंटेंट को रोकने की जगह सीमित कर दिया है राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को X पर इस मामले में फिर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने ग्रोक के माध्यम से आपत्तिजनक और यौन रूप से उत्तेजक इमेज जेनरेशन को पूरी तरह से रोकने के बजाय केवल पेड यूजर्स तक सीमित कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम प्रभावी रूप से महिलाओं और बच्चों की तस्वीरों के अनधिकृत दुरुपयोग की अनुमति देता है, जिससे उन्हें जोखिम में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म निंदनीय व्यवहार को मॉनिटाइज कर रहा है, ये शर्मनाक है। मस्क बोले थे- जिम्मेदारी टूल की नहीं, यूजर की इससे पहले X के मालिक इलॉन मस्क ने 3 जनवरी को कहा था कि कुछ लोग कह रहे हैं कि Grok आपत्तिजनक तस्वीरें बना रहा है, लेकिन यह ऐसे है जैसे किसी बुरी बात को लिखने के लिए पेन को दोष देना। कलम यह तय नहीं करती कि क्या लिखा जाएगा। यह काम उसे पकड़ने वाला करता है। मस्क ने कहा कि Grok भी उसी तरह काम करता है। आपको क्या मिलेगा, यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसमें क्या इनपुट देते हैं। क्योंकि जिम्मेदारी टूल की नहीं, उसे इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की होती है। शिवसेना (UBT) की सांसद ने उठाया था मुद्दा शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने 2 जनवरी को AI चैटबोट Grok के गलत इस्तेमाल पर आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव को लेटर लिखा था। महिलाओं की तस्वीरों को अश्लील तस्वीरों में बदला दरअसल कुछ यूजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फर्जी अकाउंट बनाते हैं। इन अकाउंट्स से वे महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट करते हैं। इसके बाद Grok AI को प्रॉम्प्ट दिया जाता है कि महिलाओं की फोटो को गलत और आपत्तिजनक रूप में दिखाया जाए। AI से कपड़े बदलने या तस्वीर को सेक्शुअल अंदाज में पेश करने जैसी प्रॉम्प्ट दिए जाते हैं। इन तस्वीरों के लिए महिलाओं से कोई अनुमति नहीं ली जाती। कई बार वे महिलाएं खुद भी नहीं जानतीं कि उनकी तस्वीरों का ऐसा इस्तेमाल हो रहा है। आरोप है कि Grok इस तरह की गलत मांगों को रोकने के बजाय उन्हें स्वीकार कर लेता है। -------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें… सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को लेकर केंद्र की चेतावनी:कहा- कंपनियां ऐसे कंटेंट पर रोक लगाएं, नहीं तो केस होगा; यूजर भी सोच-समझकर पोस्ट करें केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अश्लील कंटेंट को लेकर चेतावनी जारी की। इसमें कहा गया है कि कंपनियां अश्लील, भद्दे, पोर्नोग्राफिक, बच्चों से जुड़े यौन शोषण वाले और गैर-कानूनी कंटेंट पर तुरंत रोक लगाएं। यदि कंपनियां ऐक्शन नहीं लेंगी तो उन पर केस चलेगा। पूरी खबर पढ़ें…

Continue reading on the app

तुम यादव हो... कहकर 12 इंच लंबी चोटी उखाड़ी:रीवा में युवक बोला- सात साल से रखी थी; थाने में पुलिस ने कहा- डस्टबिन में डाल दो

मैं ब्राह्मण हूं और तुम यादव हो। तुम्हें चोटी रखने का कोई अधिकार नहीं... कहते हुए उसने मेरी 12 इंच लंबी चोटी उखाड़ दी। ये आरोप रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव में रहने वाले रोहित यादव ने एक ब्राह्मण युवक पर लगाए हैं। उनसे थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रोहित ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि दीपक पांडेय ने उसे गालियां दीं और सात साल से रखी हुई चोटी भी उखाड़ दी। उसे पीटा। साथ ही कहा कि आज चोटी रखोगे, कल कथा करने जाओगे। रोहित का यह भी आरोप है कि उसने पुलिस को चोटी दिखाई तो मुंशी ने कहा- इसे डस्टबिन में डाल दो। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने यह चोटी सनातन धर्म और हनुमान जी की उपासना के कारण रखी थी। चोटी उखाड़ने की घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। सरपंच ने इसे शर्मसार कर देने वाली घटना बताया है। दैनिक भास्कर को पीड़ित ने उस दिन की पूरी कहानी बताई। पढ़िए इस रिपोर्ट में... बोला- मेरे ऊपर पैर रखा और पूरी ताकत से चोटी उखाड़ दी शिकायतकर्ता रोहित यादव ने बताया कि वो सीवर लाइन प्रोजेक्ट में ड्राइवर और हेल्पर के रूप में काम करता है। अलग-अलग जगहों पर जाकर सीवर लाइन बिछाता है। उसने बताया कि मुख्य मार्ग में सड़क किनारे काम चल रहा था। जब वह मशीन में डालने के लिए पेट्रोल निकाल रहा था, तभी दीपक पांडेय पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया और पीटना शुरू कर दी। दीपक ने जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि तेरा चेहरा देखकर लगता है तू छोटी जाति से है। तू चोरी कर रहा है और ब्राह्मण न होते हुए भी इतनी लंबी चोटी रखी है। तुझे चोटी रखने का कोई अधिकार नहीं है। रोहित के अनुसार आरोपी ने यह भी कहा कि “आज चोटी रखोगे, कल कथा करने जाओगे।” यह कहते हुए उसने पीड़ित के ऊपर पैर रखा और पूरी ताकत से उसकी चोटी खींच ली, जिससे चोटी उखड़ गई। इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका और मारपीट करता रहा। अब आरोपी उसे कहीं भी आने-जाने पर डराता और धमकाता है। उसने कहा इस घटना ने न मुझे मानसिक रूप से भी चोट पहुंचाई है। आरोपी ने कहा था– डॉक्टर और पुलिस सबको मैनेज कर लूंगा पीड़ित रोहित यादव ने बताया कि जब मैंने थाने में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने धमकी दी कि थाने जाने की हिम्मत की तो अभी तो चोटी उखाड़ी है, आगे जिंदा जला दूंगा। आरोपी दीपक पांडेय लगातार उसे धमकाता रहा। कहा कि उसकी पहुंच के बारे में वह नहीं जानता और ऐसा कोई विभाग नहीं है, जहां उसकी पकड़ न हो। उसने दावा किया कि डॉक्टर मेडिकल रिपोर्ट बनाएंगे और पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी, लेकिन वह सभी को मैनेज कर लेगा। थाने के अधिकांश लोग उसे जानते हैं और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, फिर भी आज तक कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाया। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद उसने गांव के लोगों से जानकारी ली, तब आरोपी का नाम दीपक पांडेय सामने आया। थाने में मुंशी ने कहा- चोटी डस्टबिन में डाल दो पीड़ित ने बताया कि आरोपी के चंगुल से निकलकर वह किसी तरह थाने पहुंचा और मुंशी को पूरी घटना बताई। मुंशी ने पहले मारपीट की जानकारी देने को कहा, लेकिन चोटी के बारे में यह कहते हुए टालने की कोशिश की कि इसे डस्टबिन में डाल दो। पीड़ित ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह उसकी आस्था का प्रतीक है, जिसे वह पिछले सात वर्षों से रखे हुए है और वह स्वयं सनातन धर्म को मानने वाला है। बिना शिकायत दर्ज कराए चोटी को डस्टबिन में डालना उसे स्वीकार नहीं था। इसी दौरान उसे डर लगा कि कहीं चोटी उससे छीन न ली जाए। इसके बाद वह कुछ कदम पीछे गया और चोटी को जेब में छिपा लिया, ताकि जरूरत पड़ने पर इसे सबूत के तौर पर पेश किया जा सके। घटना के बाद आरोपी करता रहा डराने की कोशिश पीड़ित के अनुसार घटना के बाद भी आरोपी बार-बार लौटकर उसे आंखें दिखाने और डराने की कोशिश करता रहा। वह सड़क के उस पार खड़ा होकर इशारों से धमकाता था, ताकि पीड़ित डरकर अपनी शिकायत वापस ले ले। पीड़ित ने बताया कि डर तो लगता था, लेकिन वह आरोपी की ओर देखना ही बंद कर देता था। आरोप है कि आरोपी घटना के बाद से लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। अब तक पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो आरोपी में इस तरह की हिम्मत नहीं होती। घटना के बाद दूसरे गांव में शिफ्ट किया गया काम घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पीड़ित और उसकी टीम ने सुरक्षा के चलते अपना काम मझिगवां गांव से लगभग 20 किलोमीटर दूर क्योंटी गांव में शिफ्ट कर दिया है। पीड़ित का कहना है कि फिलहाल वहीं काम शुरू कर दिया गया है और मझिगवां का काम बाद में पूरा किया जाएगा। पीड़ित ने आशंका जताई कि कब, कहां और किस तरह का हमला हो जाए, इसका कोई भरोसा नहीं है। उसने कहा कि यदि पुलिस ऐसे लोगों पर सख्ती नहीं करेगी तो फिर उन्हें रोकने वाला कोई नहीं रहेगा। सरपंच राहुल सिंह बोले- इस कृत्य से पूरा गांव शर्मसार मझिगवां गांव के सरपंच राहुल सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आरोपी युवक के इस कृत्य ने पूरे गांव को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने बताया कि गांव में इससे पहले इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। पहली बार इस प्रकार की घटना सामने आने से ग्राम पंचायत की छवि को ठेस पहुंची है। सरपंच ने आरोपी युवक और उसके परिजनों को सख्त हिदायत दी है कि इस तरह की हरकत दोबारा न करें, अन्यथा ग्राम पंचायत सर्वसम्मति से उनका बहिष्कार करने पर विचार करेगी। उन्होंने पुलिस से भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संबंधित खबर पढ़ें... रीवा में युवक की 12 इंच लंबी चोटी उखाड़ी, पीटा:पेट्रोल चोरी के शक में हमला; शिखा लेकर थाने पहुंचा, शिकायत की रीवा के मझीगवां थाना अंतर्गत बैकुंठपुर गांव में कथित चोरी के शक में एक युवक के साथ बर्बरता की घटना सामने आई। आरोप है कि पेट्रोल चोरी के शक में 23 वर्षीय रोहित यादव के साथ मारपीट की गई और उसकी पहचान व आस्था से जुड़ी 12 इंच लंबी चोटी जबरन उखाड़ दी गई। पूरी खबर पढ़ें

Continue reading on the app

  Sports

SA20: मुंबई इंडियंस ने जिसे IPL में 2.6 करोड़ दिेए, उसी ने हरा दिया मैच, काव्या मारन का भी कराया नुकसान

Pretoria Capitals vs MI Cape Town: साउथ अफ्रीका की T20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने अपनी चौथी जीत दर्ज की. उसने 12 जनवरी को खेले मुकाबले में MI केप टाउन को हराया. प्रिटोरिया कैपिटल्स की इस जीत के बाद काव्या मारन की टीम को नुकसान पहुंचा है. Tue, 13 Jan 2026 08:26:13 +0530

  Videos
See all

Chandigarh Weather: चंडीगढ़ में शीतलहर के साथ छाया घना कोहरा, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T03:01:46+00:00

Russia Big Action On America LIVE: अमेरिका से भिड़ गया रूस | Russia | Putin Vs Trump | India Tarrif #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T03:01:05+00:00

Shorts : हमारे हनुमान जी पूरी दुनिया, PM Mod | Viksit Bharat Young Leaders Dialogue | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T03:01:34+00:00

India-US Relation: भारत-US के बीच ट्रेड डील? | Trade Deal | Breaking News | Latest | Donald Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T03:01:26+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers