Uttar Pradesh Police को कुंभ की तैयारियों के लिए SKOCH Gold Award मिला
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महाकुंभ 2025 के लिए स्थापित एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) ने प्रतिष्ठित ‘स्कॉच गोल्ड’ पुरस्कार जीता है। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रदेश सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, महाकुंभ में 45 दिनों में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए और इस आयोजन को सुरक्षित बनाने के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस की देश और विदेश में तारीफ हुई।
इसे भी पढ़ें: India-China संबंधों में जमी बर्फ पिघली! गलवन विवाद के बाद पहली बार BJP और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच बढ़ी नजदीकियां
बयान में कहा गया कि इस आयोजन को थल से लेकर नभ तक सुरक्षित बनाने के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस के आईसीसीसी ने अहम भूमिका निभाई। इसमें बताया गया कि इस केंद्र ने जहां एक ओर जमीन पर भारी भीड़ को नियंत्रित किया, वहीं 60 लाख से अधिक साइबर हमलों को ध्वस्त किया।
इसे भी पढ़ें: लाल बत्ती का रौब दिखाकर पार कर रहे थे सरहद, जांच हुई तो निकला फर्जी IAS, पुलिस ने 5 संदिग्धों को किया गिरफ्तार
बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 को वैश्विक स्तर पर सराहना मिली और आईसीसीसी को स्कॉच गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया।
भाजपा की राष्ट्र प्रथम विचारधारा अब गुंडे और चोर प्रथम में बदल गई है: उद्धव ठाकरे
शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी ने अपनी पुरानी ‘‘राष्ट्र प्रथम’’ की विचारधारा को त्याग कर अब गुंडे और चोर प्रथम का नारा अपना लिया है। ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी पर भाषाई और धार्मिक आधार पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। ठाणे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के साथ एक संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि वह पुरानी भाजपा मर चुकी है’’ जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखती थी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि मुंबई और ठाणे के अगले महापौर केवल महाराष्ट्रीयन होंगे। अपने प्रतिद्वंद्वी और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर उन्हीं के गृहक्षेत्र में निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा शिंदे का इस्तेमाल करो और फेंको की नीति अपनाएगी। उद्धव ने कहा, हम मोदी या भाजपा के नहीं, बल्कि देशभक्त और महाराष्ट्र के भक्त हैं। उन्होंने लोगों से शिवसेना (उबाठा)-मनसे गठबंधन को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव जीवन की दिशा तय करने वाला है।
उद्धव ने मौजूदा राज्य सरकार को अब तक की सबसे बेशर्म सरकार बताते हुए कहा कि प्रदूषण और कुप्रबंधन के कारण मुंबई-ठाणे कचरे के ढेर में बदल गए हैं। इससे पहले, राज ठाकरे ने उद्योगपति गौतम अदाणी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि अदाणी समूह ने देश के हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर बंदूक की नोक पर कब्जा किया है। भाजपा द्वारा अदाणी के साथ उनकी तस्वीर साझा करने पर पलटवार करते हुए राज ने कहा, ‘मेरे घर रतन टाटा और मुकेश अंबानी भी आए हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं किसी के पाप छुपाऊंगा। जब मुंबई और ठाणे खतरे में होंगे, तो मैं दोस्ती की परवाह नहीं करूंगा।’’
राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि भाजपा मुंबई और उसके पड़ोसी शहरों को गुजरात से जोड़ना चाहती है। उन्होंने गुजराती समुदाय से भी इस साजिश का विरोध करने की अपील की।राज ने कहा, हम दूसरी भाषाओं के विरोधी नहीं हैं, लेकिन अगर हमारे घर में हमें डराया गया, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। दोनों भाइयों ने एकनाथ शिंदे और भाजपा पर चुनावों में पैसे के बल पर विरोधियों को खरीदने का आरोप लगाया।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi























