Responsive Scrollable Menu

Haryana: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जूनियर हॉकी कोच गिरफ्तार

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में एक जूनियर हॉकी कोच को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि पीड़िता गर्भवती हो गई थी और इस सप्ताह उसका गर्भपात हो गया।

यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब फरीदाबाद की एक 17 वर्षीय निशानेबाज ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान भारतीय कोचिंग स्टाफ के एक प्रमुख सदस्य पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार, रेवाड़ी जिले के एक गांव की रहने वाली 12वीं की छात्रा ने शुक्रवार को खोल थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। खिलाड़ी ने आरोप लगाया कि करीब चार महीने पहले एक जूनियर कोच ने स्टेडियम में उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसे वह तीन साल से जानती थी।

पीड़िता ने बताया कि इस घटना के कारण वह गर्भवती हो गई और पांच जनवरी को उसका गर्भपात हो गया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

रेवाड़ी पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, हमने आरोपी जूनियर कोच को गिरफ्तार कर लिया है। उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

Continue reading on the app

Haryana में अत्यधिक नशा से लोगों की मौत हो रही : सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि हरियाणा में नशीले पदार्थों की लत तेजी से फैल रही है और मादक पदार्थों के अत्यधिक सेवन से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। सुरजेवाला ने कहा कि अकेले फतेहाबाद जिले में पिछले छह महीनों में नशीली दवाओं के ‘ओवरडोज’ से 20 से अधिक युवाओं की मौत हुई है।

कांग्रेस सांसद ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हजारों युवा नशा मुक्ति केंदों में इलाज के लिए पहुंचे, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में इलाज के साधन न होने के कारण भर्ती ही नहीं किया गया।’’

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि नशीले पदार्थों का इंजेक्शन नसों को अवरुद्ध कर सकता है, अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है और एचआईवी और पीलिया जैसी गंभीर बीमारियों को फैला सकता है। उन्होंने कहा कि 15 से 25 साल की आयु वर्ग के बच्चे नशे की लत का सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं और सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले पिछड़े इलाकों के बच्चे सबसे ज्यादा चपेट में हैं।

सुरजेवाला ने कहाा, ‘‘युवा रोजाना 2,500 से 3,000 रुपए तक नशाखोरी में खर्च कर रहे हैं और वे नशे की लत पूरी करने को चोरी और अपराध के दलदल में भी धंसते जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नशे की महामारी और अपराध के घोर अंधकार में हरियाणा की पूरी नस्ल ही बर्बाद होती जा रही है, मगर भाजपा की सरकार झूठ और लूट के हथियार से सिर्फ सत्ता की फसल काटने में ही व्यस्त है।

Continue reading on the app

  Sports

WPL फैंस को लगा बड़ा झटका! Navi Mumbai चुनाव के कारण बिना दर्शकों के खेले जाएंगे 3 बड़े मैच?

नवी मुंबई नगर निगम चुनाव के चलते 15 जनवरी को डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में होने वाली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दर्शकों के बिना खेले जाने की संभावना है। ESPNcricinfo के अनुसार, पुलिस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सूचित किया है कि डब्ल्यूपीएल और चुनाव के बीच होने वाले टकराव के दिन क्रिकेट के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करना संभव नहीं होगा।
मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का मुकाबला 15 जनवरी को यूपी वॉरियर्स से होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: IND vs NZ: Team India को लगा करारा झटका, Washington Sundar पूरी वनडे सीरीज से हुए OUT



यह अभी भी अनिश्चित है कि 14 और 16 जनवरी को होने वाले मैच भी दर्शकों के बिना खेले जाएंगे या नहीं। डब्ल्यूपीएल के आधिकारिक ऑनलाइन टिकट प्लेटफॉर्म पर 14, 15 और 16 जनवरी के मैचों के टिकट उपलब्ध नहीं हैं, जिससे संभवतः निम्नलिखित मैच प्रभावित होंगे: 14 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स, 15 जनवरी को मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स और 16 जनवरी को गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु।
 

इसे भी पढ़ें: Virat Kohli की पारी पर Shreyas Iyer का बड़ा बयान, 'जो कहते हैं, वही करते हैं'


ये मैच नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले जाएंगे। 17 जनवरी को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले दो मैचों (एमआई बनाम यूपीडब्ल्यू और डीसी बनाम आरसीबी) के टिकट बिक रहे हैं। इसके बाद लीग शेष सीजन के लिए वडोदरा में स्थानांतरित हो जाएगी। शुक्रवार को डब्ल्यूपीएल के पहले मैच में लगभग सभी स्टेडियम खचाखच भरे हुए थे, और सप्ताहांत में खेले गए दोनों मैचों में भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई। फिलहाल, गुजरात जायंट्स 2 जीत के साथ डब्ल्यूपीएल तालिका में शीर्ष पर है, जबकि मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर है।
Mon, 12 Jan 2026 18:30:01 +0530

  Videos
See all

पाक ने की भारत में घुसपैठ की तैयारी | Shorts | Pak building post on LoC | India-Pak War | Pak Army #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T13:09:33+00:00

Black And White With Anjana Om Kashyap LIVE: US-Iran Tension | India-Germany Talks | Pakistan #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T13:10:20+00:00

Mahabharat LIVE: विपक्ष का ऐलान...हिंदुओं को मिटाएंगे? | Mani Shankar Aiyar Vs Amit Shah | PM Modi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T13:07:56+00:00

तेज़ रफ्तार कार ने किया दिल दहला देने वाला हादसा | #CCTVFootage #ShockingAccident #ViralVideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T13:10:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers