प्रतिशोध लेने को तैयार...हिन्दुओं पर हमलों के बीच अजित डोभाल का खुला ऐलान, हिला बांग्लादेश!
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोवाल ने शुक्रवार को कहा कि भारत की स्वतंत्रता की भारी कीमत चुकानी पड़ी है, जिसमें पीढ़ियों से भारतीयों को अपमान, विनाश और हानि सहनी पड़ी है। उन्होंने युवाओं से इतिहास से प्रेरणा लेकर राष्ट्र का पुनर्निर्माण करने और अपने मूल्यों, अधिकारों और विश्वासों पर आधारित एक मजबूत और महान भारत के निर्माण की दिशा में काम करने का आग्रह किया। विकसित भारत युवा नेता संवाद के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए डोभाल ने कहा कि यह स्वतंत्र भारत हमेशा इतना स्वतंत्र नहीं था जितना अब दिखता है। हमारे पूर्वजों ने इसके लिए महान बलिदान दिए। उन्होंने घोर अपमान सहा और घोर असहायता के दौर का सामना किया।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh में जिहाद के दो अलग-अलग रूप, दोनों का मकसद भारत विरोध, तस्लीमा नसरीन ने युनुस को धोया
कई लोगों को फांसी दी गई... हमारे गांवों को जला दिया गया। हमारी सभ्यता नष्ट हो गई। हमारे मंदिरों को लूटा गया और हम मूक दर्शक बनकर असहाय रूप से देखते रहे। यह इतिहास हमें एक चुनौती देता है कि आज भारत के प्रत्येक युवा के भीतर स्वतंत्रता की लौ होनी चाहिए। 'प्रतिशोध' शब्द आदर्श नहीं है, लेकिन प्रतिशोध अपने आप में एक शक्तिशाली शक्ति है। हमें अपने इतिहास का बदला लेना होगा। हमें इस देश को उस मुकाम पर वापस लाना होगा जहाँ हम अपने अधिकारों, अपने विचारों और अपनी मान्यताओं पर आधारित एक महान भारत का निर्माण कर सकें।
इसे भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश तनाव का असर क्रिकेट पर, खिलाड़ियों की स्पॉन्सरशिप पर संकट
डोभाल ने कहा कि भारत की प्राचीन सभ्यता उन्नत और शांतिपूर्ण थी, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अतीत में सुरक्षा खतरों की अनदेखी ने कड़े सबक सिखाए हैं। उन्होंने भावी पीढ़ियों से इन सबकों को याद रखने का आग्रह किया और विस्मृति को देश के लिए सबसे बड़ी त्रासदी बताया। हमारी सभ्यता अत्यंत विकसित थी। हमने किसी के मंदिर नहीं तोड़े। हमने कहीं लूटपाट नहीं की। जब बाकी दुनिया बेहद पिछड़ी हुई थी, तब हमने किसी देश या किसी विदेशी पर हमला नहीं किया। लेकिन हम अपनी सुरक्षा और खुद पर मंडरा रहे खतरों को समझने में नाकाम रहे। इतिहास ने हमें तब सबक सिखाया जब हम उनके प्रति उदासीन रहे। क्या हमने वह सबक सीखा? क्या हम उस सबक को याद रखेंगे? यदि आने वाली पीढ़ियाँ उस सबक को भूल जाती हैं, तो यह इस देश के लिए सबसे बड़ी त्रासदी होगी।
इसे भी पढ़ें: घुटनों पर आए युनूस, भारत से गिड़गिड़ाकर मांगा डीजल, फिर जो हुआ!
युवाओं को संबोधित करते हुए अजित डोभाल ने इतिहास पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा कि यह भारत वैसा आजाद नहीं था जैसा आप आज देखते हैं। हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिया, अपमान सहा और कई लोगों को फांसी दी गई। भगत सिंह को फांसी दी गई, सुभाष चंद्र बोस ने पूरी जिंदगी संघर्ष किया और महात्मा गांधी ने सत्याग्रह का रास्ता दिखाया। विक्षित भारत युवा नेता संवाद द्वितीय आज (शनिवार) से शुरू हुआ और 12 जनवरी तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में चलेगा। विक्षित भारत युवा नेता संवाद का पहला संस्करण जनवरी 2025 में भारत मंडपम में आयोजित किया गया था।
Team India के 'Ro-Ko' रीलोडेड, New Zealand ODI Series से पहले नेट्स पर जमकर बहाया पसीना
इसे भी पढ़ें: ISPL खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच: Sachin Tendulkar
इसे भी पढ़ें: Virat Kohli के एक Instagram Post से इंटरनेट पर आया तूफान, 2 साल बाद दिखी Training की झलक
???????????????? ???????????????????????????????? ????
— BCCI (@BCCI) January 10, 2026
Virat Kohli ???? Rohit Sharma ready for the #INDvNZ ODIs ????#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli | @ImRo45 pic.twitter.com/8xWIo7CtBm
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















