Responsive Scrollable Menu

Team India के 'Ro-Ko' रीलोडेड, New Zealand ODI Series से पहले नेट्स पर जमकर बहाया पसीना

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले जमकर अभ्यास शुरू कर दिया है। यह सीरीज 11 जनवरी से वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में शुरू होने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा X पर अपलोड किए गए एक वीडियो में, विराट कोहली और रोहित शर्मा न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते नजर आ रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: ISPL खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच: Sachin Tendulkar


वीडियो में, विराट और रोहित दोनों को नेट में बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है। विराट अपने स्टाइलिश ऑफ-ड्राइव और अन्य कई शॉट्स पर काम कर रहे हैं, जबकि रोहित लेग-ग्लांस और अन्य शॉट्स का अभ्यास कर रहे हैं। वीडियो में ये दोनों स्टार भारतीय बल्लेबाज कैचिंग का अभ्यास, फील्डिंग ड्रिल और दौड़ लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "रोको रीलोडेड। विराट कोहली, रोहित शर्मा भारत-न्यूजीलैंड वनडे के लिए तैयार हैं।"

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी होगी, और अब दोनों ही सिर्फ वनडे खिलाड़ी हैं। विराट ने दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में 151.00 के औसत से 302 रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार जीता था, जिसमें दो लगातार शतक और एक अर्धशतक शामिल था। इसके बाद, विराट ने दिसंबर के अंत में दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी (वीएचटी) के दो मैच खेले, जो 15 साल बाद टूर्नामेंट में उनकी वापसी थी। उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन और गुजरात के खिलाफ 77 रन बनाए, हमेशा की तरह शानदार फॉर्म में दिखे और अपनी बल्लेबाजी से अपने सुनहरे दिनों की याद दिला दी।
 

इसे भी पढ़ें: Virat Kohli के एक Instagram Post से इंटरनेट पर आया तूफान, 2 साल बाद दिखी Training की झलक


दूसरी ओर, नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रोहित ने प्रोटियाज सीरीज में 146 रन बनाकर शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ बरकरार रखी। विराट कोहली की टीम में वापसी करते हुए रोहित ने सिक्किम के खिलाफ 155 रन बनाए, लेकिन उत्तराखंड के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए। विराट और रोहित दोनों ही न्यूजीलैंड सीरीज में भी अपने शानदार 50 ओवर के फॉर्मेट को जारी रखना चाहेंगे ताकि अगले साल होने वाले 2027 वनडे विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत बनाए रख सकें।

Continue reading on the app

Akhanda 2 OTT Release Reactions | क्या X यूज़र्स को नंदामुरी बालकृष्ण की तेलुगु फ़िल्म पसंद आई?

टॉलीवुड सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण (NBK) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अखंडा 2: तांडवम' अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, फिल्म ने 9 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अपनी स्ट्रीमिंग शुरू कर दी है। थिएटर्स में औसत प्रदर्शन के बाद, अब ओटीटी दर्शकों की निगाहें इस 'मास एंटरटेनर' पर टिकी हैं।
 

इसे भी पढ़ें: iHeartRadio Awards 2026 | ग्लोबल पॉप पर Taylor Swift का कब्जा बरकरार, The Fate of Ophelia के लिए मिले कई बड़े नॉमिनेशन

 
 

क्या है फिल्म की कहानी?

'अखंडा 2' में बालकृष्ण एक बार फिर अघोरी अखंडा रुद्र सिकंदर अघोरा के शक्तिशाली अवतार में लौटे हैं। इस बार कहानी महाकुंभ मेले के दौरान होने वाले एक जैविक युद्ध (Biowarfare) की साजिश और सनातन धर्म की रक्षा के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में 'बजरंगी भाईजान' फेम हर्षाली मल्होत्रा ने एक जीनियस वैज्ञानिक (जननी) का किरदार निभाया है, जो फिल्म का मुख्य केंद्र है।

फ़िल्म ने काफ़ी चर्चा बटोरी और बॉक्स ऑफ़िस पर इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब जब फ़िल्म OTT दिग्गज पर रिलीज़ हुई है, तो सोशल मीडिया पर रिएक्शन तो आना ही था। आइए देखते हैं कि X यूज़र्स का फ़िल्म के बारे में क्या कहना है।

इसे भी पढ़ें: Jana Nayagan Judgment Explained | सेंसर बोर्ड को फटकार, विजय को राहत; जानिए 'जन नायक' पर कोर्ट के अंतिम फैसले की 5 बड़ी बातें

 

X यूज़र्स ने अखंडा 2 फ़िल्म पर रिएक्शन दिया

ऐसा लगता है कि अखंडा 2 OTT दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम रही है। एक यूज़र ने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'जब मैं जन नायकन की रिलीज़ में देरी से परेशान था, तो मैंने नेटफ़्लिक्स पर अखंडा 2 देखी। कुछ कमियों के साथ एक ठीक-ठाक फ़िल्म, मुझे कहना होगा।' एक और X पोस्ट में लिखा था, 'यह कैसी फ़िल्म है। बिल्कुल दिमाग लगाने की ज़रूरत नहीं!'

जिन लोगों को नहीं पता, 7 जनवरी को मेकर्स ने अखंडा 2 की OTT स्ट्रीमिंग डेट अनाउंस की थी। यह फ़िल्म 9 जनवरी से नेटफ़्लिक्स पर तेलुगु के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में स्ट्रीम हो रही है।

अखंडा 2 का बजट और कलेक्शन

अखंडा 2 ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफ़िस पर 123.5 करोड़ रुपये कमाए। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, नंदामुरी बालकृष्ण स्टारर यह फ़िल्म 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। अब यह देखना बाकी है कि OTT पर व्यूअरशिप के मामले में फ़िल्म कैसा प्रदर्शन करती है।

यह ध्यान देने वाली बात है कि इस फ़िल्म का पहला भाग, अखंडा, Jio Hotstar पर उपलब्ध है, लेकिन दूसरा भाग नेटफ़्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है।

फ़िल्म के बारे में और डिटेल्स

मेकर्स के अनुसार, अखंडा 2 एक दिल को छू लेने वाली यात्रा है, जो प्रगति की तलाश में बचपन की मासूमियत, प्राकृतिक दुनिया और आध्यात्मिक विश्वास के बीच एक कड़ी जोड़ती है।

बोयापति श्रीनु द्वारा निर्देशित इस एक्शन-एडवेंचर फ़िल्म में नंदामुरी बालकृष्ण के साथ हर्षाली मल्होत्रा, संयुक्ता, सस्वता चटर्जी, प्रज्ञा जायसवाल और तरुण खन्ना अहम भूमिकाओं में हैं।

Continue reading on the app

  Sports

अभिषेक को बनाया तूफान, अब T20 वर्ल्ड कप से पहले युवराज के साथ ट्रेनिंग कर रहा टीम इंडिया का ये स्टार

Sanju Samson Training with Yuvraj Singh Video: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन हाल ही में युवराज सिंह से बल्लेबाजी के गुर सीखते नजर आए. उनका के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें युवराज उन्हें नेट्स में बैटिंग के टिप्स देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस मान रहे हैं कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिए सैमसन युवराज सिंह के पास ट्रेनिंग के लिए पहुंचे हैं. Sat, 10 Jan 2026 23:57:16 +0530

  Videos
See all

Dalid Girl Kidnapping: पुलिस देखती रह गई और बाइक पर निकल गए चंद्रशेखर! Chandrashekhar Azad News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T21:30:06+00:00

स्टंट करने वालों की अब खैर नहीं,सहारनपुर में बाइक सीज #saharanpur #uttarpradesh #bikestunt #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T21:45:01+00:00

राक्षसों वाला मुखौटा पहनकर प्रदर्शन #varanasi #uttarpradesh #viralnews #saubaatkiekbaat #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T21:30:01+00:00

सोमनाथ मंदिर में PM की 'ओंकार' साधना | PM Modi in Somnath | Somnath Drone Show | News18 India #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-10T21:30:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers