सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल CM को नोटिस भेजा:72 घंटे में जवाब मांगा; ममता ने कहा था- कोयला घोटाले का पैसा शाह तक सुवेंदु पहुंचाते हैं
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष (LoP) सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कानूनी नोटिस भेजा है। इसमें ममता से 72 घंटे के भीतर अपने दावों के सबूत मांगे हैं। अधिकारी ने कहा कि ऐसा न करने पर वे ममता के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। दरअसल, ममता ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सुवेंदु अधिकारी कोयला तस्करी मामले में शामिल हैं। कोयला घोटाले का पैसा सुवेंदु के जरिए शाह तक जाता है। बंगाल की मुख्यमंत्री ने कोलकाता में 8 जनवरी को I-PAC कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के विरोध में एक सभा को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियां की थीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडी पर दो FIR भी दर्ज कराई है। उन्होंने कोलकाता में मार्च भी निकाला। इसी दौरान बनर्जी ने दावा किया कि उनके पास गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ पेन ड्राइव हैं। पढ़ें सुवेंदु अधिकारी की पोस्ट... आज, CM ममता बनर्जी ने ED की जांच से ध्यान भटकाने की कोशिश में, मेरे खिलाफ बिल्कुल निराधार मानहानिकारक आरोप लगाए और मुझे केंद्रीय गृह मंत्री के साथ कोयला घोटाले से जोड़ा। ये लापरवाह बयान, व्यक्तिगत अपमान से भरे हुए, बिना किसी सबूत के सार्वजनिक रूप से दिए गए। ऐसे निराधार दावों ने न केवल मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल किया है, बल्कि सार्वजनिक चर्चा की गरिमा को भी कम किया है। आज मैंने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है जिसमें उनसे 72 घंटे के भीतर सभी सबूत प्रदान करने की मांग की है। अगर वे ऐसा करने में विफल रहती हैं, तो मैं मानहानि का केस करूंगा।" कलकत्ता हाईकोर्ट जज को बिना सुनवाई किए जाना पड़ा तृणमूल कांग्रेस ने ईडी की तलाशी के खिलाफ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। उससे पहले ईडी ने भी ममता बनर्जी के खिलाफ संवैधानिक पद का दुरुपयोग करते हुए जबरन अहम दस्तावेज ले जाने के आरोप में 28 पेज की याचिका दायर की थी। 9 जनवरी को दोपहर ढाई बजे से जस्टिस शुभ्रा घोष की बेंच में सुनवाई होनी थी। जज के पहुंचने से पहले ही कोर्ट रूम में भारी भीड़ जमा हो गई। जज ने कोर्ट रूम खाली करने के लिए पांच मिनट दिए और कहा कि जिन वकीलों का इस मामले से कोई संबंध नहीं है वे बाहर चले जाएं। इसके बाद वकील आपस में ही भिड़ गए और हंगामा होने लगा। धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई। परेशान होकर जज ने सुनवाई 14 जनवरी तक टाल दी और बाहर निकल गईं। ममता ने रैली में और क्या-क्या कहा... ED की कोर्ट में दलील- कोयला तस्करी नेटवर्क के जरिए आई-पैक को ₹20 करोड़ दिए गए, अब सबूतों की हाईजैकिंग दैनिक भास्कर के एम रियाज हाशमी की रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने हाईकोर्ट में दी याचिका में दावा किया है कि बंगाल के कोयला तस्करी नेटवर्क ने 2017-2020 के बीच 2,742 करोड़ का नकद कोष बनाया, जिसमें से करीब 20 करोड़ हवाला के जरिए आई-पैक के गोवा स्थित चुनावी अभियानों तक पहुंचाए। ईडी के अनुसार, आई-पैक के दफ्तर व प्रतीक जैन के आवास पर तलाशी के दौरान फॉरेंसिक जांच चल रही थी, तभी सीएम ममता के पहुंचने के बाद जांच बाधित हुई। डिजिटल सबूत छीने गए। पंच गवाहों पर दबाव डाला गया। ईडी ने सीबीआई जांच व स्वतंत्र फॉरेंसिक जांच की मांग की।
CJI बनने के बाद पहली बार पैतृक गांव जाएंगे सूर्यकांत:हिसार में स्कूल-कॉलेज में अपने क्लासरूम देखेंगे, अजय चौटाला समेत 12 क्लासमेट को न्योता
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) सूर्यकांत के हरियाणा दौरे का आज (10 जनवरी) दूसरा दिन है। वे हांसी जिले में स्थित अपने पैतृक गांव पेटवाड़ जाएंगे, जहां ग्रामीणों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। गांव के खेल स्टेडियम में उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया है। इसके अलावा, CJI गांव में अपने स्कूल जाएंगे। वहीं हिसार स्थित अपने पुराने कॉलेज गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में एलुमनी मीट में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे। यहां जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो डॉ. अजय चौटाला, पूर्व मंत्री संपत सिंह समेत उनके 12 क्लासमेट और 2 शिक्षक भी इस समारोह का हिस्सा बनेंगे। श्रीराम मंदिर में करेंगे दर्शन गांव के सरपंच प्रतिनिधि सतबीर सिंह ने बताया कि पूरे गांव में उत्साह का माहौल है। चीफ जस्टिस सबसे पहले बाबा श्रीराम मंदिर में दर्शन करेंगे और आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वे खुली जीप में गांव के मुख्य रास्तों से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे, जहां ग्रामीण फूल बरसाकर, ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत करेंगे। गांव के स्कूल में देखेंगे अपना क्लासरूम CJI के भाई मास्टर ऋषिकांत ने बताया कि CJI बनने के बाद उनके भाई सूर्यकांत पहली बार गांव आ रहे हैं। इसलिए पूरा गांव उनका स्वागत करेगा। गांव के स्कूल में दोपहर 12 बजे उनका सम्मान समारोह होगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी भी इसमें शामिल हो सकते हैं। इस दौरान वे गांव में अपने पुराने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों से भी मिलेंगे। वे अपने पैतृक घर भी जाएंगे और उस क्लासरूम को भी देखेंगे, जहां वे जमीन पर बैठकर पढ़ा करते थे। देसी भोजन करेंगे सूर्यकांत सम्मान समारोह के बाद परशुराम धर्मशाला में उनके लिए दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया है। उनके साथ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के कई जज भी मौजूद रहेंगे। दोपहर के भोजन में देसी और साधारण व्यंजन परोसे जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 51 सदस्यों की एक समिति बनाई गई है। पेटवाड़ गांव के कार्यक्रम स्थल पर हजारों लोगों के बैठने के लिए पंडाल, सोफे और कुर्सियां लगाई गई हैं। जिस कॉलेज में पढ़े, वहीं चीफ गेस्ट बनेंगे CJI CJI हिसार में अपने पुराने कॉलेज, गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में एलुमनी मीट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे। CJI इस कॉलेज के 1977-81 बैच के छात्र रहे हैं। कॉलेज में 3 हजार तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें कॉलेज की स्थापना से लेकर अब तक की यादगार तस्वीरें दिखाई जाएंगी। CJI लगभग एक घंटे तक कॉलेज परिसर में रहेंगे। समारोह में कॉलेज से 1950 से 2020 तक शिक्षा प्राप्त कर चुके लगभग 3000 पूर्व छात्रों की एक विशेष डायरेक्टरी जारी की जाएगी। इस डायरेक्टरी में पूर्व छात्रों की शिक्षा, प्रशासन और व्यवसाय से जुड़ी उपलब्धियों की जानकारी होगी। सबसे पहले 80 वर्ष से अधिक उम्र के पूर्व छात्रों और उसके बाद कॉलेज के पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में पुराने छात्र अपने अनुभव बताएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। दोपहर 1 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरी तरह से पूर्व छात्रों पर केंद्रित रहेगा। --------------------- ये खबर भी पढ़ें :- हिसार में CJI ने 1984 का किस्सा सुनाया:सूर्यकांत बोले- जज ने एडवोकेट से कहा इसे क्यों खराब कर रहे हो, फिर मैं चंडीगढ़ गया भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनने के बाद पहली बार जस्टिस सूर्यकांत आज (9 जनवरी) हरियाणा दौरे पर रहे। हिसार में उन्होंने कहा- "21 अप्रैल 1984 को मैं हिसार कोर्ट में आया। 29 जुलाई को एडवोकेट आत्मा राम बंसल के पास प्रैक्टिस शुरू की। डिस्ट्रिक्ट जज ने सीनियर बार मेंबर (एडवोकेट) से कहा कि आप इसे यहां क्यों खराब कर रहे हो, इसके बाद मैं चंडीगढ़ गया।" पढ़ें पूरी खबर...
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 






















