Responsive Scrollable Menu

11 जनवरी 2026 Panchang: आज है माघ माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 जनवरी 2026 का पंचांग: आज 11 जनवरी दिन रविवार, कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है, जो कल सुबह 02:55 बजे तक रहेगी। इसके बाद नवमी तिथि आरंभ होगी। इस दिन चंद्रमा मकर राशि में स्थित है। साथ ही आयुष्मान योग और चित्रा नक्षत्र का संयोग भी बना हुआ है, जो शुभ फल देने वाला माना जाता है

Continue reading on the app

नाबालिग शूटर से रेप केस में पुलिस को सबूत मिले:फरीदाबाद में होटल के CCTV, स्टाफ के बयान, मोबाइल लोकेशन शिकायत से मेल खा रहे

फरीदाबाद में 17 साल की नेशनल शूटर के यौन शोषण के मामले में पुलिस को आरोपी नेशनल कोच अंकुश भारद्वाज की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। प्रारंभिक जांच में आरोपी के खिलाफ पुलिस के हाथ कुछ पुख्ता सबूत लगे हैं। महिला थाना इंचार्ज माया ने बताया कि अभी तक की जांच में शूटर की शिकायत और मौके की स्थितियां व टाइम लाइन मेल खा रही हैं। पीड़िता और आरोपी कोच के बीच की कड़ियां एक दूसरे से मैच कर रही हैं। पुलिस ने फाइव स्टार होटल के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। इसमें शूटर के होटल मे जाने के फुटेज मिले हैं। आरोपी कोच और लड़की के मोबाइल की लोकेशन भी मैच हुई हैं। दोनों की लोकेशन होटल में एक जगह की हैं। होटल के स्टाफ से भी इस केस को लेकर पूछताछ की है। 6 जनवरी को NIT महिला थाने में FIR दर्ज होने के बाद से कोच अंकुश भारद्वाज फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं। अब सिलसिलेवार जानिए FIR और जांच में समय, स्थान और स्थितियां कैसे मेल खा रहीं 16 दिसंबर को शूटिंग प्रतियोगिता में पहुंची पीड़िता के बयान के मुताबिक 16 दिसंबर को दिल्ली की डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में नेशनल लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता थी। 17 वर्षीय शूटर का मैच सुबह साढ़े 10 बजे से पौने 12 बजे तक चला। कोच ने शूटर को रेंज में रुकने के लिए कहा। कोच ने यह कहकर रोका की मैच को लेकर डिस्कस करना है। दोपहर 2 बजे तक कोच का इंतजार करती रही। मैच एनालाइज के बहाने होटल बुलाया पीड़िता ने बताया कि इसी दौरान उसके पास कोच ने कॉल किया और उसको फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित एक फाइव स्टार होटल में बुलाया। यहां लॉबी में आकर मैच के बारे में एनालाइज करके लिखने को कहा। सीसीटीवी में शूटर का होटल में आना और लॉबी में जाना बयान से मैच कर रहा है। इसी दौरान कोच का फिर से कॉल करते उसको लिफ्ट एरिया में आने के लिए कहा। लिफ्ट एरिया में जाने के बाद कोच उसको अपने कमरे में ले गया। सीसीटीवी में लिफ्ट एरिया में जाने के सबूत मिले हैं। कॉल करके कमरे में बुलाया शिकायत में नाबालिग शूटर ने बताया था कि वह कमरे में कुर्सी पर बैठकर मैच डिस्कस कर रही थी। मैच डिस्कस के बाद उसने घर जाने के लिए बोला। कोच ने उसको रुकने के लिए कहा और बैक क्रैक करने की बात कही, लेकिन उसने कोच को मना कर दिया। कोच में उसे जबरदस्ती बेड पर लेटा दिया और हाथ से गलत हरकत की। विरोध करने पर कोच ने करियर बर्बाद करने की धमकी दी। गाड़ी तक छोड़कर आया था कोच पीड़िता ने यह भी बताया कि कोच ने उसको धमकी देकर कहा कि वह पहले की तरह नॉर्मल व्यवहार करे। जिसके बाद करीब शाम 4 बजे कोच उसको होटल के नीचे कार तक छोड़ने के लिए आया था। होटल से वह सीधा अपने पापा के ऑफिस गई। जहां से वह पापा के साथ अपने घर पहुंची, लेकिन डर के चलते उसने किसी को कुछ नहीं बताया। होटल की फुटेज गवाही दे रही हैं कि कोच गाड़ी तक आया। सब नॉर्मल दिखाने का प्रयास किया इसके बाद आरोपी कोच पहले की तरह उसके पास शूटिंग से जुड़े मैसेज करता रहा। कोच ने उसके माता-पिता से उसकी शिकायत करते हुए कहा-मेरा बातें कम मान रही है। जिसके बाद बार-बार मम्मी के पूछे जाने पर शूटर ने सारी कहानी बताई। साल 2017 से शूटिंग कर रही शूटर करीब 9 साल की उम्र यानी 2017 से शूटिंग की प्रैक्टिस कर रही है। जुलाई 2025 से ही कोच अंकुश के पास ट्रेनिंग शुरू की थी। कोच उसको शूटिंग प्रैक्टिस के लिए कभी पटियाला, मोहाली, कभी देहरादून बुलाता था। पहले वह रोजाना शाम कर घर लौट आती थी। घटना के दिन वह पर्सनल टैक्सी करके अकेले ही घर से दिल्ली की डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज के लिए निकल गई थी। गोल्ड मैडलिस्ट रह चुका है कोच आरोपी कोच अंकुश भारद्वाज को इंडिया की तरफ से नेशनल कोच बनाया हुआ था। इस घटना के बाद नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने आरोपी कोच अंकुश भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया। एसोसिएशन का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं होगी, अंकुश सस्पेंड रहेगा। अंकुश भारद्वाज कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स-2008 और हेनोवर में 2016 में इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुका है। इसके अलावा उसके पास कई बड़ी उपलब्धियां रही हैं। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें :- नाबालिग शूटर से रेप, आरोपी नेशनल कोच सस्पेंड:21 दिन सदमे में रही, बोली- परफॉर्मेंस पर बात करने के बहाने फरीदाबाद के होटल में बुलाया हरियाणा के फरीदाबाद की एक नाबालिग शूटर ने कोच पर रेप का आरोप लगाया है। शूटर का कहना है कि कोच ने उसकी परफॉर्मेंस पर बात करने के बहाने फरीदाबाद के फाइव स्टार होटल के रूम में बुलाकर उसके साथ रेप किया। इस घटना के बारे में किसी को बताने पर उसका करियर खत्म करने की भी धमकी दी। पढ़ें पूरी खबर...

Continue reading on the app

  Sports

UP WEATHER: ठंड का कहर जारी, 2 दिन घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी, पढ़े IMD अपडेट

उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवाओं के चलते कड़ाके की ठंड का असर जारी है। शनिवार (10 जनवरी 2026) को मेरठ में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कई जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा, जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की गति धीमी रही। रविवार-सोमवार (11-12 जनवरी 2026) को प्रदेश के … Sun, 11 Jan 2026 14:29:03 GMT

  Videos
See all

Monalisa New Film Shooting Starts: कुंभ मेले से वायरल मोनालिसा फिर क्यों चर्चा में? | Kumbh | Viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T09:13:16+00:00

Iran Protest: ईरान में हिंसक हुआ सरकार विरोधी प्रदर्शन | Ali Khamenei | Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T09:06:06+00:00

Ankita bhandari Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड में विरोध तेज #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T09:08:55+00:00

PM Modi LIVE: सोमनाथ स्वाभिमान पर्व से देश के लोग जुड़े- PM | Somnath Swabhiman | Somnath Temple #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T09:08:13+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers