बंगाल में हम ही जीतेंगे', पुलिस एक्शन के बीच बोलीं Mahua Moitra, अमित शाह पर लगाया बड़ा आरोप
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कोलकाता में इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पीएसी) के प्रमुख प्रतीक जैन के कार्यालय और आवास पर की गई छापेमारी को लेकर राजनीतिक विवाद शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक फैल गया, जब तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। जैसे ही प्रदर्शन हिंसक हुआ, पुलिस भी हरकत में आ गई और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को पुलिसकर्मियों द्वारा हिरासत में ले जाते हुए देखा गया। मोइत्रा ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए शर्मनाक के नारे लगाए और पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की जीत का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़ें: मोदी का एक फोन और...ट्रंप के साथी ने बताया क्यों अटकी Trade Deal?
तृणमूल सांसद ने अमित शाह पर चुनाव से पहले पार्टी की जानकारी हासिल करने के लिए ईडी का लूटपाट करने का आरोप लगाया। समाचार एजेंसी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में मोइत्रा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, बंगाल में हम जीतेंगे चाहे ये जो भी कर लें। मोइत्रा ही नहीं, टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को भी विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। टीएमसी सदस्यों का यह विरोध प्रदर्शन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ईडी के बीच केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा आईपीएसी प्रमुख के परिसर पर की गई छापेमारी को लेकर हुए नाटकीय टकराव के एक दिन बाद हुआ।
इसे भी पढ़ें: ED vs Mamata Banerjee live update: दिल्ली से लेकर कोलकाता तक TMC का दंगल, निशाने पर BJP
बनर्जी के अनुसार, प्रतीक जैन टीएमसी के आईटी सेल के प्रमुख हैं, और उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी की छापेमारी बंगाल में चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस के महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और डेटा हासिल करने का प्रयास थी। जब छापेमारी चल रही थी, तब वह जैन के परिसर में पहुंचीं और उन्होंने कथित तौर पर कहा, "वे (ईडी) मेरी पार्टी के दस्तावेज़ और हार्ड डिस्क ज़ब्त कर रहे थे, जिनमें विधानसभा चुनावों के लिए हमारे उम्मीदवारों का विवरण है। मैंने उन्हें वापस ले लिया है।
दलित महिला की हत्या और बेटी के अपहरण के बाद कपसाड़ा गांव पुलिस छावनी में बदल, सपा विधायक धरने पर बैठे
मेरठ के एक गांव में एक दलित महिला की हत्या और उसकी बेटी के अपहर के बाद वहां तनाव पसरा हुआ है. पुलिस ने अगवा की गई लड़की की बरामदगी के लिए 10 टीमों का गठन किया है. लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है. इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
NDTV






















