Responsive Scrollable Menu

अंतरिक्ष यात्री की तबीयत बिगड़ी, NASA का बड़ा फैसला, हेल्थ इमरजेंसी के कारण समय से पहले खत्म होगा अंतरिक्ष मिशन

नासा ने क्रू-11 के चार एस्ट्रोनॉट्स को आने वाले दिनों में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापस लाने का फैसला किया है। ऐसा एक मेडिकल इमरजेंसी की वजह से हुआ है, जिसके कारण 8 जनवरी, 2026 को होने वाला स्पेस वॉक अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया था। यह समस्या बुधवार दोपहर को एक अज्ञात क्रू मेंबर के साथ सामने आई, जिसके बाद एजेंसी ने मिशन के लक्ष्यों से ज़्यादा एस्ट्रोनॉट की सेहत को प्राथमिकता दी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बदला मौसम! बेवक्त बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, अचानक हुई बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

 

अधिकारियों का कहना है कि स्थिति स्थिर है और जान को कोई तुरंत खतरा नहीं है, लेकिन जल्दी वापस लाने से धरती पर सही देखभाल सुनिश्चित होगी। नासा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका-जापान-रूस का चार सदस्यीय दल पूर्वनियोजित समय से पहले ही कुछ दिनों में धरती पर लौट आएगा। एक अंतरिक्ष यात्री की स्वास्थ्य समस्या के कारण नासा ने इस वर्ष का अपना पहला ‘स्पेसवॉक’ रद्द कर दिया।

इसे भी पढ़ें: बसों में आग की घटनाओं पर लगाम! अब केवल मान्यता प्राप्त कंपनियां ही बना सकेंगी स्लीपर बसें, केंद्र ने नियम सख्त किए

 

अंतरिक्ष एजेंसी ने गोपनीयता का हवाला देते हुए अंतरिक्ष यात्री या उसकी स्वास्थ्य समस्या का खुलासा नहीं किया। हालांकि उसने कहा कि अब चालक दल के सदस्य की हालत स्थिर है। नासा के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेम्स पोल्क ने कहा कि नासा के अधिकारियों ने बताया कि अंतरिक्ष स्टेशन पर कोई आपातकालीन स्थिति नहीं थी, लेकिन वे ‘‘चालक दल के सदस्य की सुरक्षा के लिए एहतियात बरत रहे हैं।’’

पोल्क ने कहा कि यह अंतरिक्ष स्टेशन से नासा का पहला चिकित्सीय निकासी अभियान है। चार सदस्यीय दल अगस्त में ‘स्पेसएक्स’ के माध्यम से कक्षा की परिक्रमा कर रही प्रयोगशाला में पहुंचा था जिन्हें कम से कम छह महीने अंतरिक्ष स्टेशन पर रहना था। इस दल में नासा की जेना कार्डमैन और माइक फिंके के साथ जापान के किमिया युई और रूस के ओलेग प्लाटोनो भी हैं।

व्यापक प्रभाव

यह डेवलपमेंट 400 किमी की ऊंचाई पर अंतरिक्ष में रहने की मानवीय चुनौतियों को दिखाता है, जहाँ हर फैसला साइंस और सुरक्षा के बीच संतुलन बनाता है।

नासा ने वापसी की टाइमलाइन और रीशेड्यूलिंग पर 24 घंटे के अंदर अपडेट देने का वादा किया है, ताकि क्रू की सुरक्षा करते हुए पारदर्शिता बनी रहे।

जैसे-जैसे राष्ट्रपति ट्रम्प का प्रशासन अंतरिक्ष प्रयासों को बढ़ाने का समर्थन कर रहा है, एजेंसी लचीलापन दिखा रही है, यह सुनिश्चित करते हुए कि ISS बिना किसी रुकावट के महत्वपूर्ण रिसर्च जारी रखे। ग्राउंड टीमें अब तेजी से और सुरक्षित घर वापसी की योजना बना रही हैं, जो सबसे ऊपर अंतरिक्ष यात्रियों की भलाई के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है। 

Continue reading on the app

Greenland Dispute | Donald Trump की धमकी पर Denmark का पलटवार, 'हमारी सरजमीं पर कदम रखा तो कमांडर के आदेश का इंतजार नहीं करेंगे सैनिक'

डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करने की धमकी के कुछ दिनों बाद, डेनमार्क के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर कोई डेनिश इलाके पर हमला करता है, तो उसके सैनिक तुरंत लड़ाई शुरू कर देंगे और अपने कमांडरों के आदेश का इंतज़ार किए बिना गोली चला देंगे। डेनमार्क का यह बयान 1952 के निर्देश के बाद आया है, जो शीत युद्ध के समय का है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि अगर कोई विदेशी सेना डेनिश इलाके को धमकी देती है, तो सैनिकों को आदेश का इंतज़ार किए बिना पहले गोली चलानी होगी, स्थानीय अखबार बर्लिंगस्के ने रिपोर्ट किया।
 

इसे भी पढ़ें: बसों में आग की घटनाओं पर लगाम! अब केवल मान्यता प्राप्त कंपनियां ही बना सकेंगी स्लीपर बसें, केंद्र ने नियम सख्त किए

 
1952 का निर्देश तब बनाया गया था जब अप्रैल 1940 में नाज़ी जर्मनी ने डेनमार्क पर हमला किया था, जिससे यूरोपीय देश में कम्युनिकेशन सिस्टम आंशिक रूप से ठप हो गया था, और यह आज तक लागू है। जॉइंट आर्कटिक कमांड, ग्रीनलैंड में डेनमार्क का सैन्य प्राधिकरण, वह संस्था है जो आखिरकार यह तय करेगी कि द्वीप पर किसे हमला माना जा सकता है।

यह स्पष्टीकरण तब आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नज़रें ग्रीनलैंड पर टिकी हुई हैं, जिसकी देखरेख डेनमार्क करता है, और उन्होंने बार-बार ज़रूरत पड़ने पर ज़बरदस्ती इस स्वायत्त ज़मीन पर कब्ज़ा करने की धमकी दी है। 79 वर्षीय ट्रंप ने दावा किया है कि रूसी और चीनी जहाजों की मौजूदगी के कारण यह आर्कटिक इलाका अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत ज़रूरी है।
 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बदला मौसम! बेवक्त बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, अचानक हुई बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट


ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स को यह भी बताया कि उन्हें सिर्फ़ संधि पर हस्ताक्षर करने के बजाय पूरे ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करना चाहिए। उन्होंने अखबार से कहा, "मुझे लगता है कि मालिकाना हक आपको ऐसी चीज़ देता है जो आप लीज़ या संधि से नहीं कर सकते। मालिकाना हक आपको ऐसी चीज़ें और तत्व देता है जो आप सिर्फ़ दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करके हासिल नहीं कर सकते।"

अमेरिका 1951 की एक संधि का सदस्य है जो उसे इलाके और डेनमार्क की सहमति से ग्रीनलैंड में सैन्य चौकियां स्थापित करने के व्यापक अधिकार देती है।

हालांकि, डेनमार्क और ग्रीनलैंड ने बार-बार कहा है कि यह इलाका बिक्री के लिए नहीं है। डेनिश प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने इस हफ़्ते चेतावनी दी कि ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करने का कोई भी सैन्य प्रयास नाटो के अंत का संकेत देगा। उन्होंने डेनिश ब्रॉडकास्टर TV2 से कहा, "अगर संयुक्त राज्य अमेरिका किसी दूसरे नाटो देश पर सैन्य हमला करने का फैसला करता है, तो सब कुछ रुक जाएगा।"
 
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ग्रीनलैंड पर अमेरिका के रुख को सही ठहराते हुए गुरुवार को फॉक्स न्यूज़ से कहा कि डेनमार्क यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाने में नाकाम रहा है कि आर्कटिक क्षेत्र "दुनिया की सुरक्षा के लिए एक आधार के रूप में काम कर सके"। उन्होंने कहा, "यूरोप राष्ट्रपति और पूरे प्रशासन द्वारा दिए गए मूल तर्क का सामना करने में विफल रहा है," और कहा कि ग्रीनलैंड न केवल अमेरिका की, बल्कि दुनिया की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है, और मिसाइल रक्षा में इस क्षेत्र की भूमिका पर ज़ोर दिया।

इस बीच, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के वाशिंगटन में दूतों ने गुरुवार को व्हाइट हाउस के अधिकारियों से मुलाकात की, क्योंकि वे अमेरिकी सांसदों और ट्रम्प प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों को ग्रीनलैंड योजना से पीछे हटने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के अगले सप्ताह डेनिश अधिकारियों से मिलने की उम्मीद है।

Continue reading on the app

  Sports

साउथ अफ्रीका में T20 वर्ल्ड कप जीतने का दम, ग्रीम स्मिथ को भरोसा, भारत के लिए कही ये बात

T20 World Cup 2026: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भारत की घरेलू परिस्थितियों में उसकी ताकत और हुनर की तारीफ की और उम्मीद जताई कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम ट्रॉफी जीतेगी. स्मिथ ने माना कि भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है. Sat, 10 Jan 2026 00:22:41 +0530

  Videos
See all

'Mumbai शहर सबके सपने पूरे करता है' #shorts #mumbaimanthan #rumijaffery #mumbai #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T19:35:45+00:00

'Mithi River से बड़ा स्कैम आजतक नहीं देखा' #shorts #mithiriverscam #mumbaimanthan #shashiranjan #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T19:33:50+00:00

UP Politics: Sangeet Som का कुरैशी के साथ मीट कारोबार Shah Rukh Khan से दिक्कत', Atul Pradhan | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T20:00:57+00:00

Why are people protesting in Iran? | BBC Newscast #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T19:45:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers