Responsive Scrollable Menu

Greenland Dispute | Donald Trump की धमकी पर Denmark का पलटवार, 'हमारी सरजमीं पर कदम रखा तो कमांडर के आदेश का इंतजार नहीं करेंगे सैनिक'

डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करने की धमकी के कुछ दिनों बाद, डेनमार्क के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर कोई डेनिश इलाके पर हमला करता है, तो उसके सैनिक तुरंत लड़ाई शुरू कर देंगे और अपने कमांडरों के आदेश का इंतज़ार किए बिना गोली चला देंगे। डेनमार्क का यह बयान 1952 के निर्देश के बाद आया है, जो शीत युद्ध के समय का है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि अगर कोई विदेशी सेना डेनिश इलाके को धमकी देती है, तो सैनिकों को आदेश का इंतज़ार किए बिना पहले गोली चलानी होगी, स्थानीय अखबार बर्लिंगस्के ने रिपोर्ट किया।
 

इसे भी पढ़ें: बसों में आग की घटनाओं पर लगाम! अब केवल मान्यता प्राप्त कंपनियां ही बना सकेंगी स्लीपर बसें, केंद्र ने नियम सख्त किए

 
1952 का निर्देश तब बनाया गया था जब अप्रैल 1940 में नाज़ी जर्मनी ने डेनमार्क पर हमला किया था, जिससे यूरोपीय देश में कम्युनिकेशन सिस्टम आंशिक रूप से ठप हो गया था, और यह आज तक लागू है। जॉइंट आर्कटिक कमांड, ग्रीनलैंड में डेनमार्क का सैन्य प्राधिकरण, वह संस्था है जो आखिरकार यह तय करेगी कि द्वीप पर किसे हमला माना जा सकता है।

यह स्पष्टीकरण तब आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नज़रें ग्रीनलैंड पर टिकी हुई हैं, जिसकी देखरेख डेनमार्क करता है, और उन्होंने बार-बार ज़रूरत पड़ने पर ज़बरदस्ती इस स्वायत्त ज़मीन पर कब्ज़ा करने की धमकी दी है। 79 वर्षीय ट्रंप ने दावा किया है कि रूसी और चीनी जहाजों की मौजूदगी के कारण यह आर्कटिक इलाका अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत ज़रूरी है।
 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बदला मौसम! बेवक्त बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, अचानक हुई बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट


ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स को यह भी बताया कि उन्हें सिर्फ़ संधि पर हस्ताक्षर करने के बजाय पूरे ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करना चाहिए। उन्होंने अखबार से कहा, "मुझे लगता है कि मालिकाना हक आपको ऐसी चीज़ देता है जो आप लीज़ या संधि से नहीं कर सकते। मालिकाना हक आपको ऐसी चीज़ें और तत्व देता है जो आप सिर्फ़ दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करके हासिल नहीं कर सकते।"

अमेरिका 1951 की एक संधि का सदस्य है जो उसे इलाके और डेनमार्क की सहमति से ग्रीनलैंड में सैन्य चौकियां स्थापित करने के व्यापक अधिकार देती है।

हालांकि, डेनमार्क और ग्रीनलैंड ने बार-बार कहा है कि यह इलाका बिक्री के लिए नहीं है। डेनिश प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने इस हफ़्ते चेतावनी दी कि ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करने का कोई भी सैन्य प्रयास नाटो के अंत का संकेत देगा। उन्होंने डेनिश ब्रॉडकास्टर TV2 से कहा, "अगर संयुक्त राज्य अमेरिका किसी दूसरे नाटो देश पर सैन्य हमला करने का फैसला करता है, तो सब कुछ रुक जाएगा।"
 
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ग्रीनलैंड पर अमेरिका के रुख को सही ठहराते हुए गुरुवार को फॉक्स न्यूज़ से कहा कि डेनमार्क यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाने में नाकाम रहा है कि आर्कटिक क्षेत्र "दुनिया की सुरक्षा के लिए एक आधार के रूप में काम कर सके"। उन्होंने कहा, "यूरोप राष्ट्रपति और पूरे प्रशासन द्वारा दिए गए मूल तर्क का सामना करने में विफल रहा है," और कहा कि ग्रीनलैंड न केवल अमेरिका की, बल्कि दुनिया की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है, और मिसाइल रक्षा में इस क्षेत्र की भूमिका पर ज़ोर दिया।

इस बीच, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के वाशिंगटन में दूतों ने गुरुवार को व्हाइट हाउस के अधिकारियों से मुलाकात की, क्योंकि वे अमेरिकी सांसदों और ट्रम्प प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों को ग्रीनलैंड योजना से पीछे हटने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के अगले सप्ताह डेनिश अधिकारियों से मिलने की उम्मीद है।

Continue reading on the app

तारा सुतारिया-वीर पहारिया का क्या हो गया ब्रेकअप?:रिपोर्ट में रिलेशनशिप खत्म होने का दावा; दोनों एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में थे

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और एक्टर वीर पहारिया के अलग होने की खबर सामने आई है। वेबसाइट फिल्मफेयर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है। गौरतलब है कि हाल ही में दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था। दरअसल, तारा और वीर की डेटिंग की शुरुआत साल 2025 की शुरुआत में हुई थी। दोनों को कई बार निजी जगहों पर साथ देखा गया था। इसके बाद उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। मार्च 2025 में दोनों ने एक फैशन इवेंट में साथ शिरकत की थी। इसके अलावा गणेश चतुर्थी के मौके पर भी दोनों साथ नजर आए थे। तारा और वीर दोनों चर्चा में थे हाल ही में तारा और वीर दोनों चर्चा में थे। दरअसल, दिसंबर 2025 के अंत में मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के एक कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में तारा स्टेज पर सिंगर के साथ नजर आई थीं। तारा और एपी ने कॉन्सर्ट में साथ परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस के दौरान एपी ने तारा को गले लगाया और गाल पर किस किया था। इसी कॉन्सर्ट में दर्शकों में मौजूद वीर के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर असहज दिखाया गया था। हालांकि, इस वीडियो को लेकर तारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा था कि झूठी बातें और पेड पीआर से सच नहीं बदलता। वीर ने भी इन दावों को खारिज करते हुए साफ किया था कि वायरल वीडियो में उनका जो रिएक्शन दिखाया गया है, वह उस गाने (थोड़ी सी दारू) के समय का नहीं था। उन्होंने कहा कि उनका रिएक्शन किसी और गाने के दौरान का था, जिसे गलत तरीके से एडिट कर वायरल किया गया। अब सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हालांकि, ब्रेकअप की वजह क्या है, यह साफ नहीं हो पाया है। तारा और वीर, दोनों ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वर्क फ्रंट की बात करें तारा जल्द ही फिल्म टॉक्सिक में नजर आएंगी। फिल्म में यश, कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी भी हैं। फिल्म 19 मार्च को रिलीज होगी। वहीं, वीर की बात करें तो उन्होंने पिछले साल अक्षय कुमार के साथ फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने स्क्वाड्रन लीडर अजमादा बोप्पैया देवैया की भूमिका निभाई। फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी।

Continue reading on the app

  Sports

मैकुलम और स्टोक्स बेवकूफी कर रहे हैं, एशेज सीरीज हार से इंग्लैंड में हाहाकार, जेफ्री बॉयकॉट का विस्फोटक बयान

इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया में 1-4 की टेस्ट हार से हाहाकार मचा हुआ है. दिग्गज ज्योफ्री बॉयकॉट ने इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम पर आग बबूला हो गए हैं. बॉयकॉट का कहना है कि जब से दोनों ने टीम की कमान संभाली है, इंग्लैंड ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में जीत दर्ज नहीं की है. Fri, 9 Jan 2026 23:23:54 +0530

  Videos
See all

Mumbai के सिविक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बोलीं Shama Sikander #shorts #mumbaimanthan #shamasikander #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T19:31:42+00:00

Why are people protesting in Iran? | BBC Newscast #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T19:45:01+00:00

UP Politics: Sangeet Som का कुरैशी के साथ मीट कारोबार Shah Rukh Khan से दिक्कत', Atul Pradhan | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T20:00:57+00:00

'Mumbai शहर सबके सपने पूरे करता है' #shorts #mumbaimanthan #rumijaffery #mumbai #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T19:35:45+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers