विमेंस प्रीमियर लीग आज से, जानिए पूरा शेड्यूल:2 दिन डबल हेडर, 6 मैच पुरुष टीम इंडिया के वनडे से क्लैश होंगे
विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा सीजन आज से शुरू होगा। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ओपनिंग मैच DY पाटील स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 28 दिन तक 2 वेन्यू पर 22 मैच खेले जाएंगे। इनमें 2 प्लेऑफ, जबकि 20 लीग मैच रहेंगे। टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल... मुंबई और बेंगलुरु के बीच पहला मैच टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। परंपरा के अनुसार ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन टीम के होम ग्राउंड पर खेला जाता है। मुंबई ने पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से फाइनल हराकर खिताब जीता था। 6 मैच टीम इंडिया के मुकाबलों से क्लैश होंगे विमेंस प्रीमियर लीग के 6 मैच भारतीय मेंस टीम से क्लैश होंगे। इनमें से 2 मैच शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया से क्लैश होंगे। जबकि, 4 मैच अंडर-19 टीम इंडिया के मुकाबलों से क्लैश होंगे। गिल की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जो 11 जनवरी से शुरू होगी। 11 और 14 जनवरी को विमेंस प्रीमियर लीग के मैच टीम इंडिया के वनडे मैचों से क्लैश होने वाले हैं। भारत की युवा टीम 15 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्डकप में हिस्सा लेने वाली है। ऐसे में लीग के 4 मैच इससे भी क्लैश करेंगे। इस बार 2 डबल हेडर होंगे विमेंस प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में 2 डबल हेडर होंगे। डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच। पहला डबल हेडर 10 जनवरी होगा, जबकि दूसरा 17 जनवरी को होगा। 3 फरवरी को एलिमिनेटर मैच प्लेऑफ 3 फरवरी से शुरू होंगे। इस दिन वडोदरा में शाम 7:30 बजे से एलिमिनेटर खेला जाएगा। इसे जीतने वाली टीम फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। फाइनल 5 फरवरी को होगा। यह मैच भी वडोदरा में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आखिरी में पूरा शेड्यूल देखिए कब और कहां देखें WPL के मैच? WPL का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर होगा। मुकाबलों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर होगी। WPL 2026 में रात के सभी मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे। टॉस शाम 7 बजे होगा। वहीं डबल हेडर वाले दिन पहला मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट की पल-पल अपडेट्स के लिए आप दैनिक भास्कर ऐप को फॉलो कर सकते हैं।
WPL के पहले दिन खेलेंगी 7 भारतीय वर्ल्ड चैंपियन:कप्तान हरमनप्रीत और उप कप्तान स्मृति मंधाना की टीमों में मुकाबला; रिकॉर्ड में मुंबई आगे
आज से विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत हो रही है। पहला मैच 2 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 2024 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम 7:30 बजे से डीवाई पाटील स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में विमेंस वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम की 7 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगी। इनमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना एक-दूसरे के विरुद्ध अपनी-अपनी टीम की कप्तानी करेंगी। इन दोनों के अलावा विकेटकीपर ऋचा घोष, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर और क्रांति गौड़ के नाम शामिल हैं। हेड टु हेड मुंबई इंडियंस एक मैच से आगे WPL में MI और RCB के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए। इनमें से 4 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते, जबकि 3 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत मिली। टॉप प्लेयर्स सिवर-ब्रंट टॉप स्कोरर, मैथ्यूज के नाम सबसे ज्यादा विकेट मुंबई की नैटली सिवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 29 मैचों में 1027 रन हैं। वहीं, हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनके नाम 29 मैचों में 41 विकेट हैं। बेंगलुरु से सबसे ज्यादा रन मंधाना ने बनाए बेंगलुरु की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान स्मृति मंधाना ने बनाए हैं। उनके नाम 26 मैचों में 646 रन हैं। मंधाना 128.68 के स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं। वहीं, श्रेयांका पाटिल ने RCB की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। RCB को पेरी की कमी खलेगी मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन की गईं RCB की एलिस पेरी निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगी। पेरी टीम की टॉप रन स्कोरर और चौथी टॉप विकेट टेकर हैं। पेरी के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम ने सयाली साटघरे को चुना, लेकिन उनका प्लेइंग-11 में शामिल हो पाना भी मुश्किल लग रहा है। पिच रिपोर्ट टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी पसंद करेगी डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन बाद में रन बनाना आसान हो जाता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। मौसम रिपोर्ट बारिश की आशंका बिल्कुल नहीं नवी मुंबई के आसमान पर हल्के बादल छाए रहेंगे। हालांकि, बारिश का आशंका नहीं है। यहां शुक्रवार का अधिकतक तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। पॉसिबल प्लेइंग-11 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नायक, ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नदीन डी क्लर्क, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयांका पाटील, अरुंधति रेड्डी, लौरेन बेल। मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नैट सिवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी कमलिनी (विकेटकीपर), अमीलिया कर, शबनिम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ट, क्रांति गौड़, मिली इलिंगवर्थ, साइका इशाक। अब तक की चैंपियंस WPL के अब तक 3 सीजन हो चुके हैं। 2 बार मुंबई ने खिताब जीता। जबकि, एक बार बेंगलुरु भी चैंपियन बनी। दिल्ली कैपिटल्स तीनों सीजन फाइनल तक पहुंची, लेकिन रनर-अप ही रही। मैच कहां देख सकते हैं? WPL का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर होगा। मुकाबलों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर होगी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 




















