Russian Flag वाले मरीनेरा ऑयल टैंकर को अमेरिका ने किया जब्त, गुस्से से लाल हुए पुतिन, होगा बड़ा बवाल?
अटलांटिक महासागर के बीचों-बीच घने कोहरे और बर्फीली हवाओं के बीच एक ऐसी घटना घटी है जिसने वाशिंगटन से लेकर मॉस्को तक हड़कंप मचा दिया है। यह कोई हॉलीवुड फिल्म का सीन नहीं है बल्कि दुनिया की दो सबसे बड़ी महाशक्तियों के बीच समंदर में हुई एक असल लुकाछिपी का क्लाइमेक्स है। हफ्तों तक पीछा चला। अमेरिका ने एक बड़ा दांव खेला है और रूस के झंडे वाले एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया। अमेरिकी सेना और होमलैंड सिक्योरिटी ने नॉर्थ अटलांटिक यानी उत्तरी अटलांटिक महासागर में एक रूसी तेल टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है। इस जहाज का नाम मरीनेरा है। यह घटना स्कॉटलैंड के तट के पास हुई है। लेकिन इसकी शुरुआत वेनेजुएला से हुई।
इसे भी पढ़ें: आओ मुझे ले जाओ कहकर ट्रंप को ललकारने वाले पेट्रो को आया US प्रेसिडेंट का कॉल, कहा- पधारिए कभी व्हाइट हाउस
दरअसल, मरीनेरा नाम का यह जहाज जिसे पहले बेला वन के नाम से जाना जाता था। पिछले कई हफ्तों से अमेरिकी कोस्ट गार्ड के रडार पर था। अमेरिका का आरोप है कि यह जहाज वेनेजुएला पर लगे प्रतिबंधों यानी सेंशंस को तोड़कर वहां से तेल की तस्करी कर रहा था। आपको याद होगा कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर तेल के व्यापार को लेकर कड़ी नाकेबंदी यानी ब्लॉकेड लगा रखी है। हाल ही में अमेरिका ने वेनेजुएला में एक बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन भी चलाया और निकोलस माधुरों को पकड़ लिया गया था। इस पूरे घटनाक्रम के बाद से ही अमेरिका की नजर उन जहाजों पर थी जो वेनेजुएला के तेल को दुनिया के बाजार में बेचने की कोशिश कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला के बाद ट्रंप का ईरान प्लान एक्टिव, 24 घंटे में होने वाली है कार्रवाई? खामनेई तो बुरा फंस गए!
यह जहाज बेला वन जून 2024 से ही अमेरिका की ब्लैक लिस्ट में था। लेकिन इसने अमेरिकी रडार से बचने के लिए एक शातिर चाल चली। इसने अपना नाम बदला, अपना झंडा बदला और बेला वन से मरीनेरा बन गया। इतना ही नहीं इसने रूस का झंडा लगा लिया ताकि अमेरिका इस पर हाथ डालने से पहले 10 बार सोचे। यह जहाज वेनेजुएला के पास से निकला और अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने इसका पीछा करना शुरू किया। स्कॉटलैंड के पास नॉर्थ अटलांटिक के ठंडे पानी में अमेरिकी अधिकारियों ने इसे घेर लिया और जब्त कर लिया। अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेक्सेथ ने इस ऑपरेशन के बाद साफ शब्दों में कहा है कि वेनेजुएला के तेल पर लगी नाकेबंदी पूरी तरह लागू रहेगी। चाहे दुनिया का कोई भी कोना हो।
इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला के बाद ट्रंप का ईरान प्लान एक्टिव, 24 घंटे में होने वाली है कार्रवाई? खामनेई तो बुरा फंस गए!
अमेरिका के इस कदम के बाद रूस भड़क गया है। रूस ने कहा कि अटलांटिक महासागर में रूसी ध्वज वाले तेल टैंकर को अमेरिका द्वारा जब्त करना समुद्री कानून का उल्लंघन है, और एक वरिष्ठ सांसद ने इसे स्पष्ट रूप से समुद्री डकैती बताया। रूस के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि वेनेजुएला से तेल निर्यात को रोकने के प्रयासों के तहत अमेरिकी नौसेना बलों द्वारा आइसलैंड के पास जहाज, मेरिनेरा, पर चढ़ने के बाद उससे संपर्क टूट गया था। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि समुद्री कानून पर 1982 के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के अनुसार, खुले समुद्र में नौवहन की स्वतंत्रता लागू होती है, और किसी भी राज्य को अन्य राज्यों के अधिकार क्षेत्र में विधिवत पंजीकृत जहाजों के खिलाफ बल प्रयोग करने का अधिकार नहीं है। राज्य समाचार एजेंसी तास ने विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि रूस मांग कर रहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका रूसी चालक दल के सदस्यों के साथ मानवीय और सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करे और उनकी शीघ्र वापसी सुनिश्चित करे।
ट्रंप के इमिग्रेशन अधिकारी ने महिला को सरेआम मारी गोली, मचा बवाल, क्या अराजकता की ओर जा रहा अमेरिकी शासन?
ट्रंप प्रशासन द्वारा अमेरिका के एक प्रमुख शहर में चलाए जा रहे नवीनतम आव्रजन अभियान के दौरान, आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन अधिकारी ने मिनियापोलिस के एक मोटर चालक को गोली मारकर हत्या कर दी। संघीय अधिकारियों ने दावा किया कि यह गोलीबारी आत्मरक्षा का कार्य था, लेकिन शहर के मेयर ने इसे "लापरवाह" और अनावश्यक बताया। अलग-अलग जगहों से राहगीरों द्वारा बनाए गए और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में एक अधिकारी सड़क के बीचोंबीच रुकी एक एसयूवी के पास आता है, ड्राइवर से दरवाजा खोलने की मांग करता है और हैंडल पकड़ लेता है। एसयूवी आगे बढ़ने लगती है और वाहन के सामने खड़ा एक अन्य आईसीई अधिकारी अपनी बंदूक निकालता है और तुरंत एसयूवी पर करीब से कम से कम दो गोलियां चलाता है। जैसे ही वाहन उसकी ओर बढ़ता है, वह पीछे हट जाता है। वीडियो से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वाहन अधिकारी से टकराया या नहीं। इसके बाद एसयूवी पास ही फुटपाथ पर खड़ी दो कारों से टकराती हुई तेजी से आगे बढ़ती है और फिर रुक जाती है।
इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला के बाद ट्रंप का ईरान प्लान एक्टिव, 24 घंटे में होने वाली है कार्रवाई? खामनेई तो बुरा फंस गए!
यह गोलीबारी ट्रंप प्रशासन के तहत अमेरिका के प्रमुख शहरों में चलाए जा रहे आव्रजन प्रवर्तन अभियानों की श्रृंखला में एक नाटकीय वृद्धि का संकेत है। 2024 से कुछ राज्यों में आव्रजन संबंधी कार्रवाई से जुड़ी यह कम से कम पांचवीं हत्या है। अदालती रिकॉर्ड से पता चलता है कि रेनी निकोल मैकलिन गुड की पहले टिमी रे मैकलिन नाम के एक व्यक्ति से शादी हुई थी, जिनकी 2023 में 36 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी। उस व्यक्ति के पिता, टिमी रे मैकलिन सीनियर ने मिनेसोटा स्टार ट्रिब्यून को बताया कि उनके बेटे और मैकलिन गुड का एक बच्चा है जो अब 6 साल का है। मैकलिन सीनियर ने अखबार को बताया उसके जीवन में और कोई नहीं है।
इसे भी पढ़ें: आओ मुझे ले जाओ कहकर ट्रंप को ललकारने वाले पेट्रो को आया US प्रेसिडेंट का कॉल, कहा- पधारिए कभी व्हाइट हाउस
मृतक महिला की मां, डोना गैंगर ने अखबार को बताया कि परिवार को बुधवार सुबह देर से मृत्यु की सूचना मिली। गैंगर ने अखबार से कहा उसकी हत्या करना बहुत ही मूर्खतापूर्ण है। वह शायद बहुत डरी हुई थी। ICE अधिकारियों को चुनौती देने वाले प्रदर्शनकारियों के बारे में पूछे जाने पर, गैंगर ने कहा कि उनकी बेटी "इस तरह की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं थी।
Sometimes reading the news I think God has left America????♂️
— Roberto (@UniqueMongolia) January 7, 2026
An American Immigration & Customs Enforcement agent shot & killed a 37-year-old Renee Nicole Good.
The official reason for the killing is that the woman tried to run over one of the agents.
Residents took to the streets⬇️ pic.twitter.com/X8jTlWZVVw
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















.jpg)




