Lucknow Mausam Today: सर्द हवाओं से चरम पर रहेगी ठिठुरन, कोल्ड डे के चलते दिन में भी कांपेगा यूपी
Lucknow Weather Today 8th January 2026: उत्तर भारत के साथ ही इस समय पूरा उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश भी शीतलहर की चपेट में आ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी की राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड अगले एक हफ्ते तक सितम ढाएगी।
दिलजीत दोसांझ बोले- राखी सावंत मेरी फेवरेट, लीजैंड-बिंदास है:निमरत खैहरा बोलीं- मेरा मूड जब भी अपसेट होता है, मैं भी उन्हें देखती हूं
पंजाबी सिंगर एवं एक्टर दिलजीत दोसांझ को उनके जन्मदिन पर एक्ट्रेस और सिंगर निमरत खैहरा ने सोशल मीडिया पर लाइव जुड़कर बधाई दी। जिसमें दोनों सिंगरों के बीच करीब तीन मिनट बात हुई। बातचीत के दौरान दोनों ने अपने पसंदीदा कलाकारों का भी जिक्र किया और मजाक में एक्ट्रेस राखी सावंत को अपनी फेवरेट आर्टिस्ट बताया, जिस पर दोनों हंसे। दिलजीत ने कहा कि राखी सावंत बिंदास और लीजैंड हैं। दिलजीत का मंगलवार (6 जनवरी) को 42वां बर्थडे था। रब दा रेडियो फिल्म की शूटिंग में व्यस्त निमरत दरअसल, निमरत खैहरा एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं। शूटिंग के लिए सीन रेडी होने से पहले ही उन्होंने दिलजीत से सोशल मीडिया पर लाइव जुड़ीं।। निमरत ने बताया की वो रब दा रेडियो फिल्म की शूटिंग के सेट पर है। दोसांझ ने निमरत को पुराना गाना सुनाने के लिए कहा इस दौरान दिलजीत दोसांझ ने निमरत खैहरा से उनका कोई पुराना गाना सुनाने की फरमाइश की। इस पर निमरत खैहरा ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें फिलहाल गाना याद नहीं है और वह बाद में याद करके जरूर सुनाएंगी। दिलजीत ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जन्मदिन वाले दिन किसी को नाराज नहीं करना चाहिए। इस दौरान दिलजीत ने कहा मेरी और निमरत की फेवरिट आर्टिस्ट राखी सावंत है। हम राखी सावंत के बहुत बड़े फैन हैं। उनकी रील्स और पोस्टें हम एक-दूसरे को शेयर करते हैं। हमें वह बहुत अच्छे लगते हैं। वह बिंदास हैं। लीजैंड हैं। निमरत बोलीं- मूड अपसेट होने पर राखी की रील्स देखती हूं निमरत खैहरा ने कहा उनका जब मूड अपसेट होता है तो वो राखी सावंत की रील्स देख कर अपना मूड ठीक करती हैं। दिलजीत दोसांझ ने निमरत खैहरा को उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह शानदार काम करें। दोनों के बीच हुई यह बातचीत फैंस को काफी पसंद आ रही है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Asianetnews






















