Air Cargo के जरिये कर चोरी का खुलासा, Jaipur Airport से करोड़ों के जेवरात जब्त
राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की प्रवर्तन शाखा ने जयपुर हवाई अड्डे से भारी मात्रा में आभूषण जब्त किए हैं।अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य जीएसटी प्रवर्तन टीम ने छह जनवरी को यह कार्रवाई की।
इसमें कहा गया है कि सूचना मिली थी कि कोलकाता से जयपुर तक हवाई कार्गो के माध्यम से वैध दस्तावेजों के बिना अवैध रूप से बुलियन, प्राकृतिक हीरे, सोना और हीरे के आभूषणों का परिवहन और व्यापार किया जा रहा है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीम ने इसमें शामिल अंतरराज्यीय नेटवर्क का पता लगाने के लिए कई दिनों तक निगरानी रखी और एक कार्य योजना तैयार की। विज्ञप्ति के मुताबिक, जब घरेलू हवाई अड्डे से कोरियर के माध्यम से सोने और हीरे के आभूषणों से भरे पार्सल भेजे गए, तो प्रवर्तन टीम ने उन्हें रोककर अवैध खेप को जब्त कर लिया।
Jaipur International Airport पर लागू हुई हवाई अड्डा कतार प्रबंधन प्रणाली
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से संचालित हवाई अड्डा कतार प्रबंधन प्रणाली को बुधवार से लागू कर दिया गया। हवाई अड्डा प्रबंधन ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
हवाई अड्डा प्रबंधन के अनुसार, यह व्यवस्था हवाई अड्डे के दोनों टर्मिनल पर लागू की गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह अत्याधुनिक प्रणाली विश्लेषण के माध्यम से हवाई अड्डे के विभिन्न हिस्सों में यात्रियों की संख्या और उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखती है और इसकी खास बात यह है कि टर्मिनल के अलग-अलग जगहों जैसे प्रवेश द्वार, सुरक्षा जांच बिंदु, प्रवेश-पंजीकरण काउंटर आदि पर मौजूद यात्रियों की भीड़ की सही जानकारी उपलब्ध कराती है।
इसके मुताबिक, जब किसी क्षेत्र में यात्रियों की संख्या तय सीमा से अधिक हो जाती है, तो यह प्रणाली सहायता केंद्र और ग्राहक सहायता अधिकारी को तत्काल अलर्ट कर भेजती है। हवाई अड्डा प्रबंधन के अनुसार, हवाई अड्डा कतार प्रबंधन प्रणाली खासतौर पर अति व्यस्त समय के दौरान उपयोगी साबित होगी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi




















