विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू हो गया है। आज लीग में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे, यानी एक ही दिन में दो मैच होंगे। दिन के पहले मैच में गुजरात जायंट्स (GG) और यूपी वॉरियर्ज (UPW) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दोपहर 3:00 बजे डीवाई पाटील स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत के साथ अपने सीजन की शुरुआत करना चाहेंगी। साथ ही दोनों का लक्ष्य इस सीजन में अपना पहला खिताब जीतने की ओर मजबूत कदम रखना होगा। मेग लैनिंग UP की नई कप्तान
यूपी वॉरियर्स की टीम इस सीजन नई कप्तान मेग लैनिंग पर काफी भरोसा करेगी। लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीन सीजन तक फाइनल में पहुंची थी, जिससे उनके अनुभव से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। वहीं गुजरात जायंट्स की टीम ने दो खराब सीजन के बाद पिछले सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। एश्ले गार्डनर की कप्तानी में गुजरात के पास मजबूत विदेशी खिलाड़ियों का कोर है, जो टीम को मजबूती देता है। हेड टु हेड में बराबरी का मुकाबला
गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच अब तक विमेंस प्रीमियर लीग में कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन बराबरी का रहा है। गुजरात जायंट्स ने 3 मैच जीते हैं, जबकि यूपी वॉरियर्स को भी 3 मुकाबलों में जीत मिली है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच का मुकाबला हमेशा कड़ा और रोमांचक रहने की उम्मीद रहती है।
UPW में दीप्ति-सोफी की भूमिका बेहद अहम
WPL में यूपी वॉरियर्स की सफलता में दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन की भूमिका बेहद अहम रही है। बल्लेबाजी में दीप्ति शर्मा ने 25 मैचों में 507 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 88 रन रहा है। उनका स्ट्राइक रेट 117.63 का रहा है, जो टीम को मजबूत शुरुआत और जरूरी समय पर रन दिलाने में मदद करता है। वहीं गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन यूपी की सबसे भरोसेमंद गेंदबाज रही हैं। उन्होंने 25 मैचों में 36 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट 13 रन देकर रहा है। 6.68 की शानदार इकॉनमी के साथ एक्लेस्टोन विपक्षी बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाती रही हैं। गार्डनर गुजरात जायंट्स की सबसे बड़ी ताकत
विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स की सबसे बड़ी ताकत एश्ले गार्डनर रही हैं। बल्लेबाजी में गार्डनर ने 25 मैचों में 567 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 79 रन रहा है। 141.75 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने कई मौकों पर टीम को तेज रन दिए हैं। वहीं गेंदबाजी में भी गार्डनर ने अहम योगदान दिया है। उन्होंने 25 मैचों में 25 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 3 विकेट 31 रन देकर रहा है। 8.34 की इकॉनमी के साथ गार्डनर गुजरात के लिए एक अहम ऑलराउंडर साबित हुई हैं। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
गुजरात जायंट्स: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, जॉर्जिया वेरेहम, कनिका आहूजा, आयुषी सोनी, काशी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु। यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, फोएबे लिचफील्ड, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, डिआंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, क्रांति गौड़। अब तक की चैंपियंस
WPL के अब तक 3 सीजन हो चुके हैं। 2 बार मुंबई ने खिताब जीता। जबकि, एक बार बेंगलुरु भी चैंपियन बनी। दिल्ली कैपिटल्स तीनों सीजन फाइनल तक पहुंची, लेकिन रनर-अप ही रही। मैच कहां देख सकते हैं?
WPL का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर होगा। मुकाबलों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर होगी।
Sat, 10 Jan 2026 01:02:13