Army Chief General Dwivedi ने बदलते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य पर जोर दिया
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में हो रहे बदलावों और आधुनिक संघर्षों के बदलते स्वरूप पर जोर देते हुए युद्ध में प्रौद्योगिकी के महत्व को मंगलवार को रेखांकित किया। सेना प्रमुख संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के आधिकारिक दौरे पर हैं।
भारतीय सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यूएई के राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (एनडीसी) के अधिकारियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में, सेना प्रमुख ने बदलते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य और आधुनिक संघर्षों के बदलते स्वरूप पर प्रकाश डाला और आधुनिक युद्ध में प्रौद्योगिकी के महत्व को रेखांकित किया।’’
सेना प्रमुख ने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की नेतृत्व भूमिका को रेखांकित करते हुए सहयोगात्मक भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने भारत, यूएई और अन्य क्षेत्रीय भागीदारों के बीच मजबूत द्विपक्षीय व बहुपक्षीय रक्षा सहयोग को क्षेत्रीय और वैश्विक शांति-सुरक्षा को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक बताया।
सेना ने रविवार को कहा कि जनरल द्विवेदी की पांच-छह जनवरी को खाड़ी देश की यात्रा आपसी समझ को गहरा करने और साझा हितों के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
Sri Lanka के कोलंबो हवाई अड्डे पर तीन भारतीय 50 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार
श्रीलंका के कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन भारतीय नागरिकों को कथित तौर पर 14.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 50 किलोग्राम गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दो महिलाओं समेत तीनों संदिग्ध श्रीलंकाई एयरवेज के विमान से बैंकॉक से यहां भडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीआईए) पर पहुंचे थे। उसने बताया कि महिला संदिग्धों की उम्र 25 और 27 साल है तथा दोनों मुंबई की निवासी हैं।
पुलिस के मुताबिक तीनों ने ग्रीन चैनल के रास्ते भागने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के नारकोटिक्स ब्यूरो ने बताया कि वे 50 किलोग्राम गांजा ले जा रहे थे, जिसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपये से अधिक है। यह इस हवाई अड्डे पर अब तक पकड़ी गई सबसे बड़ी ड्रग खेप है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi




















