Sri Lanka के कोलंबो हवाई अड्डे पर तीन भारतीय 50 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार
श्रीलंका के कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन भारतीय नागरिकों को कथित तौर पर 14.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 50 किलोग्राम गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दो महिलाओं समेत तीनों संदिग्ध श्रीलंकाई एयरवेज के विमान से बैंकॉक से यहां भडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीआईए) पर पहुंचे थे। उसने बताया कि महिला संदिग्धों की उम्र 25 और 27 साल है तथा दोनों मुंबई की निवासी हैं।
पुलिस के मुताबिक तीनों ने ग्रीन चैनल के रास्ते भागने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के नारकोटिक्स ब्यूरो ने बताया कि वे 50 किलोग्राम गांजा ले जा रहे थे, जिसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपये से अधिक है। यह इस हवाई अड्डे पर अब तक पकड़ी गई सबसे बड़ी ड्रग खेप है।
Luxembourg भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण भागीदार: Foreign Minister Jaishankar
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत लक्जमबर्ग को एक बहुत महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में देखता है और दोनों देश फिनटेक, अंतरिक्ष और एआई सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ा सकते हैं।
फ्रांस और लक्जमबर्ग की छह दिवसीय यात्रा पर आए जयशंकर ने लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री ल्यूक फ्रीडेन के साथ वित्त, निवेश और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर बातचीत की। उन्होंने लक्जमबर्ग के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री जेवियर बेटेल के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी की।
बेटेल के साथ अपनी बैठक के शुरुआती संबोधन में जयशंकर ने कहा कि भारत लक्जमबर्ग को द्विपक्षीय रूप से और यूरोपीय संघ के भीतर दोनों ही तरह से एक बहुत महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में देखता है, और यह यूरोपीय संघ के साथ हमारे अपने संबंधों के विकास के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण समय है।
उन्होंने कहा, उस व्यापक रिश्ते को आकार देने में आपका जो प्रभाव है, आपका जो समर्थन है, वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच साझा बहुत मजबूत व्यापार खाते के अलावा, नई दिल्ली और लक्जमबर्ग कई दिलचस्प मुद्दों पर और अधिक सहयोग कर सकते हैं, जिनमें फिनटेक, अंतरिक्ष, डिजिटल दुनिया और एआई शामिल हैं।
प्रधानमंत्री फ्रीडेन से मुलाकात के दौरान जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं। दोनों ने वित्तीय सेवाओं, निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में बढ़ते सहयोग पर चर्चा की।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi

























